गोवर्धन। गांव अड़ीग में शादी के दिन ही दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से लूटपाट का भी आरोप लगा है। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में सीमा निवासी अड़ीग ने बताया कि 29 मई को प्रार्थिया के भाई दीपेश की शादी गोवर्धन में थी। रात को करीब 1 बजे इसी गांव के गिरधारी, ओमप्रकाश, अमित, अमरचंद पुत्रगण विशम्बर हलवाई और इनके साथ भांजा हिमाशु, नितिन, श्याम, ओमप्रकाश का साला लांगुरिया व चार-पांच औरतें आई और शादी में न बुलाने पर अड़ीग में घर के बाहर से ईंट-पत्थर फेंकने लगे और जब मना किया तो जबरन घर में घुस आये और लात-घूसों व डंडों से पिटाई करने लगे। इसमें कुसुमलता के चोट आई है। कल्पना के हाथ में व पेट में लाठी-डंडों से मारा है जिसके कारण उसके चार माह का गर्भपात हो गया और बच्चा गिर गया। अन्य के भी गंभीर चोट लगी हैं। आरोप है कि आरोपियों ने लूटपाट भी की जिसमें तीन तोले का सैट, अंगूठी, झुमकी व नगदी भी ले गये। शादी में लौटकर आये अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से सीओ गोवर्धन के आदेश पर दर्ज रिपोर्ट में अड़ीग निवासी ओमप्रकाश पुत्र विशम्बर ने बताया कि 29 मई की रात्रि करीब 1 बजे पड़ौस के ही गौरव पुत्र गुड्डा प्रार्थी के घर के अंदर घुस आया और उसकी पत्नी के साथ छेड़कानी करने लगा। पत्नी के शोर मचाने पर वह आया तो गुड्डा ने चाकू निकाल लिया। प्रार्थी की गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मारी। इसके बाद सौरभ पुत्र गुड्डा, शिवम व भोला पुत्रगण गोपाल, गोपाल पुत्र हरी, कारे पुत्र राजू, राजू पुत्र मंशी, व गुड्डा के साले का लड़का व दो-तीन अज्ञात लोग आये और घर में घुसकर मारपीट करने लगे। प्रार्थी की सोंने की चैंन तोड़कर ले गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है।
*पत्रकार अमित गोस्वामी*।।
------------------------------------------
Post a Comment