हाथरस।
मुरसान में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। चेतन पुत्र निरोत्तम निवासी मुरसान का शव शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर मिला। क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी चेतन के परिजनों व पुलिस को दी, जिससे वह मौके पर पहुंच गए।
चेतन के बड़े भाई प्रशांत कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चेतन का पिछले कुछ माह से मुरसान के ही लोगों से आपसी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते चेतन पर पूर्व में एससीएसटी एक्ट में मुकद्दमा दर्ज हुआ था, जिसमें चेतन को जेल भी हुई थी। जेल से आने के बाद उक्त दबंग किस्म के लोग चेतन के पीछे पड़ गए थे और उससे माफी मांगने के बहाने बुलाकर शराब पिलाई और उसको नशे में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। चेतन के भाई प्रशांत ने नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस घटना की जानकारी करने में जुट गई है।
Post a Comment