गोवर्धन में श्री अग्रसेन सेवा संघ व केडी डेंटल कॉलेज द्वारा मुख व दंत परीक्षण शिविर लगाया गया


            
मथुराः मथुरा के कस्वा गोवर्धन के मुरारी कुंज में श्री अग्रसेन सेवा संघ और केडी डेंटल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में मुख एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया , जिसमे लगभग 50 से 60 के करीब महिला और पुरुषों ने परीक्षण शिविर में पंजीकृत करा शिविर का लाभ लिया है , समाज सेवी संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ द्वारा शिविर में परीक्षण कराने आये लोगो को निशुल्क दबा भी वितरण की गयी , इस दौरान डॉक्टर विवेक शर्मा और डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केडी डेंटल कॉलेज द्वारा समय समय पर गांव कस्वा सहित शहरों में  शिविर लगा कर लोगो के निःशुक्ल परीक्षण किए जाते है , वही डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने ब्रज क्षेत्र के लोगो में तेजी से भड़ती मुख और दांतों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि आज कल ज्यादातर युवा वर्ग ध्रुमपान और गुटखा सहित अन्य नशीले पदार्थो का सेवन कर कई भयानक बीमारियो की चपेट में आ रहे जिसे लेकर जगरूकता की जरूरत है , जिसे लेकर आज श्री अग्रसेन सेवा संघ और केडी डेंटल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में ये मुख दंत परीक्षण शिविर लगाया गया है ।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.