मथुरा- 25 वर्षीय युवक का खून से लथपथ खेत में मिला शव.गोली मारकर की गई युवक की हत्या.मृतक की शिनाख्त पंकज शर्मा निवासी हरनौल के रूप में हुई..पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका...पुलिस ने शब को भेजा पोस्टमार्टम ,घटना की जांच में जुटी पुलिस,सुरीर थाना क्षेत्र के गांव हरनौल का मामल। सुरीर थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे खेतों में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ...घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी ..घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई ..स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस शव की शिनाख्त की ..शब की शिनाख्त पंकज शर्मा निवासी हरनोल के रूप में हुई। म्रतक पंकज के शरीर में तीन गोलियां लगी हुई थी.. खून से लथपथ म्रतक पंकज खेत में पड़ा हुआ था ..ऐसा प्रतीत हो रहा था कि देर रात बदमाशों ने पंकज के शरीर में गोलियां दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया.... पुलिस घटना को रंजन हत्या मान रही है ..किसी पुरानी रंजिश जमीनी रंजिश से हत्या का जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है ..वही बताया गया है कि 3 माह पूर्व पंकज के पिता पप्पू की वृंदावन से लौटते वक्त संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी
.जिसे परिजन एक हादसा मान रहे थे .लेकिन अब ग्रामीणों में चर्चा है कि कहीं 3 माह पूर्व पप्पू की भी हत्या तो नहीं की गई। पुलिस ने मृतक पंकज के शब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .वहीं म्रतक के परिजनों ने थाना सुरीर में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है... पुलिस पूरे मामले का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment