मथुराः गोवर्धन के गांव अडींग के समीप कंचनपुर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका राधा शर्मा बन्द कमरे में बेहोश मिली। शिक्षिका के बेहोश की खबर से विद्यालय में हड़कंप मच गया। उनको स्टाफ व अन्य ग्रामीण महिलाओं ने कमरे सेबाहर निकालकर बेहोशी हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया । उन्होंने अपनी साथी शिक्षिका शिक्षामित्र यशोदा की शिकायत करते हुए अंतिम पत्र लिखा है। इस मामले में वो शिक्षा अधिकारी से लगातार छह से सात माह से पत्र व्यहवार कर रही है। सूचना पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी पहुंच गए है। चिकित्सक शिक्षिका के जहर खाने से इंकार कर रहे हैं।
पत्रकार अमित गोस्वामी।।
Post a Comment