हाथरसः हाथरस के कस्वा हसायन में उस समय हंगामा खडा हो गया जब ऐशान अजमद आशफी पुत्र उशमान खां की दिल्ली में मृत्यू हो गई। उनके समुदाय के लोग हसायन के मोहल्ला कोलियान खुर्द स्थित सैययद बाबा की समाधी के निकट दफनाना चाहते थे। तो दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। सामुदायिक संघर्ष को ध्यान में रखते हुए एसडीएम मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए और समाधी खेदाने को बंद कराया। और कहा कि जब दूसरे समुदाय द्वारा आपत्ती जताई जा रही है तो इन्हें आप कही और दफनाएं या फिर कर्बला में दफनाएं। पुलिस बल मौके पर तैनात है।
हसायन में बरसों पुरानी सैयद पर नई समाधि बनाने पर दो समुदाय आए आमने-सामने, पुलिस बल तैनात
हाथरसः हाथरस के कस्वा हसायन में उस समय हंगामा खडा हो गया जब ऐशान अजमद आशफी पुत्र उशमान खां की दिल्ली में मृत्यू हो गई। उनके समुदाय के लोग हसायन के मोहल्ला कोलियान खुर्द स्थित सैययद बाबा की समाधी के निकट दफनाना चाहते थे। तो दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। सामुदायिक संघर्ष को ध्यान में रखते हुए एसडीएम मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए और समाधी खेदाने को बंद कराया। और कहा कि जब दूसरे समुदाय द्वारा आपत्ती जताई जा रही है तो इन्हें आप कही और दफनाएं या फिर कर्बला में दफनाएं। पुलिस बल मौके पर तैनात है।
Post a Comment