मथुरा -चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाने बुलाए नाबालिको पर पुलिस ने थर्ड डिग्री का किया प्रयोग. दो नाबालिक को जमकर पीटा .घायल हुए नाबालिक . न्याय की लगा रहे हैं गुहार.. पुलिस मामले को दबाने में जुटी. थाना जमुनापार की लक्ष्मी नगर चौकी का मामला...
घटना थाना जमुनापार इलाके के किशनगंज की है 29 अप्रैल 2019 की रात्रि कारिंदा नामक व्यक्ति के घर चोरी हुई थी जिसकी सूचना कारिंदा ने पुलिस को दी .कारिंदा ने शक जाहिर किया कि पड़ोस के ही रहने वाले गोपाल ,सोनू,उसके घर हुई चोरी की घटना में शामिल हो सकते हैं. इसी संन्देह पर पुलिस ने सुबह 7:00 बजे सोते हुए चार व्यक्तियों को घर से ही उठा लिया..
नाबालिक गोपाल और सोनू का पुलिस पर आरोप है कि सुबह के वक्त घर से पुलिस ने उठाया पहले उन्हें कारिंदा के घर ले गई. जहां पर कारिंदा के परिजनों ने उसके साथ जमकर मारपीट की, और पुलिस सब तमाशा देखती रही,, इतना ही नहीं मारपीट के बाद पुलिस उन्हें पास में ही स्थित चौकी लक्ष्मीनगर ले गई, वहां पर भी चौकी के कमरे में बंद कर कारिंदा के परिजनों ने मारपीट की और पुलिस ने भी नाबालिक बच्चों को पीटा, पुलिस पर आरोप है कि डंडे लाठी और पटा के साथ मारपीट के बाद उन्होंने करेन्ट भी लगाया ओर घावो पर मिर्ची भी लगाई... जिससे नाबालिक गंभीर रूप से घायल हो गए.....
पुलिस ने पूरे दिन उन्हें थाने में बिठाए रखा जब चोरी की घटना का कोई तालुकात उन लोगों से पुलिस को नहीं मिला तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया.. घायल अवस्था में पीड़ित पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं और न्याय की गुहार कर रहे हैं..
पुलिस अधिकारियों ने पुलिस पर लगे आरोपों को देखते हुए थाना प्रभारी जमुनापार को तत्काल आदेश दिया कि वह जिस के घर चोरी हुई थी उसकी के खिलाफ नाबालिगों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज करें. और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया..
Post a Comment