- वाहनों के रोक के बाद बिना किसी रूकावट के चल रहे हैं
गोवर्धन। एनजीटी के आदेश के बाद परिक्रमा मार्ग में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद ईरिक्शा की भरमार से लोग परेशान हैं। ईरिक्शा चालक ओवरलोड सवारियों को लेकर परिक्रमा करा रहे हैं। ईरिक्शा की तादाद ज्यादा होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। बस स्टैंड से लेकर धर्मशाला व पार्किंग स्थलों पर आने वाले यात्री परेशान हैं। यात्रियों को उतरते ही परेशान करने लगते हैं। डीग अड्डा पर दुकान करने वाले नरेन्द्र सिंह ने परिक्रमा मार्ग में चलने वाले ईरिक्शाओं का मानक तय करने की मांग की है।
*पत्रकार अमित गोस्वामी*
Post a Comment