गोवर्धन के राधारानी कुंड में स्नान के दौरान गहरे पानी मे डूबने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस की मदत से युवक का शव बहार निकाला गया और पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार की देर रात्रि को राधारानी के जानबा घाट पर अपने साथियों के साथ युवक स्नान करने घाट की सीढ़ियों पर उतरते समय पैर फिसल गया। साथियों ने युवक की डूबने की आवाज लगाई तो दर्जनों लोग पहुंच गए। घटना की सूचना पर पहुँची राधाकुंड चौकी पुलिस ने गोताखोरों की मदत से डूबे युवक को ढूंढवाया तो करीब एक घटना की कड़ी मसक्कत के बाद युवक बहार निकाला गया लेकिन तबतक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक की शिनाख्त बापी बर्मन उर्फ बसुनंदन पुत्र धनीराम वर्मन निवासी नारायण पल्ली थाना मांटीगारा जिला दार्जलिंग पश्चिम बंगाल हाल निवासी राधानगर कॉलोनी राधाकुंड में करीब 6 महीने से रह रहा था। पुलिस शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment