सिकंदराराऊ / एसपी हाथरस द्वारा अपराधीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे हसायन कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को सट्टे की खाई वाडी करते समय मोके से मय नगदी के साथ गिरफ्तार किया हे प्रभारी जगदीश चन्द्र ने मय हमराही के साथ गांव सेंधामई से धीरज पुत्र योगेन्द्र निवासी सीधा मई थाना हसायन को सट्टे की खाई वाडी करते हुए गिरफ्तार किया हे मोके से एक पेंसिल व 2700 रूपए नगद वरामद कर जेल भेजा।
रिपोर्ट- पत्रकार सुशील कुमार
Post a Comment