हाथरस।
सासनी में इन दिनों चोर व ठगों का आतंक फैला हुआ है। जो सुनसान दोपहर को घर-घर जाकर लोगों को ब्रांडेड कंपनियों के नकली सामान बेचते हैं और मौका पाकर घरों में लूटपाट करते हैं।
ऐसा ही एक मामला आज सासनी के सिद्ध नगर में देखने को मिला, जहां पर दोपहर में शीला देवी पत्नी ज्ञान सिंह अपनी पुत्रवधु सुनीता के साथ घर में बैठी थी, तभी फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले आए और शीला देवी से कपड़े खरीदने को कहा, जब शीला देवी ने मना कर दिया, तो दो अन्य साथी गैस चूल्हा लेकर आए और गैस चूल्हा खरीदने को कहा, तब शीला देवी ने कहा कि मुझे अपनी बेटी की शादी के लिए सामान खरीदने हाथरस जाना है और वह घर से 20 हजार रुपये लेकर सामान खरीदने के लिए चली, तभी गैस-चूल्हा बेचने वाले युवक ने 500 रुपये के खुले पैसे करने को कहा। शीला देवी ने जैसे ही पर्स में से पैसे निकाले, तो दोनों युवक पर्स छीनकर भाग गए और कपड़ा बेचने वाले युवक भी भाग गए। साथ ही दो चूल्हे मौके पर छोड़ गए। शीला देवी ने कोतवाली सासनी में अज्ञात ठगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस घटना की जानकारी कर रही है।
Post a Comment