मथुरा -स्थानीय पत्रकार के भाई की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शब, अज्ञात बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटने के बाद की हत्या ... शब की पहचान मिटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर डाला था शब.. शहर कोतवाली इलाके के आर्य समाज रेलवे ट्रैक का मामला.... परिजनो ने नामजद लोगों पर हत्या की जताई आशंका..
उसे क्या पता थी कि वह आज अपने भाई की ही मौत की खबर करने जा रहा है.. जब स्थानीय पत्रकार सोनू ने अपने भाई का शव रेलवे ट्रैक पर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई..
आज सुबह अज्ञात शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना पर खबर करने गया स्थानीय टीवी चैनल का पत्रकार सोनू उर्फ़ टाइम्सलर जब वह कवरेज करने लगा तो उसने अज्ञात शव की तरफ देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई... क्योंकि वह अज्ञात शव और किसी का नहीं वह उसके बड़े भाई पवन उम्र 35 वर्ष का था, शब को देखकर प्रतीत हो रहा था कि अज्ञात बदमाशों ने उसे पहले बेरहमी से पीटा होगा. और उसके बाद शब की शिनाख़्त ना हो इस बजह से शब को शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्य समाज रेलवे ट्रैक पर डाल दिया. ताकि ट्रेन से शब तहस नहस हो जाए . घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पहले ही पुलिस को दे दी थी... वहीं स्थानीय पत्रकार ने भी अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी.. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक पवन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी लक्ष्मी नगर पिछले चार-पांच दिन से घर से गायब था ..और वह एक ट्रैवल एजेन्सी पर ड्राइविंग का काम करता था.. परिजनों ने बताया कि 1 सप्ताह पूर्व ट्रैवल पर ही काम करने वाले कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी ..उसी वजह से आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं लोगों ने पहले पवन की पिटाई की होगी ..और उसके बाद उसकी हत्या कर शब को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया .हत्यारे यह चाहते थे कि ट्रेन से शब कट जाए और शब की शिनाख्त ना हो. ताकि हत्या के बारे में किसी को पता ना चले.. और पवन की मौत एक रहस्य बन कर रह जाए..
लेकिन घटनास्थल को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी व्यक्ति ने हत्यारों को शब डालते हुए देखा होगा.. जिसके डर से हत्यारे शब को रेलवे ट्रैक के किनारे ही छोड़कर भाग गए ..शब को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे शब को घसीटा गया हो ..फिलहाल पुलिस उस ट्रैवल पर काम करने वाले लोगों की तलाश में जुटी है ..और जल्द ही हत्याकांड के खुलासे का दावा कर रही है..
पीड़ित स्थानीय पत्रकार का परिवार सदमे में है ..और उच्चाधिकारियों से हत्याकांड के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है..
Post a Comment