May 2019


       

हाथरस: सिकंदराराऊ में प्रमोद कुमार पुत्र छोटे लाल अपनी पत्नी  नीलम देवी के साथ गगा स्नान कर लौट रहे थे। उसी समय कासगंज रोड पर अगसौली चौकी क्षेत्र मे नावली लालपुर के समीप  एक वेगनार कार में सवार कुछ हमलावरौ ने प्रमोद व उनकी पत्नी पर हमला कर किया घायल और मौके से गाड़ी छोड़कर हुए फरार। गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम। सूचना पर कोतवाली प्रभारी डी के सिसौदिया मौके पर पहुंच कर घायलों को अपनी गाड़ी से सरकारी अस्पताल पहुंचाया और लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। पुलिस हमलवारों की तलाश मे जुटी।
 रिपोर्ट- सुशील कुमार 


      

हाथरस: हसायन कोतवाली परिसर में ईद के उपलक्ष्य मे शान्ति व्यवस्था की बैठक हुई। इस मौके पर डॉ राजीव कुमार, सीओ सिकन्दराराऊ, इन्सपेक्टर सुर्जन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष पति चन्द्र प्रकाश माहौर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सेठ ओम प्रकाश यादव, सभी सभासद, नगर व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



शांतिपूर्वक अदा की गई शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो की मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज़

सफाई व्यवस्था रही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स रहा तैनात

  सिकंदराराऊ /  पवित्र माह रमज़ान के अलविदा जुमे की नमाज़ नगर व ग्रामीण क्षेत्रो की मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई। अलविदा जुमा को लेकर रोज़ेदारों  मे  काफी उत्साह देखने को मिला । लोग सुबह से ही अलविदा जुमा की तैयारियों में जुट गए थे । माह रमज़ान के आखिरी जुमा अलविदा कहलाता है यह काफी एहम जुमा माना जाता है। रोज़ेदार इस भीषण गर्मी में अल्लाह की रज़ा के लिए भूखे प्यासे रहकर रोज़ा रखकर अपने गुनाहों की तौबा करते है। ईद को लेकर रोज़ेदारों में काफी खुशी देखने को मिल रही है । लोग ईद की तैयारियों में अभी से जुट गए है। सभी मस्जिदे नमाज़ियों से खचाखच भरी हुई दिखाई दी ।  रमज़ान के महीने में सभी जुमे की अलग फ़ज़ीलत बताई गई है । अल्लाह ताला अपने मगफरत के दरवाजे खोल देता है और बंदों के सारे गुनाह माफ कर देता है । इस महीने में लोग गरीब बेसहारा लोगो की काफी मदद करते है।  आज अलविदा जुमा की नमाज़ सभी नगरीय और ग्रामीण मस्जिदों में  शांतिपूर्वक अदा की गई। । जुमा की नमाज़ अदा कर हज़ारो हाथ मुल्क की सलामती और अमन चैन के लिए दुआ को उठे । अलविदा जुमा के मद्देनजर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रही । सुरक्षा व्यवस्था में मस्जिदों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। जुमा की नमाज़ जामा  नमाज़ अदा कर रोज़ेदारों ने अपनी मगफरत और अमन चैन की दुआ माँगी। सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रही /रिपोर्ट सुशील कुमार 



सिकंदराराऊ /  तत्कालीन जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य जी का चुनाव से पूर्व ट्रांसफर होने के बाद भी सीएचसी सिकंदराराऊ में आज भी उन्ही के नाम से क्षय रोग एवं डेंगू उपाय की सूचनाएं दीवारों पर लिखी हुई है। जिन पर अभी तक वर्तमान जिलाधिकारी का नाम डाला गया । लोगो के बीच चर्चा जारी है ।
विदित हो चुनावी बिगुल बजने से पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी रमाशंकर मौर्य का जिला से ट्रांसफर हो गया था । उनके बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षय कार ने जिले का भार सँभाला । किन्तु स्थानीय सीएचसी पर तैनात कर्मियों का ध्यान नही गया कि ट्रॉमा सेंटर की दीवार पर लिखे क्षय रोग व डेंगू उपाय पर आज भी तत्कालीन जिलाधिकारी का नाम लिखा हुआ है । तत्कालीन जिलाधिकारी का नाम लिखे होने से स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले  लोगो मे चर्चा का विषय बनी हुई है । /रिपोर्ट सुशील कुमार 



सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव गिनोली किशन पुर से एस आई अनिल कुमार ने मय हमराही के साथ बलात्कार और अपहरण के मामले मे फरार चल रहे दो आरोपी  अरविंद पुत्र अजय पाल उर्फ भानू निवासी गिनोली किशन पुर / विशाल उर्फ विकास पुत्र महेश चन्द उर्फ वसी उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेजा/ रिपोर्ट सुशील कुमार


सिकंदराराऊ / नगर की एक विरदध महिला ने एक व्यक्ति पर फर्जी परिचय पत्र और मूल निवास वनवाकर फर्जी   तरीके से बैनामा करने और और अपने पति के गायव होने की आशंका जाहिर करते हुए एक युवक को नामजद करते हुए कोतवाली मे तहरीर दी जिसमे इन्द्र वती देवी पत्नी कल्लू उर्फ कल्याण सिंह निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला रोशनगंज ने   उलेख्य किया है कि मेरे पति  30 अप्रैल से कहीं हे गायव है  जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट  7 मई को  मथुरा जंक्शन कोतवाली मे दर्ज है मेरी नगला वरी पट्टी देवरी मे  37 वीघा जमीन है जिसपर अशोक कुमार और देव सिंह पुत्र शंकर लाल निवासी नगला वरी की मेरी जमीन हड़पने की नीयत इन दोनो ने मेरे पति का फर्जी  परिचय पत्र तैयार करा कर फर्जी वैनामा करा लिया है मुझे आशंका है कि इन दोनो ने मेरे पति को गायब कर दिया है और मेरे साथ भी ये दोनो कही अनहोनी करा सकते है पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच करने की बात कही है / रिपोर्ट सुशील कुमार hts =3


        

हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव दरियापुर निवासी रामकिशन पुत्र कल्यानसिह के मकान मे रखे फालसे की बिक्री के एक लाख रुपये नगद व कन्दोनी ओर पायल अज्ञात चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गये वहीं रामकिशन का कहना है कि दोपहर दो बजे मे फालसे की मन्डी कर घर आया तो बाहर का ताला खोलकर घर मे घुसा तो देखा कि कमरे में रखा सामान बिखरा हुआ पडा मिला। सूचना पाकर कोतवाली जक्शन पुलिस भी मौके पर पहुँच गयीं और जाँच पडताल मे जुट गयी तथा चोर झीने के रास्ते घर मे घुसकर नगदी व चाँदी के आभूषण चोरी कर ले गये।


- रात्रि में 12 बजे से चैकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करते पकड़े लोग
गोवर्धन। कस्बा में बीती रात्रि बिजली विभाग की टीम ने चैकिंग अभियान में मीटर बाईपास कर 20 घरों में बिजली की चोरी पकड़ी है। अवर अभियंता एसके पटेल ने बताया कि लोगों के घरों में बुधवार की रात्रि में 12 बजे के बाद चैकिंग की गई तो मीटर बाईपास के करके एसी, कूलर चलते हुए मिले जबकि मीटर रीडिंग नहीं चल रही थी। यह अभियान कस्बा के कसाई पाड़ा, दसविसा, तेली पाड़ा आदि क्षेत्र में चलाया गया। 20 लोगों के खिलाफ थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो गई है। टीम में एसडीओ गोवर्धन राजकुमार, एसडीओ बरसाना संजय कुमार, सहायक अभियंता मीटर, अरविंद कुमार, एसआई यशपाल सिंह मय फोर्स मौजूद थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।
--


गोवर्धन। कस्बा के बस स्टैंड के समीप सैनी मोहल्ला में गुरूवार को बिजली के शाॅर्ट सर्किट से मकान में आग लगने से लाखों का घरेलू सामान जल गया। आग पर दमकल की गाड़ी ने काबू पाया। बस स्टैंड के समीप सैनी मोहल्ला में राजू कुमार का मकान है। अचानक पंखे में शाॅर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रियासी इलाके में आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग के ज्यादा होने पर दमकल की गाड़ी बुलाई गई। पुलिस भी पहुंच गई। घर में पशुओं के लिए भूसा रखा होने के कारण आग ने तेजी पकड़ ली। घर में रखे कपड़े, नगदी, बर्तन, पंखा आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तीन लाख रूपये का नुकसान बताया है। प्रशासन से नुकसान पर मदद की गुहार लगाई है।

पत्रकार अमित गोस्वामी।। 


- कल्पनाओं को मन जीकर स्टेज पर जीती थी
- छोटी सी उम्र ही मंच की लीलाओं को देखकर मिली प्रेरणा
गोवर्धन। गीतांजलि शर्मा ब्रज की एक ऐसी कलाकार, जिनकी नृत्य कला में ऊर्जा और आध्यात्म का समावेश है। उन्हें ब्रज की राधा भी कहा जाता है। उन्होंने अपने जीवन में नृत्य और मयूर रास को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की है। वह पहली ऐसी कलाकार हैं। जिन्होंने लोगों की छोटी सोच की मानसिकता को तोड़ते हुए ब्रज के रास और लोक कला को देश और विदेश में स्थापित कराया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चैहान, अखिलेश यादव आदि के सम्मुख अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी गीतांजलि खजुराहो महोत्सव, लखनऊ महोत्सव और ताज महोत्सव का भी अभिन्न हिस्सा बनी हैं। गीतांजलि शर्मा भारत के साथ-साथ कई विदेश में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं। इनमें से कुछ देश यूके, मैक्सिको और चीन प्रमुख हैं। छोटी सी उम्र में ही गीतांजलि को कई अवार्डों से नवाजा गया है, जिनमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश का प्रमुख सरकारी सम्मान यश भारती सम्मान भी हैं। संगीत नाटक अकादमी सम्मानध् उस्ताद विस्मिल्ला खान अवार्ड, भारत सरकार के नेशनल यूथ अवार्ड, नाजीन ए ताज अवार्ड, मिस यूपी टेलेंट अवार्ड भी उनकी झोली में हैं। समाज सेवा में जुटी गीतांजलि इन दिनों मथुरा में केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की ब्राण्ड अंबेसडर हैं, तथा हाल ही में गीतांजलि शर्मा ने वाराणसी के अस्सी घाट पर फ्रान्स के राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष ब्रज की संस्कृति को प्रस्तुत किया था। गोवर्धन में ब्रजलोक रंग महोत्सव में पहुंची यश भारती पुरस्कार से सम्मानित एवं मथुरा नगर निगम स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर कलाकार गीताजंलि शर्मा ने कहा कि जब एक दौर था जब नृत्य व गायन से लड़कियों को दूर रखते थे सिर्फ देखने तक सीमित था। लेकिन आज खुशी मिल रही है कि उनसे प्रेरित होकर मंच पर ब्रज की बेटियां नाम रोशन कर रही हैं। उनको शुरूआत में इस क्षेत्र में खींचतान और विरोध का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसी विरोध को उन्होंने आगे बढ़ने का जरिया बना लिया। उस समय टीवी, इंटरनेट नहीं था सिर्फ राधा-कृष्ण की रासलीला मंचन से सब कुछ सीखा है। कल्पनाओं को मन जीकर स्टेज पर जीना सीख लिया।  वे इटली से लेकर, जापान, फ्रांस व अन्य देशों में ब्रज की संस्कृति का परिचम लहराया है।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।


-  कृष्ण राधा की लीलाओं, ब्रज एवं राजस्थानी की मिट्टी की खुशबू से महक उठा ब्रजलोक रंग महोत्सव
- संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भारतीय स्वाबलंबन संस्थान की ओर से हुआ कार्यक्रम 
- अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार गीताजंलि शर्मा ने महोत्सव में शिरकत की, महोत्सव को ब्रज संस्कृति की जड़ों को मजबूत करने का मंच बताया
गोवर्धन। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से भारतीय स्वाबलंबन संस्थान की ओर से आयोजित राधाकृष्ण की लीलाओं, ब्रज एवं राजस्थान की मिट्टी की खुशबू ब्रजलोक महोत्सव का मंच महक उठा। कलाकारों ने नृत्य, थिरकन व गायन के बीच एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में कलाकारों ने समां बांध दिया। गोवर्धन के राधेश्याम सेवा सदन में हुए कार्यक्रम में मथुरा ही नहीं बल्कि ब्रज राजस्थान से आये कलाकारों ने ब्रज संस्कृति के विविध रंग बिखेरे। महोत्सव का शुभारंभ अतिथि एसडीएम नागेन्द्र सिंह, विधायक कारिंदा सिंह, हनुमान बाग के महंत सियाराम दास महाराज, रघुनाथ दास गद्दी के महंत केशव दास, सचिव डाॅ. पीआर शास्त्री आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद में आचार्य माधव के निर्देशन में गणेश वंदना के बाद ब्रजलोक गायन, मयूर रास, ब्रज की होली आदि की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। राजस्थान सीमा से जुड़े ब्रज के कलाकार मोंनू सिंह ने रिम भवई एवं पूनम नायक, पूजा कौर, पूनम सैनी, अंजलि शर्मा आदि ने राजस्थानी फाॅक पर अलग-अलग नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा। कार्यक्रम में पहुंची यश भारती पुरस्कार से सम्मानित एवं मथुरा नगर निगम स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर कलाकार गीताजंलि शर्मा को सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव डाॅ. पातीराम शास्त्री ने बताया कि ब्रज की लोक कलाओं का दायरा हर रोज सिमट रहा है। ऐसे में ब्रज की लोक कलाकाओं कोे गांव-गांव में खोजने और इसे बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ब्रज की पहिचान समाज-लोक गायन, हवेली संगीत, सांझी कला, मल्हार, पारंपरिक ब्रज की होली से है। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के मोहित शर्मा ने किया। संचालन डाॅ. विनोद दीक्षित ने किया। इस अवसर पर सार्वभौमिक संस्थान महावि़द्यालय की प्राचार्या डाॅ. प्रेमा जोशी, उपजिलाधिकारी नागेन्द्र सिंह, सीओ गोवर्धन कैलाश चंद पांडेय, विधायक गोवर्धन क्षेत्र ठाकुर कारिंदा सिंह,  हनुमान बाग के महंत संत सियाराम दास, रघुनाथ दास गद्दी के महंत केशव दास महाराज, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी, गिरि गोवर्धन सेवा समिति के नृत्य गोपाल दुबे, सोमदत्त दीक्षित, भगवान सिंह सैनी, संजू लाला, गणेश पहलवान, पूरन कौशिक, संभव गौतम आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी।। 

सासनी ब्लाक के दयानतपुर आंगनवाडी केंद्र पर हुई गोद भराई कार्यक्रम
सासनीः आज दिनांक 30 मई को सासनी ब्लॉक के दयानतपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर गोद भ्0ाराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गर्भवती महिलाओं को उचित खान पान, आयरन की महत्ता एवं स्तनपान विषय पर जानकारी दी गयी।उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री चतुर सिंह जी,बाल विकास परियोजना अधिकारी-सासनी श्री राहुल वर्मा एवं मंडलीय रिसोर्स पर्सन श्री अभिषेक पाठक ने उपस्थित होकर विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान किया। तत्पश्चात बाल विकास परियोजना अधिकारी में सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का एक बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सासनी परियोजना कार्यालय पर रखा इसमें उक्त उपस्थित आंगनवाड़ी को स्तनपान की महत्व शीघ्र स्तनपान शीघ्र स्तनपान एवं पूरक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए  यह बताया गया कि स्तनपान कराने से बच्चों के मानसिक विकास एवं स्वास्थ्य बर्तन में सहायता मिलती है यदि इसका पालन सही से किया जाए तो 5 साल तक के बच्चों में से होने वाली मृत्यु को 19ः कम किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में किशोरियों एवं अन्य लाभार्थियों के लिए दी जाने वाली समस्त सेवाओं  को पुनः विस्तार से बताया गया।

सासनी पुलिस ने हनुमान चौकी के निकट हिस्ट्रीशीटर भोला को किया गिरफ्तार
हाथरस: सासनी हनुमान चौकी इंचार्ज सन्तोष कुमार यादव हमराही के गस्त के दौरान हिस्ट्रीशीटर भोला उर्फ भोलाशंकर पुत्र सूरज पाल निवासी ममोता कला को एचएस महाविद्यालय मोड़ से गिरफ्तार किया।  जिसके पास से तमंचा व दो जिंदा कारतूस वरामद हुए। भोला को पुलिस ने भेजा जेल।
 सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


        

हाथरस: सादाबाद के एसीजीएम कोर्ट परिसर में अचेत अवस्था में पड़ा मिला वृद्ध, जब एसीजेएम वहां से गुरजे तो अचेत अवस्था में पड़े वृद्ध को देख अपने सुरक्षा कर्मी से उन्हें उपचार के लिए भेजने को कहा। तभी सुरक्षा कर्मी ने 108 एम्बुलेंस को बुला कर वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया।

न्यूज एजेंशीः वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू चलने का दौर तेज हो गया है। भीषण गर्मी का आलम यह है कि यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सूरज अंगारे बरसा रहा है और कुल मिलाकर देशभर में गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ज्यादातर जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
       देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत की बात करें तो यहां पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है तो गाजियाबाद और गुरुग्राम में 46 डिग्री के आसपास रहा है। राजधानी दिल्ली में भी लोगों को अगले दो-तीन दिन तक चिलचिलाती गर्मी और शुष्क मौसम से राहत नहीं मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है।
जारी रहेगा लू और गर्मी का दौर-
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, गर्मी और लू से जल्द ही राहत नहीं मिलने वाली है। खास तौर पर इस सप्ताह तो मौसम में बदलाव के आसार नहीं के बराबर ही हैं। 30 मई के बाद भी इसी तरह सूरज अपने कड़े तेवरों के साथ बना रहेगा। वहीं, 1 जून के बाद के लोगों को गर्मी और लू से राहत मिल सकती है। हिमाचल के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक 30 मई तक तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है, 31 मई या एक जून के बाद मौसम बदल सकता है।

मैदान के साथ पहाड़ों के लोग भी परेशान-
अब तक जहां सिर्फ यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों के मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ रही थी, वहीं अब पहाड़ी इलाकों में भी तापमान बढ़ने लगा है। आलम यह है कि पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ तापमान में भी इजाफा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को भी पार गया तो देहरादून में तापमान और हरिद्वार में 38 डिग्री को भी पार गया।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लू का प्रकोप अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगा। राजस्थान में भी भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। चूरू में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक है। राज्य के पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी और लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

जम्मू-कश्मीर में चढ़ा पारा
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी ने बुधवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जम्मू में अधिकतम तापमान 42.8, जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उप्र में हमीरपुर सबसे गर्म
उप्र में भी आसमान से आग बरसी। लगातार चढ़ रहे पारे के चलते पूरे प्रदेश में तपन की स्थिति रही। हमीरपुर जिला 48 डिग्री तापमान के साथ सर्वाधिक गर्म रहा।

लोग परेशान, अस्पताल में बढ़े इलाज
पिछले चार दिनों से आसामान से अंगारे बरसने से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में लू चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बड़ों का तो गर्मी में घरों से निकलना दुश्वार है ही, बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो रही है। मौसम विभाग का मानना है कि अभी जल्द गर्मी से निजात नहीं मिलेगी, हालांकि तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन आज तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, शुक्रवार को 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

तापमान अधिक होने की वजह से दिन भर भीषण गर्मी के साथ लू ने परेशान किया, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लोग भीषण गर्मी और लू की वजह से अपने घरों से नहीं निकले। दोपहर को सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से से आने वाली हवाओं से मानसून के आगे बढ़ने और इसे मजबूत होने में मदद मिल रही है, ऐसे में दक्षिण-पश्चिम मानसून पांच दिन की देरी से 6 जून को केरल तट पर पहुंचेगा। मौसम विभाग पहले ही पूर्वानुमान जता चुका है कि इस साल सामान्य होगी बारिश-मौसम विभाग के अनुसार इस साल सामान्य 96 फीसदी बारिश होगी।


हाथरस।    हाथरस जंकशन के गांव भोपतपुर स्थित 33/11 विद्युत उप केंद्र पर फायर एमवीए पावर प्रवर्तन की क्षमता वृद्धि पर एक नया 10 एमवीए पावर प्रवर्तन स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय सासनी राजकुमार सिंह, सहायक अभियुता विद्युत परीक्षण खण्ड ओढ़पुरा आशुतोष वर्मा, अवर अभियंता जितेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर विधिवत् शुभारंभ किया। इससे करीब 20 गांवों को ओवरलोडिंग से निजात मिलेगी तथा कुशल आपूर्ति मिलेगी।



2 जुलाई को होगा प्रीट्रायल बैठक का आयोजन
हाथरस।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से विष्णु कुमार शर्मा ने बताया है कि आज मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष की अध्यक्षता में 13 जुलाई 2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण के उद्देश्य से बीमा कम्पनी के अधिकारीगण/अधिवक्तागण के साथ प्रिट्रायल बैठक सम्पन्न हुईं। जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश श्री रमेश चन्द्र दिवाकर, श्री आशीष जैन, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट सं.-1, हाथरस, श्री योगेन्द्र राम गुप्ता, विशेष न्यायाधीश, एस.सी./एस.टी. एक्ट/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, श्रीमती प्रतिभा सक्सेना, अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. कोर्ट संख्या-2, एवं श्रीमती शिव कुमारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की उपस्थिति थी तथा बीमा कम्पनीओं की ओर से उपस्थित श्री मदन गोपाल, नेशनल इंश्योरेंश कम्पनी, श्री विनोद कुमार उपाध्याय बीमा कम्पनी के अधिवक्ता, श्री भागीरथ शर्मा, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता श्री मुरारी लाल कटारा, उ.प्र. परिवहन निगम व रोडबेज के अधिवक्ता श्री संजय गुप्ता की ओर से उपस्थित रहें तथा याचीगण के काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा आगामी प्रिट्रायल बैठक 2 जुलाई 2019 में समस्त बीमा कम्पनी के मण्डलीय प्रबन्धकों/अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप ये उपस्थित रहने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। जिससे प्री-ट्रायल बैठकों से सम्बन्धित सूचना मा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ को प्रेषित की जा सके।



हाथरस। नगर पालिका हाथरस के सभासदों ने आज ओवर ब्रिज निर्माण का निरीक्षण करने आये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से नगर पालिका हाथरस के अधिशासी अधिकारी की शिकायत की और पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया।
सभासदो ने एक मांग पत्र भी जिलाधिकारी को सौपा। जिलाधिकारी को सौपे पत्र में सभासदों ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी एवँ कर्मचारियों द्वारा सूचना नही देने की बात कही। सभासदो द्वारा कई पत्र भेज कर सूचनाये मांगी गई लेकिन अधिशासी अधिकारी द्वारा किसी भी पत्र पर कोई कार्यवाही नही की गई और न ही सभासदों को सूचना दी गई। वार्ड 5 के सभासद नारायण लाल ने हाथ जोड़कर जिलाधिकारी से नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन के प्रति दृढ़ ़संकल्पित है।
अतः नगर पालिका के भ्रष्टाचार को भी खत्म किया जाए। वार्ड 24 के सभासद राजेंद्र गोयल ने लिखित रूप से जिलाधिकारी को पत्र सौपा और आरोप लगाया कि घण्टाघर के सौंदर्यीकरण के निर्माण कार्य मे बहुत ही घटिया सामिग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगया की निर्माण में 8ध्1 का मसाला लगाया जा रहा है। उन्होंने जांच करने की मांग की। जिलाधिकारी को मांग पत्र सौपने वालो में सभासद नारायण लाल, सभासद प्रदीप शर्मा, सभासद प्रमोद शर्मा, सभासद निशांत उपाध्याय, सभासद प्रतिनिधि हिमांशु मिश्र, सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश वर्मा, सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर, सभासद राजेन्द्र गोयल, सभासद विनोद प्रेमी, सभासद श्री भगवान, सभासद वीरेंद्र माहौर आदि मौजूद थे।



डीएम ने अवशेष धनराशि की मांग के लिए शीघ्र पत्र प्रेषित करने को कहा
हाथरस।
आगरा अलीगढ़ मार्ग पर मथुरा कासगंज पूर्वोंत्तर रेलवे तालाब चैराहे पर निर्माणाधीन 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु को निर्धारित अवधि में हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण के दौरान दिये।
उन्होने अधिकारियों से कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही शासन द्वारा अवशेष धनराशि की मांग के लिये शीघ्र पत्र पे्रषित करने को कहा। उन्होने कहा कि सेतु के दोनो तरफ के सम्पर्क मार्ग को समतल करके तत्काल ठीक करना सुनिश्चित करे। जिससे आम जनमानस को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे़।
     जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो से विद्युत तारों को शिफ्टिंग के कार्य को पूर्ण करने के लिये टेंडर आदि की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होने शिफ्टिंग के कार्य के लिये लगने वाली धनराशि के लिये सेतु निगम के अधिकारियों से अपने उच्च अधिकारियो से वार्ता करके आवश्यक धनराशि विद्युत विभाग को देने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने बताया कि विद्युत तारो के शिफ्टिंग के लिये कुल 5.49 करोड़ की धनराशि खर्च की जायेगी उक्त धनराशि सम्बन्धित अधिकारी को सौप दी जायेगी। अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि सभी विद्युत तारों को अण्डर ग्राउण्ड शिफ्ट किया जायेगा। जिलाधिकारी ने रेलवे विभाग के अधिकारियों से विभाग द्वारा बनाये जा रहे पुल के अंश के कार्य को आगामी 2 दिनों में प्रत्येक दशा में प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। जिससे निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करके आम जनमानस के आवागमन के लिये प्रारम्भ किया जा सके। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से पाईप लाइन के कार्य को भी शीघ्र प्रारम्भ करने को कहा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा धनराशि की मांग के लिये तत्काल पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करे। जिससे सम्बन्धित विभागों को कार्य प्रारम्भ के लिये धनराशि का आवंटन किया जा सके।
     जिलाधिकारी ने सेतु के दोनो तरफ के सम्पर्क मार्ग को तत्कालिक रूप से समतल करके आवगमन हेतु सुगम बनाने के निर्देश दिये। उन्होने सम्पर्क मार्ग सभी गढ्डो को समाप्त करके समतल करने को कहा। इसके अलावा सम्पर्क मार्ग पर धूल उड़ने की समस्या से निजात के लिये पानी का छिड़काव समय समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सेतु बनने के उपरान्त दोनो तरफ के सम्पर्क मार्ग को पक्की सड़क का रूप हर हालत में दिया जाये। उपस्थित जनमानस द्वारा स्थिति मन्दिरों में जाने के लिये जगह की शिकायत पर करने पर जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियेां से आवश्यक भूमि छोड़ने को कहा। उन्होने कहा कि मन्दिर लोगों की आस्था की प्रतीक हैं इसमें भक्तों को किसी प्रकार की समस्या नही आनी चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा.अशोक कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश राज सेतु निगम के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वदेश आर्य तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



            
मथुरा -गोवर्धन के विश्व प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर का सहायक प्रबंधक करोड़ों के गबन में गिरफ्तार ,मंदिर को ठेका नीलामी में मिली धनराशि में करोड़ों के गबन का आरोप , क्राइम ब्रांच कर रही है आरोपी सहायक प्रबंधक डालचंद चौधरी से पूछताछ....

रिपोटर अमित गोस्वामी।।

 गोवर्धन के विश्व प्रसिद्ध दानघाटी मंदिर की भेंट नीलामी राशि में करोड़ों रुपये के गबन के आरोपी सहायक प्रबंधक डालचंद चौधरी को पुलिस ने कल शाम  को गिरफ्तार कर लिया।  जिससे क्राइम ब्रांच लगातार पूछताछ में जुटी है..

गिर्राज सेवा समिति के मंत्री रमाकांत कौशिक की शिकायत पर सहायक प्रबंधक डालचंद चौधरी के खिलाफ थाना गोवर्धन में मंदिर की भेंट पूजा नीलामी के करोडो रु के  गबन का मुकदमा दर्ज है।  गोवर्धन पुलिस ओर क्राइम ब्रांच  टीम ने  डालचंद चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। यह खबर आग की तरह कस्बा में फैल गई। थाने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस आरोपित को थाना लाने की बजाय सीधे सदर बाजार थाने  थाना ले गई। जहां उससे गोवर्धन पुलिस, क्राइम ब्रांच आदि की टीमें  पूछताछ कर रही है ..

 एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा से बात की गई तो उन्होंने बताया  ये कि कोर्ट के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है ..मामला थाना
गोवर्धन का है शिकायतकर्ता  रमाकांत कौशिक द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 से मंदिर की प्रबंध व्यवस्था मंदिर के सहायक प्रबंधक डालचंद निवासी ग्राम आयराखेड़ा थाना राया व हाल निवासी इंदिरा कालोनी सौंख रोड, गोवर्धन द्वारा की जा रही है। ..डालचंद ने अपने कार्यकाल में मंदिर के ठेकों की धनराशि में से बड़ी धनराशि निजी प्रयोग कर ली है। मंदिर में मई 2017 से लेकर जुलाई 2018 तक कुल 13 करोड़ 44 लाख 15 हजार की धनराशि ठेकेदारों से प्राप्त की है। इसमें डालचंद ने छह करोड़ 97 लाख रूपये ही बैंक में जमा कराए हैं। जबकि शेष छह करोड़ 47 लाख 10 हजार 500 सौ रुपये धोखाधड़ी करके हजम कर लिए। इसके अलावा मंदिर से ही जुड़े लक्ष्मीनारायण मंदिर के ठेका की 96 लाख 90 हजार रुपये की धनराशि भी बदनीयती से हजम कर ली है। इस मामले में मंदिर पर्यवेक्षक की भूमिका में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए...



 इंग्लैंड में विश्व कप शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं और एक बार फिर वहां के मैदान क्रिकेट के इस महाकुंभ की मेजबानी के लिए तैयार हैं। इंग्लिश सरजमीं पर पांचवीं बार विश्व कप का आयोजन हो रहा है। इस बार विश्व कप के कुल 48 मैच मैच 11 मैदानों पर खेले जाएंगे। इन मैदानों में क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉ‌र्ड्स भी शामिल है जहां अब तक विश्व कप के चार फाइनल खेले जा चुके हैं और पांचवां इस बार खेला जाएगा, तो रोज बाउल जैसा स्टेडियम भी जहां पहली बार विश्व कप का कोई मैच खेला जाएगा। आइए जानते हैं इन सभी मैदानों के बारे में :-
लॉ‌र्ड्स (लंदन) : इस मैदान पर विश्व कप के 10 मैच हुए हैं। इस बार यहां फाइनल समेत पांच मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार यहां भारत का ग्रुप स्तर का कोई मैच नहीं है। लॉ‌र्ड्स सबसे ज्यादा विश्व कप फाइनल मैच आयोजित करने वाला मैदान है। यहां 1975, 1979, 1983 और 1999 के विश्व कप फाइनल हो चुके हैं और इस बार फिर यही मैदान फाइनल मुकाबले की मेजबानी करेगा।
द ओवल (लंदन) : द ओवल में इस बार कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार विश्व कप का उद्घाटन मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा, जो 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। इंग्लैंड ने यहां अपना पहला घरेलू टेस्ट मैच 1880 में खेला था। इंग्लिश काउंटी क्लब सरे का यह घरेलू मैदान है। ओवल में भी अब तक विश्व कप के 10 मुकाबले हुए हैं। इस बार यहां भारतीय टीम नौ जून को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी।
ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) : ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक विश्व कप के 11 मैच खेले गए हैं। इस बार इस मैदान पर विश्व कप के छह मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला सेमीफाइनल भी शामिल है। इस बार भारत को यहां दो मैच खेलने हैं। भारतीय टीम यहां 16 जून को पाकिस्तान का और 27 जून को वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इसी मैदान पर 16 जून 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का कम स्कोर वाला मैच खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था।
द रोज बाउल (साउथैंप्टन) : यह नया मैदान बनाया गया है और अभी तक विश्व कप का कोई मुकाबला यहां नहीं खेला गया है। इस बार यहां कुल पांच मैच खेले जाएंगे। भारत को यहां दो मैच खेलने हैं। भारत यहां अपने अभियान का पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा, फिर 22 जून को अफगानिस्तान से सामना करेगा। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट क्लब हैंपशायर का यह घरेलू मैदान है और इस मैदान का उद्घाटन 2001 में हुआ था। इस मैदान पर इस बार विश्व कप के पांच मैच खेले जाएंगे।
काउंटी मैदान (ब्रिस्टल) : इस मैदान पर विश्व कप के कुल तीन मैच खेले गए हैं। इस बार यहां कुल चार मैच खेले जाएंगे। भारत का यहां कोई मैच नहीं है। यह मैदान भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के लिए यादगार रहा है। उन्होंने यहां 1999 विश्व कप में केन्या के खिलाफ नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी, जबकि इससे कुछ दिन पहले उनके पिता का देहांत हो गया था। महिला विश्व कप 2017 में यहां आठ मैच आयोजित किए गए थे।
ट्रेंटब्रिज (नॉटिंघम) : यहां विश्व कप के 11 मैच खेले गए हैं। इस बार यहां पांच मैच खेले जाएंगे। भारत को 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। इस स्टेडियम का उद्घाटन साल 1841 में हुआ था। यहां पहली बार वनडे मैच 1974 में खेला गया था। विश्व कप का जब भी इंग्लैंड में आयोजन हुआ है तो यहां मैच जरूर हुआ है।
काउंटी मैदान (टांटन) : इस मैदान पर विश्व कप के तीन मैच खेले गए हैं। इस बार भी यहां तीन मैच खेले जाएंगे। भारत का यहां कोई मैच नहीं है। इस मैदान पर भारत के सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का यादगार लम्हा रहा है। दोनों ने 1999 विश्व कप में दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 318 रनों की साझेदारी की थी। गांगुली (183) और राहुल द्रविड़ (153) की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 373 रनों का स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम यह मैच 157 रनों से जीती थी।
रिवरसाइड मैदान (चेस्टर ली स्ट्रीट) : रिवरसाइड मैदान पर अभी तक विश्व कप के सिर्फ दो मैच हुए हैं। हालांकि, इस बार यहां कुल तीन मैच खेले जाएंगे। भारत का यहां कोई मैच नहीं है।
एजबेस्टन (बर्मिघम) : इस मैदान पर विश्व कप इतिहास का सबसे यादगार सेमीफाइनल मैच 1999 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। यह मैच ट्राई रहा था, लेकिन सुपर सिक्स में दक्षिण अफ्रीका से आगे होने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया था। विश्व कप के इतिहास में एजबेस्टन में 11 मैच खेले गए हैं। इस बार यहां कुल पांच मैच खेले जाएंगे, जिसमें दूसरा सेमीफाइनल भी शामिल है। भारत को यहां 30 जून को मेजबान इंग्लैंड और 20 जुलाई को बांग्लादेश का सामना करना है।
सोफिया गार्डेस (कार्डिफ) : सोफिया गार्डेस में विश्व कप का सिर्फ एक मैच खेला गया है। यह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 1999 विश्व कप में हुआ था, जहां न्यूजीलैंड पांच विकेट से जीता था। इस बार यहां चार मैच खेले जाएंगे। भारत का यहां कोई मैच नहीं है। हाल ही में इस मैदान पर कई मैच खेले गए हैं। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से यहां ज्यादातर मैचों का स्कोर 300 से ऊपर रहा है।
हेडिंग्ले (लीड्स) : हेडिंग्ले में विश्व कप के 12 मैच हुए हैं। इनमें से एक मैच का नतीजा नहीं निकला। इस बार यहां कुल चार मैच खेले जाएंगे। भारत अपना यहां एकमात्र मुकाबला छह जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।


            

मथुरा -थाना बरसाना के गांव संकेत में गृह क्लेश के चलते युवक ने खुद को गोली मारी। हॉस्पिटल ले जाते समय युवक ने रास्ते तोड़ा दम..  पुलिस को बिना बताए शब का किया अंतिम संस्कार...पुलिस जांच में जुटी...बरसाना थाना इलाके के संकेत गांव में गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड  इकट्ठा हो गई..लोगों ने देखा कि मान सिंह उम्र 27 वर्ष का गोली लगा हुआ खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है .और उसके पास तमंचा  भी था ,परिजनों  ग्रामीणों के साथ मिलकर घायल अवस्था में मानसिंह को अस्पताल ले गए ..लेकिन अस्पताल ले जाने से पूर्व ही मानसिह की मौत हो गई.. पुलिस को बिना सूचना दिए ग्रामीणों ने मानसिंह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया जा रहा है कि मान सिंह नामक व्यक्ति जिला अस्पताल में संविदा कर्मी के पद पर तैनात था.. आशंका जताई जा रही है कि घर में हुई कलह के चलते युवक ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया... परिजन और ग्रामीणों ने घटना को दबाने के लिए बिना पुलिस को बताए शव का अंतिम संस्कार कर दिया..

 पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची थी ..तब तक शब का अंतिम संस्कार हो चुका था ..पुलिस घटना की जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है..

 वही पूरी घटना पर परिजन कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं ..लेकिन पुलिस मानसिंह की मौतप् के रहस्य के बारे में छानबीन में जुट गई है...


पत्रकार अमित गोस्वामी।।


      
हाथरस: हाथरस उप कृषि निदेशक कार्यालय पर जिले भर से आये किसान प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के रुपये खाते में न पहुंचने को लेकर किसानो ने प्रदर्शन किया। साइड न खुलने का बहाना देकर अधिकारीगण टरका देते है। किसानों ने बताया कि लेखपालों  कहते है कि खेती से सम्भन्धित कागज आपके जिला कृषि कार्यालय भेज दिए हैं। इस वजह से हम सभी किसान कार्यालय के चक्कर  पे चक्कर  काट रहे है। इस मौके पर  ब्रजमोहन, राजबीर सिंह, जगदीश, राजकुमार, हरि सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, रामेश्वर, हुकम सिंह, नबाब सिंह, भूरी सिंह आदि किसान मौजूद थे।


- अखंडनाम अधिवास संकीर्तन का आयोजन
गोवर्धन। चक्लेश्वर स्थित इमलीतला आश्रम पर गोलोकवासी संत गोपाल दास महाराज स्मृति महोत्सव अधिवास संकीर्तन के बीच मनाया गया। संत के चित्रपट पर माल्यार्पण किया गया। महंत नरहरि दास बाबा ने बताया कि संत गोपाल दास महाराज गिरिराज जी की प्रतिदिन परिक्रमा कर भजन-साधना करते थे। उन्होंने पूरा जीवन प्रभु की भक्ति में बिताया। उनके सभी शिष्य प्रति वर्ष उनका स्मृति महोत्सव धार्मिक कार्यक्रमों के बीच मनाते हैं। इस अवसर अंतो सेठ, रवि अग्रवाल, हुकम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, महेश स्वामी, सुरेश स्वामी, नवरंग दास महाराज, हरि मोहन दास बाबा, संतोष अग्रवाल, गणेश पहलवान, मोहन श्याम शर्मा आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।

सेवायतों ने रिसीवर पर लगे आरोपों को निराधार बताया
-
गोवर्धन। गिरिराज मुकुट मुखारविंद मंदिर मानसी गंगा एवं हरिगोकुल मंदिर के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी पर मंदिर की धनराशि के हेर-फेर को लेकर लगाये गये आरोपों को सेवायतों ने निराधार बताया है। परिक्रमा मार्ग आन्यौर गौशाला में बैठक में सेवायत राजू ठेकेदार ने बताया कि रमाकांत गोस्वामी पर लगाये गये आरोप गलत हैं। जिन लोगों ने आरोप लगाये हैं वे गैर सेवायत लोग हैं। वे ब्राह्मणों के हकों को छीनने वाली विचार धारा के लोग हैं। सेवायत हरी मास्टर ने बताया कि ब्राह्मण समाज पहले से ही सेवा कर रहा है। रिसीवर द्वारा मंदिर व्यवस्था पारदर्शिता के साथ हितों को ध्यान में रखकर की गई हैं। सभी ठेका पारदर्शिता के साथ बोली लगाकर उठाये जाते हैं। मनोज शर्मा ने बताया कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं वे स्वयं दोषी हैं। सेवा का अधिकार न होने पर भी उनको मंदिर में सेवा का अधिकार दिया गया लेकिन निजी स्वार्थों की पूर्ति की वजह से रिसीवर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इस अवसर पर हरी बीकानेरी, राजू ठेकेदार, पप्पू मास्टर, हरी मास्टर, नृसिंह पटेबाज, कन्हैया लाल, राकेश शर्मा, छोटू शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजू फौजी आदि सेवायत थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी


- मंदिर के ठेका की धनराशि के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था 
गोवर्धन। गोवर्धन के प्रमुख दानघाटी मंदिर में 7.44 करोड़ के गबन में आरोपी मंदिर डालचंद चैधरी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे गोवर्धन थाने लाने की जगह सीधे मथुरा ले गई। पुलिस कई दिन से प्रबंधक को तलाश कर रही थी। प्रबंधक द्वारा ही जून माह की सेवा का ठेका उठाने के लिए 27 मई को सूचना जारी की गई थी जिसमें 29 मई को ठेका होना था। मंगलवार को अचानक हुई कार्यवाही से हलचल मच गई। प्रबंधक की गिरफ्तारी के बाद लोग मथुरा पहुंचने लगे। गौरतलब है कि गिरिराज दानघाटी मंदिर की व्यवस्था तब विवादों में आ गई जब शिकायतकर्ता रमाकांत कौशिक द्वारा मंदिर के करोड़ों रूपये घोटाले का आरोप लगाया। इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट से लेकर शासन-प्रशासन को शिकायत की गई। शिकायत के बाद 25 मई को 7.44 करोड़ के हेर-फेर के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी प्रबंधक द्वारा सभी कार्य किये जाने लगे। मंगलवार को प्रबंधक को थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय द्वारा सौंख रोड स्थित घर से पकड़ा है। प्रबंधक को सीधे मथुरा ले जाया गया। बताया गया कि उसे सदर थाने में रखा गया है। क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी रही। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि  कई दिन से डालचंद की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सौंख अड्डा से पकड़ा है। इसके खिलाफ गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज है। इसकी जांच क्राइम ब्रांच मथुरा में चल रही है।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।

मथुरा- पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़...10 शराब तस्कर किए गिरफ्तार... 7 आरोपी फरार...भारी मात्रा में स्प्रिट ,खाली ड्रम ,कैन ,बोतल ,पैकिंग की मशीन ढक्कन किए बरामद.. केमिकल ,और कलर मिलाकर बनाते थे अवैध शराब..शराब के ठेकों पर होती थी अवैध शराब की तस्करी.वृंदावन कोतवाली इलाके के बिजली घर के पास चल रहा था अवैध शराब का कारोबार...  बरामद माल की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है..

वृंदावन पुलिस ने अवैध शराब बनाने की एक बड़ी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है ..जो बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर शराब के ठेकों और अन्य जगह सप्लाई किया करती थी.. वृंदावन धर्म नगरी होने के चलते ड्राईजोन घोषित है . किसी को शक ना हो इसकी वजह से इन  शराब तस्करों ने वृंदावन इलाके को  अवैध शराब की फैक्ट्री बनाने के लिए चुना था.. यह माफिया एक  महीने से लगातार अपने अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे...  वृंदावन पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली के बिजली घर के पास अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है ..जो बड़े पैमाने पर आसपास शराब तस्करी का काम कर रही है..

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने वृंदावन इलाके के बिजली घर के पास छापामार कार्यवाही की ..छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 10 शराब तस्करों को मोके से गिरफ्तार कर लिया .जबकि 7 आरोपी मौके से भागने में सफल रहे..  पुलिस ने जब पूरे इलाके की छानबीन शुरू की तो पुलिस को वहां भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण. पैकिंग की मशीन, केमिकल, स्प्रिट और 3 लग्जरी गाड़ी बरामद की...यहां शराब तस्कर स्प्रिड,  यूरिया , केमिकल और कलर मिलाकर कई ब्रांडेड कंपनियों की अवैध शराब तैयार करते थे.. जो लोगों की जान से साथ खिलवाड़ हो रहा था .. यहं लोग को जहर बेच रहे थे ..अगर वृंदावन पुलिस सही समय पर इसकी जानकारी ना हो  तो इस नकली शराब के इस्तेमाल से हजारों लोगों की जान जा सकती थी.....

पकड़ी गए शराब तस्करों में हरेंद्र, राजकुमार ,अजय ,सतेन्द्र , निवासी टप्पल अलीगढ़ और अशोक, धर्मेंद्र ,राजेश ,सोनू, राजू और शंकर निवासी माँट के साथ शंकर लाल निवासी दीवाना कला जमुनापार को भी गिरफ्तार किया है...  फरार आरोपी और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है.. और उन शराब के ठेका को भी चिन्हित कर रही है ..जो इस तरीके से अवैध शराब इस अवैध फैक्ट्री से लेकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे....

पत्रकार अमित गोस्वामी।।



सिकंदराराऊ / नगर के रेल्वे स्टेशन के समीप कृष्णा बिहार कालोनी मे एक दूसरे समुदाय के  शराबी युवक और उसके दो वेटों ने मिलकर घर के बाहर वेठे पडोसी  युवक को लाठी-डंडे और फरसा से मारपीट कर किया घायल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक  को  किया गिरफ्तार   मुकेश कुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी क्रषणा विहार कालोनी  ने कोतवाली मे दी गई तहरीर मे उल्लेख किया है कि मे वीते रात्रि आठ बजे के करीब मे अपने घर के बाहर वेठा था तभी अनवर( पेंटर)  पुत्र अंसारी शराब के नशे मे आया और मुझसे गाली-गलौज करने लगा जब मेने इसका विरोध किया तो दवंग आरोपी ने मुझे रास्ते पर गिराकर लात घूंसा मारे और अलवर के साथ उसके लड़के अमन और आर्यन ने मेरे फरसा मारा घायल हुए मुकेश ने अलवर और उसके लड़के अमन / आर्यान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने अलवर को अपनी हिरासत मे ले लिया और घायल हुए मुकेश का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया  लेकिन आज शुवह  शुवह होते ही फिर से मामला कुछ अलग हो गया क्रषणा विहार कालोनी निवासी मुकेश  ने डायल  100 नम्बर पर कॉल कर सूचना दी कि अनवर ने अपने घर पर  पाकिस्तान का झंडा लगा रखा है जिसकी शिकायत  मिलने पर तुरंत कोतवाल डीके सिशोदीया ने  मय पुलिस वल के साथ मोके पर पंहुच कर देखा तो वहां येसा कुछ देखने को नही मिला पुलिस ने मुकेश और शीलेनदर  को रेल्वे स्टेशन के समीप से पकड कर कोतवाली ले आई जिसके पक्ष मे वीजेपी कार्यकर्ता विरजैश चोहान और नगर अध्यक्ष उपेंद्र वाष्र्णे के साथ सेकडो महिला और पुरुषों ने थाने का घेराव किया  और पुलिस पर एक पक्षीय कारवाई करने का  आरोप लगाते हुए भाजपा नेता और थाना प्रभारी डीके सिशोदिया  से तीखी नोंक झोंक भी हुयी वही घेराव करने वालों का कहना था कि जो व्यक्ति मारपीट मे घायल हुआ है उसी के साथ पुलिस ने मारपीट करके गिरफ्तार किया हे वहीं नोक झोंक के दोरान भाजपा कार्यकर्ता ने एक दरोगा पर घायल  युवक की मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इस थाने से हटाने की वात कही है पुलिस ने  मामले को समझा वुझाकर शान्त कराया और मुकेश और शीलेनदर का  शान्ति  भंग की कार्रवाई कर चालान किया वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डीके सिशोदिया ने वताया कि मुकेश ने आज शुवह डायल  100 नम्बर पर सूचना दी थी कि  अनवर अपनी छत्त पर पाकिस्तान का झंडा लगा रहा है लेकिन वहां पर जाकर देखा तो  येसी कोई वात नहीं थी जबकि अनवर रात से ही हवालात मे है / रिपोर्ट सुशील कुमार।


           

हाथरसः हसायन के ओएमबी इन्टरनेशनल स्कूल में श्रीराम सेवा गांव संस्थान सासनी ने बच्चों को यातायात नियमों के बारे मे जानकारी दी और नियमों का पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में संस्था की मुख्य सचिव  सुनीता वाष्णेय ने मुख्य अतिथि एआरटीओ महेश चन्द्र शर्मा और श्वेता दिवाकर का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र जैन ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक सेठ ओमप्रकाश यादव व प्रधानाचार्य बबीता कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम आयोजकों को बधाईयां दी।


हाथरसः विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के बढावा देने के उद्देश्य से जीएसएस किड्स पब्लिक स्कूल जलेसर रोड हाथरस में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आज अंतिम दिन स्कूल परिसर में शिविर का समापन समारोह हुआ। बच्चों की प्रतिभा निखारने तथा उनके कौशल में निपुणता लाने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत लाभप्रद हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। इसके तहत प्रोफेश्नल टेनर के सही दिशा निर्देश में भिन्न-भिन्न उम्र के बच्चों ने फिजिकल फिटनेस, डांस, कन्वर्सेशन, योगा, संगीत, कला और शिल्प पेंटिग आर्टस प्रशिक्षण प्राप्त किया।
    जीएसएस किड्स पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय समय कैंप का समापन डायरेक्टर लक्ष्मी नारायण शर्मा, मेनिजिंग डायरेक्टर ललित नारायण शर्मा, चीफ कोर्डिनेटर मनीष मिश्र, सीनियर कोर्डिनेटर ममता शर्मा, प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा, उप प्रधानाचार्या याचना कौशल एवं शिक्षक अतुल दुबे, पायल वर्मा, शिवानी दुवे, नंदनी शर्म, निकिता श्रीवास्तव, रंजना अग्रवाल आदि के सानिध्य में किया गया।



हाथरस के थाना जंक्शन इलाके के एक गॉव में 2 युवकों ने किया नाबालिग के साथ रेप, शौच के बहाने से बुलवाया था युवको ने पीड़िता को सहेली के द्वारा, वही दिया युवको ने नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने की तत्काल कार्यवाही, पीड़िता का कराया मेडिकल और आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।


        

सासनी: सासनी के गांव जलालपुर में शाम करीब 5 बजे खेत में पानी लगा रहे किसान अजित सिंह पुत्र हरप्रसाद सिंह को पड़ोस के खेत बाले दबंग लोगों ने गाली गलौज करते हुए, मारपीट करने लगे और फावड़े से प्रहार कर घायल कर दिया, अजीत सिंह की पत्नी के भी अंदरूनी चोटें आई हैं, पुलिस ने तहरीर लेकर घायल अजीत सिंह व उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया।       
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


       
सादाबाद के गांव जेतई व आदर्श नगर के बीच रचना पुत्री रूपकिशोर निवासी जेतई तप पर बैठी हैं । लगभग  पिछले एक पखवाड़े से अनवरत  तप पर बैठने के बाद रोजाना देर रात तक भारी संख्या में ग्रामीणों का होता है भजन कीर्तन । गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर करवन नदी के किनारे है  यह स्थान ।रात्रि के समय गांव से दूर ,करवन नदी के किनारे ,भारी संख्या में महिलाएं पुरुषों व बच्चों का पहुचना अपने आप  मे अलग ही है। पिछले 10/12दिनों से अनवरत तप पर बैठी रचना की ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन   का कोई ध्यान नही है । पल पल की खबर रखने बाले पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ,लेखपाल कानूनगो  आदि ने भी नही दी है। अगर ऐसे में कोई घटना घटित होती यह जिम्मेदारी किसकी होगी।

हाथरस: एसओ जीआरपी हाथरस सिटी  सोनू कुमार राजौरा का एक और सराहनीय कार्य आज शाम समय करीब 7:30 पर गाड़ी संख्या 55341 कासगंज भरतपुर पैसेंजर से मथुरा जाने के लिए एक महिला जिनका नाम पूनम देवी पत्नी उमेश चंद निवासी पुलिस चौकी के पीछे शॉक मथुरा अपने बेटे भानु प्रताप के साथ रेलवे स्टेशन हाथरस सिटी पर आई थी जब वे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन स्टेशन से छूट चुकी थी चलती ट्रेन में उनका बेटा चला गया और अंदर से अपनी मां को चढ़ाने कोशिश करने लगा जिस पर उनकी माताजी ट्रेन में चढ़ने लगी जैसे ही उन्होंने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की उनका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे जाने लगी और उनके दोनों पैर  कमर तक  नीचे चले गए इसी दौरान अपनी जान की परवाह ना करते हुए s.o. जीआरपी हाथरस सिटी सोनू कुमार राजौरा ने बिना समय गवाएं तत्काल उनको पकड़ कर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया जिससे उनकी जान बचा सकी बाद में उन्हें बैठा कर सांत्वना देकर समझा-बुझाकर पीछे से आ रही एक्सप्रेस गाड़ी से मथुरा के लिए रवाना किया स्टेशन पर एकत्रित भीड़ द्वारा एस ओ सोनू कुमार राजौरा के इस कार्य की बहुत प्रशंसा की और बताया अगर आप ना होते तो यह बच नहीं पाती जिस पर महिला के पुत्र भानु प्रताप ने s.o. सोनू कुमार राजौरा का धन्यवाद किया और कहा कि आप तो हमारे लिए भगवान हैं मैं आज अपना सब कुछ खो देता अगर मेरी मां भी नहीं रहती तो मैं भी अपने आप को ही समाप्त कर देता जिस पर भानु प्रताप को समझाया और सांत्वना देकर मथुरा के लिए गाड़ी में बैठाया।

सिकंदराराऊ: वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की रिपोर्ट बाइक सवार के विरुद्ध दर्ज कराई गई है।
   जानकारी के अनुसार हुकुम सिंह 70 पुत्र तुर्रम सिंह कुशवाह निवासी गांव भूपालगढी शनिवार की शाम को साइकिल पर सवार हो कर गांव जा रहा था। जैसे ही वह कचौरा मार्ग पर ओमपाल सिंह के ईंट भट्टा के पास पहुंचा तो पीछे से रहे बाइक सवार मोहित पुत्र रवेंद्र सिंह निवासी नगला कोठी ने उसे रौंद डाला। जिससे घटना स्थल पर ही हुकुम सिंह की मौत हो गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बाइक सवार भाग जाने में सफल रहा। मृतक के शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेज है । घटना की रिपोर्ट नत्थू सिंह पुत्र मोती सिंह ने दर्ज कराई है। 



सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के कसवा पुरदिल नगर मे गांव के ही   दवंग  वाप वेटा ने एक अधेड  महिला को घर के सामने रास्ते पर गिरा कर लाठी डंडे से मारपीट कर किया घायल पीड़ित महिला ने कोतवाली मे दोनो के खिलाफ दी तहरीर ओमबती पत्नी रूप सिंह निवासी खासपुर चोकी पुरदिल नगर के अनुसार गांव के ही नामजद पुनीत पुत्र हरिप्रसाद ने रास्ते  पर चारा रखने की वात को लेकर महिला रास्ते मे ही दोनो ने गाली-गलौज की जिसका विरोध किया तो दवंग वाप वेटा ने महिला को जमीन पर गिरा लाठी-डंडे से मारपीट कर महिला को लहुलुहान कर दिया महिला के पति ने दोनो के खिलाफ कोतवाली मे तहरीर दी इधर पुलिस ने घायल महिला को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा पर घायल का उपचार कराया / रिपोर्ट सुशील कुमार 


गोवर्धन। गांव जतीपुरा में भाजपा की जीत पर महाविजय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय, वासुदेव पुरोहित ने किया। कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा थे। कार्यक्रम में संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि भाजपा की जीत में देश का सबसे बड़ा जनाधार मिला है। इस अवसर पर हिंदु युवा रक्षावाहिनी ब्रज प्रांत के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह काला, देवरतन प्रधान, ओमप्रकाश शर्मा, होतीराम, मधुसूदन, राधेश्याम, चन्द ्रविनोद, संतोष प्रधान, भानु पाराशर, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गौरव कौशिक, भरत सिंह, श्रीनाथ पुरोहित, भारत कटारा, देव सूर्यवंशी, पंकज शर्मा, विष्णु उपाध्याय आदि थे।

पत्रकार अमित गोस्वामी।

जर्मन गो-भक्त के लिए विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट
- विदेशी मंत्री के ट्वीट से जागी उम्मीद
- भारत सरकार  को गाय सेवा पर मिले पदमश्री अवार्ड को लौटाने की बात कही थी
राधाकुण्ड। किसी बछड़े का नाम कृष्णा तो बछिया का नाम राधा। ऐसा मूक जीव के लिए वात्सल्य प्रेम शायद ही कहीं देखा हो। वास्तविकता में विदेशी महिला महिला ने गाय के सेवा के लिए अनूठी मिसाल पेश की है। इसी सेवा के लिए भारत सरकार ने उनको पदम श्री जैसे अवार्ड से सम्मानित किया। वीजा अड़चनों को लेकर एक बार फिर से उनके अवार्ड वापिसी और विदेश चले जाने पर चर्चाओं के दौर शुरू हो गये। जब इस खबर को मीडिया में प्रकाशित किया तो विदेश मंत्रालय तक बात पहुंच गई। अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रिपोर्ट मांगी है। भारत सरकार द्वारा पदमश्री से सम्मानित गो सेविका विदेशी महिला के अवार्ड वापिसी को लेकर विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने वीजा अवधि को लेकर रिपोर्ट मांग ली है। उन्होंने रविवार को अपने ट्वीट में इसको संज्ञान में लाने के लिए मीडिया को धन्यवाद देने की बात कही है। गौरतलब है कि जर्मन भक्त फ्रेडरिका एरिक बूनिंग उर्फ सुदेवी दासी राधाकुंड में कोन्हई रोड स्थित राधा सुरभि गौशाला चलाती हैं। उनकी गोशाला में बेसाहरा गोवंश का लालन-पालन होता है। करीब चालीस वर्ष से निःस्वार्थ सेवा के लिए ही उनको भारत सरकार ने पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया। सेवा के कार्यक्षेत्र में उनके विदेशी होने पर समय-समय पर भारत में रहने के लिए वीजा की अड़चन आती रही है। जब उनको भारत सरकार ने सम्मानित किया तो लगा कि अब उनको इस समस्या से निजात मिल जाएगी लेकिन इस जब उन्होंने वीजा अवधि के लिए अपना आवेदन किया तो कानूनी पेचदगी से रूक गया। इस पर उन्होंने कहा कि वे अपने सम्मान की वापिसी सरकार को कर देंगी। सम्मान की वापिसी की खबर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर खुद इस मामले की रिपोर्ट मांगकर सकारात्मक पहल की है। वहीं इस संबंध में गोवर्धन के एसडीएम नागेन्द्र सिंह का कहना है कि आधिकारिक तौर पर उनको किसी प्रकार जानकारी सुदेवी दासी के वीजा के संदर्भ में नहीं दी गई है। वह अच्छा काम कर रही हैं। गो सेवा के लिए किये गये सराहनीय हैं। अगर रिपोर्ट मांगी गई उनके यहां रहने के पक्ष में सकारात्मक ही रिपोर्ट देंगे।
----------------------

पत्रकार अमित गोस्वामी।।


       
हाथरस: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस पुलिस ने कुख्यात बदमाश मोना ठाकुर को उसके साथी रोबिन सहित किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुरसान गेट पर एसी फ्रिज आदि की रिपेयरिंग करने वाले संजय कुमार से मोना ठाकुर द्वारा चौथ मांगी गई थी जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोना की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोना ठाकुर को आया रोड स्थित एक बंबे पर पकड़ा मोना ने पुलिस पर जवाबी फायरिंग कर दी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मोना ठाकुर व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


      

हाथरस: हाथरस जंक्शन के गांव बघराया में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर ग्राम प्रधान लता देवी व प्रधान पति सत्यवीर सिंह छोटे की अगुआई में गांव के लोंगों ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में रैली निकालकर मिठाई वितरित की। गांव के लोग नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत से काफी उत्साहित हैं। लोग ढोल नगाड़ों की धुन पर पूरे गांव में नाचते गाते हुए चल रहे थे। इनमें सत्यवीर सिंह छोटे प्रधान पति, महेन्द्र प्रताप सिंह, हरीश कुमार शर्मा,मुरारी लाल पाठक, नगेंद्र कुमार, संजीव कुमार बीडीसी, कृष्ण कुमार,मुंशीलाल, ओमप्रकाश,मोहर सिंह, श्याम पाठक,अतुल कुमार, राज बहादुर आदि लोग शामिल थे।


       

मथुरा: थाना माँट इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे से अवैध देशी शराब का जखीरा जब्त. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपए.. ट्रक मे चोकर  की बोरियो  के नीचे छुपा कर की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी... हरियाणा से यूपी में सप्लाई के लिए लाई गई थी अवैध शराब...ट्रक सहित दो तस्कर गिरफ्तार। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे से अवैध शराब का जखीरा जप्त किया है बताया जा रहा है कि या जखीरा 10 टायर ट्रक के अंदर चोकर की बोलने में छुपाकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था आप शराब तस्कर यमुना एक्सप्रेसवे उत्तरी का नया रास्ता बना रहे हैं पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि यमुना एक्सप्रेसवे होकर एक ट्रक में अवैध शराब का जखीरा जा रहा है पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के मार्ट टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक यूपी 63 टी 6551  को रोका ट्रक को रोककर ही ट्रक में सवार दो में उतरकर भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए तस्करों के नाम अरशद निवासी छरोणा नूह मेवात और सद्दाम अली निवासी रूपनगर पलवल हरियाणा है। पकड़ी गई अवैध  हरियाणा मार्का देशी शराब की 300 पेटी ट्रक से बरामद की गई है  जिन की बाजार में कीमत करीब 15.लाख रु बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है इतना बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा हरियाणा से किस व्यक्ति के यहां जा रहा था .इस तरीके से अवैध शराब को खपाने का काम कोन करता है. और इस पूरे नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।


      

बृन्दाबन पुलिस ने दो शातिर बदमासों को पकड़ लिया जिनके कब्जे लूट किया गया माल और अवैध असलाह भी बरामद किया गया है ।।
मथुरा के थाना वृन्दावन कोतवाली इलाके में दो टेम्पो चालको द्वारा महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका मुकद्दमा दिनाँक 22/05/19 को लिखा गया था जिसके खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा   थाना कोतवाली पुलिस को जल्द खुलासे को लेकर निर्देशित किया गया था  जिसके फलसरूप पुलिस को चैकिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना दी गई है थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त आये हुए है जिसपर तुरन्त पुलिस ने एक्सशन  दिखाते हुए अहिल्यागंज के पास वृन्दावन मार्ग से 2 लोगो को  गिरफ्तार कर लिया जिसका खुलासा करते हुए  एसपीसिटी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनो अभियुक्तो जो कि टेम्पो चालक है और रात्रि में अकेला पाकर सवारियों को टेम्पो में बिठाकर लूट पाट की घटनाओं को अंजाम देते है जिसमे वृन्दावन की रहने वाली महिला को इन लोगो ने लूट का शिकार बनाया था जिन्हें आज पकड़ने में सफलता मिली है जिनके कब्जे से लौटे गए 72000 हजार रुपये आधार कार्ड व अवैध असलाह और घटना में शामिल टेम्पो भी बरामद किया गया है पकड़े गए अभियुक्तो को विधिवत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

पत्रकार अमित गोस्वामी।।


- मानवाधिकार आयोग के नोटिस के बाद डीएम के आदेश से अलग चल रही है जांच

गोवर्धन। न्यायिक मजिस्ट्रेट से लेकर प्रशासन स्तर पर वित्तीय घपले की चल रही जांच में दानघाटी मंदिर के प्रबंधक का बचना मुश्किल है। करोड़ों रूपये के गबन को लेकर माननीय न्यायालय ने गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिये हैं। गोवर्धन का सुविख्यात दानघाटी मंदिर का प्रबंधन इनदिनों वित्तीय अनियमितताओं के सवालों के घेरे में है। आखिर दो साल के बीच की करोड़ों रूपये के उठने वालों के ठेकों की धनराशि कन्हा चली गई।  न्यायालय ने भी इस संबंध में कई बार नोटिस दिये। शिकायतकर्ता द्वारा प्रशासनिक स्तर पर भी जांच कराने के लिए शिकायत की गई। चूंकि मामला दस करोड़ से ऊपर का होने के कारण मानवाधिकार आयोग ने भी तुरंत संज्ञान लिया। अब इसी मामले में गोवर्धन के सबसे बड़े मंदिर गिरिराज दानघाटी मंदिर के प्रबंधक के खिलाफ सेवा के ठेका की करोड़ों रूपये की धनराशि जमा न किये जाने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट मथुरा की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं। प्रबंधक डालचंद चैधरी के खिलाफ शिकायतकर्ता ने न्यायालय के साथ-साथ प्रशासन को भी शिकायत की थी। जिस पर मानवाधिकार आयोग के सख्त दिशा-निर्देशों पर एसडीएम गोवर्धन जांच कर रहे हैं। मंदिर की सभी प्रशासनिक एवं लेन-देन की जिम्मेदारी प्रबंधक की है। इसकी शिकायत न्यायालय सिविल जज छाया शर्मा के यहां वादी रमाकांत कौशिक द्वारा पूर्व में की गई। न्यायालय ने पूर्व में ही मान लिया था कि हिसाब-किताब जमा नहीं कराया गया और उनके द्वारा वित्तीय अनियमितता की गई है। उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके बाद भी डालचंद चैधरी न्यायालय में ठेकेदार से प्राप्त राशि को जमा करने का पूरा हिसाब दाखिल नहीं कर पाए । 21 मई 2019 को माननीय न्यायालय द्वारा सहायक प्रबंधक डालचंद चैधरी के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत किये जाने के आदेश पारित किए गए हैं। करोड़ों रूपये के गबन का मामला एनजीटी न्यायालय में भी उठ चुका है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय/ सिविल जज सीनियर डिवीजन छाया शर्मा ने गोवर्धन थाने को आदेश किये हैं। आदेश के संबंध में  गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश मिल गये हैं लेकिन विभागीय कागजी पूर्ति होने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। न्यायालय के सभी आदेशों का पालन होगा।।
 पत्रकार अमित गोस्वामी



- जापान के टोक्यो में 32 देशों के खिलाड़ियों भाग लिया जिसमें पांचवें स्थान पर रही इकरा बानो
- गोवर्धन के देहात नीमगांव की रहने वाली हैं खिलाड़ी इकरा बानो
गोवर्धन। कहते हैं कि प्रतिभा किसी के परिचय की मोहताज नहीं होती है। उन्हीं में से गोवर्धन के नीमगांव की रहने वाली पावर लिफ्टर खिलाड़ी इकरार बानो है। खिलाड़ी इकरा बानो ने जापान के टोक्यों में हुई पावर लिफ्टिंग अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम भार में पांचवा स्थान प्राप्त कर भारत का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता में जापान के टोक्यो में 23 मई को संपन्न हुई। इससे पूर्व भी कई पदक जीत चुकी हैं। उसके पिता नबाव अली किसान हैं। उसने गनेशरा स्टेडियम मथुरा में कोच आस्मां अली की देखरेख में अभ्यास किया है। वह स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया। उन्होंने कभी भी लड़का और लड़की के बीच फर्क नहीं किया।
----


        

हाथरस: हाथरस के हसायन क्षेत्र गोपालपुर में आधी और तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, एक मोर भूसे के बोंगे पर बैठा हुआ था। बिजली गिरने से मोर की हुई मौत और बौगे मे लगी आग। आग पर गांव वालों ने भारी मसक्कत के बाद काबू पाया।


        

सासनी: सासनी के ग्राम नया नगला में कुशवाहा समाज द्वारा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी व NDA गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत मिलने पर लोगो ने मोदी जिन्दावाद के नारों के साथ रंग गुलाल से एक दूसरे को लगाकर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।         
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


           
भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह दिलेर ने 6 लाख वोट के साथ की जीत हासिल, औपचारिक घोषणां बाकी, दूसरे स्थान पर रहे सपा प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को मिले 3 लाख से अधिक वोट
हाथरसः लोकसभा क्षेत्र हाथरस से मिले ताजा रूझानों के अनुसार भाजपा के राजवीर ंिसह दिलेर अपने निकटतम प्रतिद्विंदी समाजवादी पार्टी के रामजीलाल सुमन से करीब 2 लाख से अधिक वोटों के साथ जीत हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के राजवीर ंिसह दिलेर को 6 लाख से अधिक वोट व समाजवादी पार्टी के रामजीलाल सुमन को 3 लाख से अधिक वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं कांग्रेस के त्रिलोकीराम दिवाकर 20 हजार ही मत मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक राजवीर सिंह दिलेर की जीत लगभग तह हो गई है, केवल औपचारिक घोषणां है वाकी।


हाथरसः लोकसभा क्षेत्र हाथरस से मिले ताजा रूझानों के अनुसार भाजपा के राजवीर ंिसह दिलेर अपने निकटतम प्रतिद्विंदी समाजवादी पार्टी के रामजीलाल सुमन से करीब 230635 मतों से आगे चल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा के राजवीर ंिसह दिलेर को 599758 व समाजवादी पार्टी के रामजीलाल सुमन को 369123 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं कांग्रेस के त्रिलोकीराम दिवाकर 20587 मत मिले हैं। हाथरस लोकसभा चुनावों की पूरी जानकारी के लिए बीबीसीएन न्यूज देखते रहें।



         
गुरदासपुर : गुरदासपुर के कस्बा नौशहरा मज्झा सिंह में अकाली दल के रमनदीप सिंह सन्धु की अगुवाही में सन्नी देओल समेत भाजपा अकाली दल की जीत पर ढोल बजाकर और लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई


         


सादाबादः लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आते ही देश भर में भाजपा समर्थकों ने मिठाईयां बांटना प्रारंभ कर दिया है। हाथरस के सादाबाद में चैयरमैन रविकांत अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह दिलेर की एक लाख वोटों से बढत मिलने पर ही मिठाईयां वांटी साथ ही टीवी पर भाजपा की जीत की खबरों पर कार्यकर्ताओं ने डांस किया।


हाथरसः लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने इगलास से विधायक राजवीर सिंह दिलेर को मैदान में उतारा तो वहीं सपा-बसपा के ने गणबंधन प्रत्याशी सादाबाद के मूल निवासी रामजीलाल सुमन को टिकट दी। लेकिन चुनावी गर्मागर्मी व मोदी लहर के चलते भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह दिलेर ने गणबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को उनके ही गण माने जाने वाले क्षेत्र सादाबाद में बूरी तहर हराया है। जहां राजवीर सिंह दिलेर को 4136 मत मिले तो वहीं रामजी लाल सुमन को 2831 मत मिले।



हाथरसः लोकसभा चुनाव 2019 में 23 मई को हाथरस के पाॅलीटेक्निक स्कूल में मतगणना चल रही है, इस समय हाथरस लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेश प्रथम राउंड की मतगणना में 17712 मतों के साथ आगे चल रहे हैं, वहंी महागणबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को मिले हैं 8854 मत, दोनों शीर्ष प्रत्याशियों में 8858 मतों का अंतर है, अभी मतगणना जारी है।



हाथरसः लोकसभा चुनाव 2019 में 23 मई को हाथरस के पाॅलीटेक्निक स्कूल में मतगणना चल रही है, इस समय हाथरस लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर प्रथम राउंड की मतगणना में 4125 मतों के साथ आगे चल रहे हैं, वहंी महागणबंधन प्रत्याशी रामजीलाल सुमन को मिले हैं 3110 मत, दोनों शीर्ष प्रत्याशियों में 1015 मतों का अंतर है, अभी मतगणना जारी है।  



       

हाथरस: लोकसभा चुनाव 2019 कि आज मतगणना हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक स्कूल पर प्रारंभ हो चुकी है।  जहां पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में EVM खुलबाई गई। वहीं प्रशासन की देखरेख में सफल मतगणना होनी है।


       
मथुरा: मंडी परिसर में बने मतगणना स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ,चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही है नजर .आने जाने वाले की की जा रही है सघन चेकिंग ,बिना पास के नहीं हो रही मतगणना स्थल पर एंट्री... मतगणना में लग सकते हैं 16 घंटे ,32 राउंड में होगी 5 विधान सभा की मतगणना ,600 कर्मचारी होंगे मतगणना में शामिल ,एक राउंड में करीब 30 मिनट का लगेगा समय,

पत्रकार अमित गोस्वामी


        

हाथरस: लोकसभा चुनाव 2019 कि आज मतगणना हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक स्कूल पर होगी। जहां पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। वहीं प्रशासन की देखरेख में सफल मतगणना होनी है। तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।

                                              बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारीगण


मतगणना कार्मिक अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल फोन
हाथरस। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन (अ.जा.) की मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतगणना कार्मिकों को कडे निर्देश दिये और कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों को अंजाम दें।
ज्ञातव्य है कि एमजी पाॅलीटेक्निक कालेज में कल (आज) 23 मई 2019 दिन गुरूवार को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी। उन्होने बताया कि मतगणना कार्मिक अपने साथ मोबाईल फोन नहीं ले जा सकेंगे अतः सभी कार्मिक मोबाइल फोन घर पर ही रखकर आये।
     बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मतगणना प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मतगणना कार्मिकों से कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्विघ्न रूप से मतगणना सम्पन्न करायें। सभी मतगणना के दौरान मतगणना एजेण्टों के हस्ताक्षर अवश्य करा ले। उन्होंने निर्वाचन में मतगणना के महत्व को बेहद संवेदनशील बताते हुए मतगणना कार्य की शुद्धता और शुचिता बनाये रखने के लिये सभी मतगणना कार्मिकों से स्पष्ट अपेक्षा की। उन्होंने मतगणना के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन सुनिश्चित करने के लिये मतगणना कार्मिकों को कडी हिदायत दी। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करंे साथ ही मतगणना में गिनती के दौरान पूरी सावधानी बरते। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सम्बन्धित सहायक रिर्टनिंग आफीसर को शीघ्र अवगत इसके अलावा मतगणना के दौरान पूरी सावधानी बरते।
सामान्य पे्रक्षक रजत कुमार बोस ने कहा कि माइक्रोआब्जर्बर मतगणना के दौरान पूरी प्रक्रिया पर कडी नजर बनाये रखेगे। माइक्रोआब्जर्बर आब्जर्बर के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेगे। मतगणना प्रक्रिया को पूरी गम्भीरता पूर्वक अन्जाम दे। किसी भी प्रकार की जल्द बाजी न करे। हमारा उद्देश्य मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्षतापूर्वक सम्पन्न कराना है।
      निर्वाचन प्रशिक्षण प्रभारी एवं परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मतगणना हेतु प्रत्येक टेबिल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो आब्जर्बर तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मी की ड्यूटी लगायी गई है। उन्होंने सभी मतगणना कार्मिकों से कहा कि वे 23 मई 2019 दिन गुरूवार को प्रत्येक दशा में निर्धारित समय पर एमजी पालीटैक्निक कालेज अवश्य पहुंच जायें, वहां उनकी उपस्थिति दर्ज करने के बाद उन्हें मतगणना हेतु निर्धारित विधानसभा तथा टेबिल संख्या के बारे में जानकारी दी जायेगी। मतगणना ट्रेनर ने मतगणना कार्मिकों को पोस्टल बैलट की गणना, ईवीएम से मतगणना तथा मतगणना से संबंधित निर्धारित प्रपत्रों को भरने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी एस.पी. सिंह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासी महिला ने अपनी पुत्री के साथ वहला फुसलाकर  बलात्कार करने के आरोप मे नाम जद आरोपी के खिलाफ दी तहरीर / तहरीर मे उल्लेख किया है कि मेरी पुत्री के साथ एक युवक ने  वहला फुसलाकर बलात्कार किया हे आगे पीडि़त पुत्री की मां ने कहा कि जब जब मे घर से किसी काम के लिए वहार जाती थी तभी आरोपी मोका पाकर मेरी पुत्री के साथ बलात्कार किया करता था मेरी पुत्री ने डर की बजह से किसी को नही बताया था पीडि़त पुत्री की मां ने पुलिस से पुत्री की डाक्टरी परीक्षण कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कारवाई करने जुटी है / रिपोर्ट सुशील कुमार



सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव गाँव भटीकरा मे शाम सात बजे के करीब घर से किसी बात की जानकारी करने के लिए आरोपी एक लडके को धोके से  अपने साथ ले जाने के बाद लड़के को उतारा मोत के घाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा वताया जाता है कि वीती रात्रि को भूदेव को गाँव के ही नारायण व लाल सिंह पुत्र सोनू भूदेव के घर से किसी बात को पूछने के वहाने से अपने साथ ले गए जब भूदेव काफी देर तक घर वापस नही लोटा तो परिजनो को चिंता हुई तभी भूदेव की मां और वाप मनीष के घर पंहुचे तो वहां वताया कि हमारा मनीष और भूदेव बमवा की तरफ घूमने गए है भूदेव के परिजनो ने बमवा पर जाकर देखा तो एक पेड के नीचे कुछ लोग एक कपडे मे दवाकर मारपीट कर रहे थे तभी आरोपी भूदेव के मां बाप को देखकर भाग गए लेकिन भूदेव की मोत हो चुकी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है और आरोपी नारायण व लाल सिंह पुत्र सोनपाल / मनीष निवासी भटीकरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है /

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.