मथुरा में देर रात सीओ लिखी एक गाड़ी नहीं तीन लोगों को रौंदा जिसमें एक की मौके पर मौत


        
मथुरा -देर रात सीओ लिखी गाड़ी ने तीन लोगों को रौंदा .एक की मोके पर हुई मौत. दो लोगों की हालत गंभीर.. मथुरा थाना इलाके के गोवर्धन रोड की घटना . कार की तलाश  में जुटी पुलिस...

 देर रात थाना  मगोरा थाना इलाके के गोवर्धन रोड पर एक सीओ लिखी  गाड़ी ने तीन लोगों को रौंद दिया ..
जिसमें मौके पर ही एक  की मौत हो गई ..जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए ..घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ..जहां उनका इलाज किया जा रहा है..

तीनों युवकों की शिनाख्त  श्रीचंद (67),नेत्रपाल (60), हरप्रसाद (25) के रुप मे हुई. हुई..

श्री चंद उम्र 67 वर्ष निवासी तसीया की मौके पर ही मौत हो गई .जबकि उसके रिस्तेदार नेत्रपाल और हरप्रसाद का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है..  श्री चंद के दोनों रिश्तेदार नेत्रपाल और हर प्रसाद गोवर्धन दर्शन करने के लिए आए थे ..और वह श्रीचंद के साथ रोड के किनारे खड़े थे ..तभी तेज रफ्तार  सीओ लिखी गाड़ी ने तीनों को रौंद दिया और मौके से फरार हो गई...

वहीं म्रतक के परिजन सीओ  गोवर्धन पर टक्कर मारकर  वृध्द की हत्या का आरोप लगा रहे हैं..

 घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार  बताया कि  गोवर्धन मे श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है . हो सकता है किसी  प्रशासनिक गाड़ी से हादसा हुआ हो..टक्कर मार कर गाड़ी  मोके से फरार हो गई.. वह गाड़ी मथुरा की है  है या बाहर की ..इसकी जांच मे जुटे है..

कल सीओ  गोवर्धन तो इलाहाबाद कोर्ट गए थे .हो सकता है किसी गाड़ी पर सीओ लिखा हो और उस ने टक्कर मारी हो .पूरी घटना की गहनता से जांच की जा रही है ..और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.