वृंदावन में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता हुई आग के हवाले, उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप


            

मथुराः वृंदावन के राजपुर खादर की रहने वाली मधु पत्नी राजू ने गृह क्लेश के चलते खुद को आग के हवाले कर लिया ,गंभीर अवस्था में परिजनों ने मधु को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया  जहां इलाज के दौरान मधु की मौत हो गई। मधु के पिता हरिओम का कहना है कि देर रात मधु के पति राजू का फोन आया था और उन्होंने बताया था कि घर में झगड़ा हो रहा है ,तो मैंने कहा मधु को आप घर कर जाइए ,इसके बाद मेरी कोई बात नहीं हुई ,और सुबह घटना की जानकारी मिली के मधु की आग लगने  के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई है... मधु की शादी को 10 साल हो गए जिस पर दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे दिन में पति पहले भी उसे परेशान किया करता था और काम के लिए हम से 4 लाख रुपए लेकर गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है .वही ेच सिटी राजेश कुमार का कहना है कि राजपुर खादर की रहने वाली श्रीमती मधु उम्र करीब 30 वर्ष पत्नी राजू ने देर रात गृह क्लेश के चलते खुद को आग के हवाले कर लिया था। .जिसे गंभीर हालत में परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ..पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी- अमित गोश्वामी.

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.