मथुरा में तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार किया घायल


        
मथुरा -तीन बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली ,गंभीर हालत में हायर सेंटर किया रैफ़र, महावन थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड खप्पर पुर गांव के नजदीक की घटना.  बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस..

सनसनीखेज घटना महावन थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे की है ..जहां बलदेव इलाके के ग्राम खरेरा के रहने वाला मनीष शर्मा उम्र 22 वर्ष, बाइक से अपने घर वापस जा रहा था, तभी तीन हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी,, बाइक से युवक जमीन पर गिर पड़ा... और गोली लगने से लहूलुहान हो गया..घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए ..गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए ..और देखा कि एक युवक खून से लथपथ पड़ा है और उसके पेट में गोली लगी हुई है... घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.. घटना स्थल पर पहुंची  पुलिस ने  स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.. जहां गंभीर हालत देखते हुए युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया..

 सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया ..और घटना की जांच में जुट गया.. वहीं वायरलेस पर घटना की सूचना होते ही नाकाबंदी कर दी.. और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देकर दूर जा चुके थे..  पुलिस जल्द घटना का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है..  वहीं अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है ..

*पत्रकार अमित गोस्वामी*

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.