प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व सादाबाद की एक टैªैक्टर एजेंसी का ताला तोड़कर व चैकीदार को कमरे में बंदकर दो टैªैक्टर व दो रोटावेटर, एक मोबाइल चोरी कर लिया था। उक्त मामले में एजेंसी मालिक संजय अग्रवाल द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीओ योगेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी किए गए टैªक्टर की सौदेबाजी करते समय तीन आरोपी दिलशाद उर्फ गुडडू पुत्र कल्लू निवासी एटा, मदन लाल पुत्र गंगा सिंह निवासी सिकंद्राराऊ, राजवीर उर्फ राजू पुत्र होती लाल निवासी मिरहची को दबोच लिया, जिनके पास से टैªैक्टर मैसी, एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 312 बोर व मोबाइल लावा कंपनी का बरामद किया। पूछताछ में शातिरों ने कबूला कि चोरी की घटना हम चार साथियों ने मिलकर की थी, जिनमें एक छोटे पुत्र गफूर खां निवासी सिकंद्राराऊ फरार है।
पिछले वर्ष हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा तीन आरोपी किए गिरफ्तार, चोरी का ट्रैक्टर, तमंचा, कारतूस, मोबाइल किए बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व सादाबाद की एक टैªैक्टर एजेंसी का ताला तोड़कर व चैकीदार को कमरे में बंदकर दो टैªैक्टर व दो रोटावेटर, एक मोबाइल चोरी कर लिया था। उक्त मामले में एजेंसी मालिक संजय अग्रवाल द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीओ योगेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी किए गए टैªक्टर की सौदेबाजी करते समय तीन आरोपी दिलशाद उर्फ गुडडू पुत्र कल्लू निवासी एटा, मदन लाल पुत्र गंगा सिंह निवासी सिकंद्राराऊ, राजवीर उर्फ राजू पुत्र होती लाल निवासी मिरहची को दबोच लिया, जिनके पास से टैªैक्टर मैसी, एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 312 बोर व मोबाइल लावा कंपनी का बरामद किया। पूछताछ में शातिरों ने कबूला कि चोरी की घटना हम चार साथियों ने मिलकर की थी, जिनमें एक छोटे पुत्र गफूर खां निवासी सिकंद्राराऊ फरार है।
Post a Comment