यूपीएससी परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला मथुरा के होली गेट पर फूंका


       
यूपीएससी परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला मथुरा के होली गेट पर फूंका
मथुरा: UPSC के पेपर लीक होने के चलते NSUI  के कार्यकर्ताओं ने  शहर के होली गेट पर किया प्रदर्शन..मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फूंका पुतला..सरकार विरोधी लगाए नारे... पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में...शहर कोतवाली इलाके के होली गेट का मामला.
       शहर के हृदय स्थल होली गेट पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया .एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना था कि यूपी सरकार में एक भी परीक्षा सही तरीके से नहीं हुई ..हर बार पेपर लीक हो जाते हैं ..छात्र मेहनत कर परीक्षा देता है .और उसका परिणाम यह होता है कि परीक्षा के वक्त ही पेपर लीक हो जाता है ..उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है ...इस और सरकार सख्ती से कदम नहीं उठा रही ...इस तरह सरकार की तानाशाही नहीं चलेगा.. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन की खबर जब शहर कोतवाली पुलिस को मिली तो.. पुलिस बल घटनास्थल पर  पहुंच गया. और पुतला दहन  और प्रदर्शन करने वाले 6 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ,एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर शहर कोतवाली ले गई... जहां उन्हें चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया....

पत्रकार अमित गोस्वामी।।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.