गोवर्धन। महर्षि परशुराम भगवान सेवा समिति के तत्वावधान में वार्षिक जयंती महोत्सव शोभायात्रा कल 3 जून सोमवार को विभिन्न झांकियों के बीच निकाली जाएगी*। अध्यक्ष नृत्यगोपाल शर्मा उर्फ निरतो गुरू ने बताया कि 3 जून को प्रातःकालीन बेला में भगवान परशुराम का अभिषेक होगा। इसके बाद दसविसा दानबिहारी की धर्मशाला में ब्रजक्षेत्र से आये विप्रबंधु एकजुटता का संकल्प लेंगे। मंदिर श्रीगिरिराज मुकुट मुखारबिंद एवं हरगोकुल दसविसा की ओर से सभी विप्रों का स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा सांय बेला में 7 बजे से विभिन्न झांकियों के बीच निकाली जाएगी। शोभायात्रा मानसी गंगा, दानघाटी मंदिर, बड़ा बाजार, मोदी खाना, हाथी दरवाजा होकर निकाली जाएगी।
*पत्रकार अमित गोस्वामी*।।
----------------------------------
Post a Comment