गोवर्धन। छाता रोड स्थित ग्राम पाॅडल स्थित गोवर्धन विद्यापीठ सीनियर सेंकडरी स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्स में बेस्ट मां का वर्षा जोशी को सम्मान मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या राधिका गौतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने प्यारी मां की मनभावुक रंगोली सजाई। पेंटिंग व मां के फोटो को फ्रेम में सजाकर प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में शामिल बच्चों की मां को सम्मानित किया गया। जिसमें छात्रा वैष्णवी की मां वर्षा जोशी को सबसे सबसे बेस्ट मां का सम्मान मिला। रंगोली में छात्रा प्रियांशी, राधिका, खुशबू, नंदनी, चंचल आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फोटो सज्जा प्रतियोगिता में हिमांग कौशिक प्रथम, दीप्ती द्वितीय व उमरा तृतीय स्थान पर रहीं। ग्रीटिंग में सक्षम गौतम प्रथम, युवराज द्वितीय व श्रद्धा तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर प्रबंधक संभव गौतम ने बताया कि बच्चों के प्यार से ही बड़ों को प्रेरणा मिल रही है। बच्चे बड़े होने पर मां के प्रति प्यार करने की जिम्मेदारी भूल जाते हैं। विद्यालय में भी बच्चों को माता-पिता के आदर करना सिखाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या राधिका गौतम, सुनीता शर्मा, विशाखा वर्मा, राधिका, उमा शर्मा, संध्या, दीक्षा, सोंनू, सीमा, हेमा, मीरा, हेमलता आदि थे।
-
Post a Comment