गिरिराज नगरी में भगवान परशुराम शोभायात्रा झांकियो के बीच निकाली
- भगवान परशुराम का अभिषेक कर आरती उतारी
- देर सांय निकली शोभायात्रा
गोवर्धन । गिरिराज महाराज की नगरी मे परशुराम जयंती महोत्सव शोभायात्रा के साथ धूमधाम से मनाया गया। दसविसा स्थित दान बिहारी धर्मशाला से परशुराम जयंती महोत्सव का शुभारंभ हनुमान बाग के संत सियाराम दास महाराज एवं रघुनाथ दास गद्दी राधाकुंड के महंत केशव दाद महाराज ने सयुंक्त रूप पूजा अर्चना के साथ शुरू किया। इसके उपरांत विद्वतजनो ने जमदग्नि पुत्र परशुराम भगवान के जीवन चरित्र का वर्णन किया। संस्कृत महा विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. जगदीश चंद्र शास्त्री ने भगवान परशुराम को अनीति का दमन करने वाला महापुरूष वताया। श्री गिरिराज मुकुट मुखारविंद दसविसा द्वारा व्यवस्थित जयंति महोत्सव में देर शाम को कस्बे महर्षि भगवान परशुराम जयंति महोत्सव सेवा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। आकर्षक झांकियो के वीच बैण्ड बाजो के वीच शोभायात्रा ने कस्बा में भ्रमण किया तो जगह जगह पुष्प वर्षा कर आरति उतार कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर रमेश चंद काका , ओम प्रकाश शर्मा , रामबाबू काका , जिला पंचायत सदस्य परशुराम शर्मा , नरसिंह पंडित, नगर पंचायत चेयरमैन खैमचंद शर्मा , मुन्ना लाल शर्मा पटवारी , श्रीरामलीला कमेटी गोवर्धन के अध्यक्ष मनीष लंबरदार , पं अमित भारद्वाज , पं राहुल शर्मा , पूर्व चैयरमैन राम भरोसी पाठक , चैतन्य कृष्ण शर्मा , पुरूषोत्तम शर्मा , मुरारी लाल मास्टर , चंदा बाबू शर्मा , मनोज फौजी , डा केशवाचार्य गोस्वामी , लछमन मुखिया , मोहन लाल शर्मा , समिति अध्यक्ष पं नृत्यगोपाल शर्मा , विनोद गोस्वामी , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन डॉ. विनोद दीक्षित ने किया।
रिपोटर अमित गोस्वामी।।
Post a Comment