हसायन: हसायन के गाँव हेथा रघुनाथपुर में एक किशोरी कृष्णा 19 वर्ष पुत्री स्व. रमेश चंद्र की गॉव के ही कुँए में गिरने से मौत हो गई। किशोरी 5 जून से घर से लापता थी। किशोरी के भाई जितेन्द्र ने 7 जून को हसायन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज दोपहर को गांव के लोगों को पता चला कि कुँए में किसी का शव पड़ा है तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब कुँए में समर द्वारा पानी भरवाकर शव को निकलवाया गया तब परिजनों ने शव की कृष्णा के रूप में पहचान कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं भाई जितेंद्र का कहना है कि किशोरी मंद बुद्धि की थी।
रिपोर्टर- धर्मेन्द्र कुमार
Post a Comment