मथुरा-पॉलीथिन प्रतिबंध पर सख्त हुआ जिला प्रशासन,12 विभागों के साथ जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने की बैठक...
डीएम ने अधीनस्थों को दिए सख्त निर्देश.. नियमित रूप से पॉलिथीन पर होगी कार्यवाही..
मथुरा को किया जाएगा पॉलिथीन मुक्त...पॉलिथीन के शोध का पता लगा कर कार्यवाही के दिए दिशा निर्देश...
मथुरा जिला प्रशासन पॉलीथिन को लेकर अब सख्त दिखाई दे रहा है ..यूपी सरकार ने पहले से ही पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा रखा है ..लेकिन फिर भी वह धड़ल्ले से बाजार में चल रही है..
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आज 12 विभाग के अधिकारियों के साथ पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के लिए हाईलेवल बैठक की... बैठक में जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि हर हाल में मथुरा से पॉलीथिन को पूरी तरह प्रतिबंधित करना है.. और यह भी पता लगाना है कि इसका उत्पादन स्रोत कहां से है. अगर हम उस आने वाले उत्पादन को बंद नहीं कर पाएंगे. तो मथुरा को पॉलीथिन मुक्त कर पाना मुश्किल है.. जिलाधिकारी ने नियमित कार्यवाही करने के लिए सभी अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए हैं.. और कहा है .. पॉलिथीन बेचने बालो पर नियमित रूप से सख्त कार्यवाही की जाए ..और यह भी पता लगाया जाए कि इस पॉलीथिन को कहां से और किन किन साधनों के द्वारा लाया जा रहा है ..जिसे हम जल्द ही मथुरा को पॉलिथीन मुक्त कर सकें..
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि यूपी सरकार के द्वारा पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के बाद भी पॉलीथिन धड़ल्ले से बाजार में बिक रही है ..और इसी प्रकार जिला स्तर पर हाई लेवल की मीटिंग होती हैं ..लेकिन मीटिंग के बाद फिर से वही रवैया अधिकारियों का हो जाता है.. और धड़ल्ले से पॉलिथीन बाजार में फिर से देखने को मिलती है...
*पत्रकार अमित गोस्वामी*
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.