लोगों का अश्लील फोटो एडिट कर वायरल करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लोगों को करटे थे ब्लैक


            
मथुरा -सॉफ्टवेयर के द्वारा लोगों के अश्लील फोटो तैयार कर ब्लैकमेल कर धन वसूलने वाले तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार .वृंदावन कोतवाली इलाके के  जुगल घाट से हुई गिरफ्तारी...

 पुलिस गिरफ्त में दिख रहे  शातिर हरीश ,सोनू और सोहेल यह तीनों ही व्यक्ति वृंदावन के ही रहने वाले हैं ,यह बड़े ही शातिर अंदाज में लोगों  के सॉफ्टवेयर के द्वारा लड़कियों के साथ व्यापारियों के अश्लील फोटो तैयार करते थे.. जिसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर उन से मोटी रकम वसूलते थे..

इन तीनों शातिरो पर आरोप है कि  यह सोशल मीडिया से व्यापारियों के फ़ोटो लेकर एक सॉफ्टवेयर द्वारा व्यापारियों के अश्लील फोटो लड़कियों के साथ तैयार करते थे ..फिर उनकी दुकान पर उन अश्लील फोटो को एक लिफाफे में बंद कर छोड़ दिया जाता था ..उस लिफाफे में एक पत्र धमकी भरा भी छोडा  जाता  था, जिसमें लिखा हुआ हुआ होता था.  कि अगर तुमको यह फोटो वायरल होने से रोकने हैं तो आप इस नंबर पर संपर्क करें और व्यापारी उस नंबर पर संपर्क करता था. जिसके बाद यह लोग उस व्यापारी  से फ़ोटो वायरल न करने का. एक मोटी रकम लेकर सौदा करते थे ..

फिलहाल मे ही  वृंदावन के एक श्रंगार व्यापारी दिनेश अग्रवाल के बेटे  नेस  अग्रवाल  का फोटो  सोशल मीडिया से इन शातिरो ने  कॉपी कर लिया..  जिसके बाद इन शातिरो ने नेस  अग्रवाल का लड़की के साथ अश्लील फोटो तैयार कर दिया... और एक लिफाफा तैयार कर उसमें पत्र लिखा कि अगर तुम्हें या फोटो वायरल होने से रोकने है तो इस नंबर पर संपर्क करें... उस नंबर पर व्यापारी ने संपर्क किया तो इन शातिरो ने उसे  व्यापारी से एक मोटी रकम मांगी.

 जिसकी खबर व्यापारी ने पुलिस को दी और पुलिस व्यापारी के साथ मिलकर इस गैंग की तलाश में जुट गई ...

पुलिस लगातार  व्यापारी के संपर्क में थी ..जेसे ही पुलिस को शातिर आरोपीयो की लोकेशन वृंदावन के जुगल घाट की मिली.. पुलिस ने तीन आरोपी हरीश, सोनू और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया.. यह तीनो  वृंदावन के ही रहने वाले हैं..

पकड़े गए तीनों शातिरो से पुलिस पूछताछ कर रही है..  पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी  हरीश व्यापारी दिनेश अग्रवाल के यहां पर मुकुट का काम करता है, जिसने व्यापारी नेस अग्रवाल को ब्लैकमेल करने के लिए अपने साथी सोनू को साथ लिया .ताकि व्यापारी  फोन पर उसकी आवाज पहचान ना सके..ओर सोहेल नामक फोटोग्राफर द्वारा व्यापारी का सोशल मीडिया से फोटो कोपी किया .फोटोग्राफर ने नेस अग्रवाल का एक कमरे में महिला के साथ अश्लील फोटो सॉफ्टवेयर के द्वारा तैयार कर दिया .  एक लिफाफे में एक पत्र लिखकर व्यापारी की दुकान पर छोड़ दिया जिसमें एक मोबाइल नंबर भी डाल दिया .. व्यापारी से 2 लाख रु की मांग की गई. व्यापारी ने पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में डाल दिया.. जिसकी वजह से व्यापारी इन शातिरो का शिकार होने से बच गया.. पुलिस ने तीनों आरोपीयो से प्रिंटर अश्लील फोटो और मोबाइल बरामद किया है...

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.