मथुराः हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका.. म्रतक की शिनाख़्त विश्वजीत निवासी बालाजी पुरम के रुप मे हुई.. कल शाम से घर से गायब था युवक विश्वजीत....पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम ...घटना की जांच में जुटी पुलिस...थाना सदर बाजार क्षेत्र की घटना।
थाना सदर बाजार इलाके के यमुना के खादरो में 24 वर्षीय युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई ,स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ,घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शब की शिनाख्त विश्वजीत उम्र 24 वर्ष निवासी बालाजीपुरम के रूप में की ...बताया गया है कि युवक कल शाम से घर से लापता था ..2 दिन पूर्व म्रतक विश्वजीत के बड़े भाई की शादी हुई थी .शादी समारोह में आए रिश्तेदारों के स्वागत में घर परिवारीजन व्यस्त थे ..किसी को कोई ध्यान नहीं था ..कि विश्वजीत कहां गया है .सब यही सोच रहे थे के यही होगा आ जाएगा .जब सुबह सूचना मिली कि थाना सदर बाजार यमुना इलाके के दामोदरपुरा यमुना के खादरो मे विश्वजीत का शव मिला है.. तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई... विश्वजीत के पिता हरिलाल मथुरा तहसील में ही भूलेख अधिकारी है.. परिजनो का कहना है कि विश्वजीत की किसी से कोई रंजिश नहीं थी... पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को हत्या कर शब फैके जाने की बात कह रही है ...वहीं परिजनों ने भी अज्ञात के खिलाफ थाना सदर बाजार में हत्या की तहरीर दी है ...पुलिस जल्द ही हत्या का खुलासा करने की बात कह रही है...
Post a Comment