हाथरस। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका परिषद द्वारा विकसित की जा रही ग्रीन बैल्ट व सिटी स्टेशन के बाहर जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार के साथ पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने वृक्षारोपण किया।
मथुरा रोड पर रेलवे लाइन के सहारे ओढ़पुरा बिजलीघर से पुलिस लाइन तक ग्रीन बैल्ट लगाई जा रही है, जिससे शहर में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को हरा-भरा वातावरण दिखाई दे। जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर ऐसा उत्कृष्ट आयोजन देखकर मैं गद्गद हो गया। हमको शपथ लेनी चाहिए कि हमको अपने घरों के आगे एक वृक्ष अवश्य लगाएं एवं पर्यावरण को बचाने में भरपूर सहायक बनें।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी स्वदेश आर्य, सफाई निरीक्षक राम बहादुर सिंह, डीपीएम मनीष राज, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद के सभासदगण मौजूद रहे।
Post a Comment