सहपऊ में बंद कोठरी में मिला प्रेमी युगल का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव, शव में से आने लगी बदबू तब जाकर खोली कोठरी
सादाबाद: सहपऊ थाना क्षेत्र के गांव मढ़ाका में प्रेमी युगल गांव से थोड़ी दूर खेतो में बनी कोठरी में फांसी पर झूलते मिले। दोनों युवक व युवती पिछले 7 दिनों से लापता थे दोनों के शव को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों की मृत्यु 7 दिन पहले ही हो गई हो दोनों का शव बुरी तरह सड़ चुका था। खेत मालिक जब खेत बनी कोठरी पर पहुँचा तो कोठरी से बदबू आ रही थी। तब जाकर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे को खुलवाया जिसमें दोनों युवक व युवती फांसी के फंदे से झूलता मिले। co योगेश कुमार भी मौके पर पहुँचे।
Post a Comment