सासनी: सासनी के गांव सिकुर में बबीता पत्नी गजपाल सिंह उम्र 34 वर्ष की शनिवार को सन्दिग्ध परिस्थियों में हुई मौत हो गई। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा शव को। बबिता के भाई दीपक पुत्र बिजय सिंह गढ़ी शेर, सादाबाद ने कोतवाली सासनी में बबिता के पति गजपाल के खिलाफ दी तहरीर। बताया कि गजपाल काफी समय से शराब पीकर गृह क्लेश व उत्पीड़न करना रहता था।
संवाद सहयोगी-देव प्रकाश
Post a Comment