मथुरा पुलिस ने ट्रैक्टर लूटने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


       
मथुरा -पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, दो ट्रैक्टर एक ट्रॉली की बरामद..पीडितो से 3 लाख 60 हजार रु  लेकर शातिर लुटेरे ट्रैक्टरों को कर रहे थे वापस..स्वाट टीम और सर्विलेंस टीम की मदद से छाता पुलिस ने हाथिया के जंगल से की कार्यवाही...पकड़े गए शातिर लुटेरे शकील और असीम निवासी खोह  भरतपुर ..अलवर से से 9-9 हजार रु के इनामी है आरोपी..


तस्वीरों में देख रहे हैं यह दोनों शातिर लुटेरों ने 9 मई 2019 को मथुरा जनपद में दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था ,पहली लूट की घटना थाना फ़रह इलाके के पीगरी गाँब के पास हुई थी ..जहां धर्मवीर नाम के किसान से इन शातिर लुटेरो ने हथियारो के बल पर ट्रैक्टर ट्रॉली लूट लिए थे.  और चालक को बंधक बनाकर खेत में डाल गए थे..

दूसरी घटना को इन शातिर लुटेरों ने छाता कोतवाली इलाके के छाता बरसाना रोड पर अंजाम दिया था.. जहां भरतपुर के रहने वाले लालाराम से यह शातिर लुटेरे हथियारों के बल पर ट्रैक्टर ट्रॉली लूट ले गए थे.. और उसे बंधक बनाकर खेत में डाल गए थे...

 यह गैंग हथियारों के बल पर बाहन लूट  की घटनाओं को अंजाम देता है... यूपी और राजस्थान मे इन शातिर लुटेरों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.. पकड़े गए शातिर लुटेरे शकील और असीम निवासी खोह  भरतपुर पर अलवर पुलिस की तरफ से 9-9 हजार रु का इनाम भी घोषित है.. पकड़े गए शातिर आरोपियों पर यूपी और राजस्थान में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. यह लुटेरा गैंग काफी समय से सक्रिय था...जनपद में हुई दो ट्रैक्टर ट्रॉली की लूट की घटनाओं का खुलासा पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था  .वही लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए मथुरा  एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने स्वाट टीम ,सर्विलेंस टीम और स्थानीय पुलिस को लगाया था..
 सर्विलेंस टीम भी अपना कार्य लगातार कर रही थी..पीड़ितों से लुटेरों ने संपर्क साधा और दोनो दोनो ट्रैक्टरों को लौटाने के एवज में 3 लाख 60 हजार रु की मांग की.. पूरी घटना पुलिस के संज्ञान में डाली.. लुटेरों ने पीड़ितों को बरसना इलाके के हाथिया के जंगलों मे ट्रैक्टर वापस करने के लिए बुलाया था.. दोनों पीड़ित लगातार सर्विलेंस टीम स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस के संपर्क में थे..  लुटेरों के कहे अनुसार पीड़ित हाथिया के जंगलों में पहुंच गए ..साथ ही पुलिस की तीनों टीम भी पीडितो के आसपास थी.. और लुटेरों के आने का इंतजार कर रही थी..
जैसे ही  लुटेरे आकर पीड़ित युवकों से बात करने लगे तभी पुलिस टीम ने चारों तरफ से उनकी घेराबंदी कर ली और मौके से ही दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.. जबकि इनके 4  से 5 साथी मौके से भागने में कामयाब रहे.. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किए हैं.. पुलिस यह भी पता कर रही है कि इस गैंग  मैं कितने लोग शामिल हैं ..और पूर्व में यह लोग कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं ..पुलिस बाकी के आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

पत्रकार अमित गोस्वामी

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.