सिकंदराराऊ में आधा दर्जन बदमाशों ने तीन घरों को बनाया निशाना, सोने-चांदी के आभूषण व नकदी किए चोरी


           
वीती रात्रि दो वजै नगला जलाल मे आधा दर्जन बदमाशों ने तीन  घरों पर वोला धावा  घर  मे घुसकर लाखों रुपए की नगदी और आभूषण सहित अन्य सामान किया पार
सिकंदराराऊ / नगर और ग्रामीण क्षेत्र मे आय दिन हो रही घटना से पुलिस पर सवालिया निशान लग रहै  कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला जलाल मे रात्रि दो वजै के करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के वल पर तीन घरों को वनाया अपना निशाना घर मे रखे सोने चांदी के आभूषण और नगदी सहित चोरी कर हुए फरार आपको वता दें कि वीती रात्रि दो वजै के करीब कासगंज रोड पर स्थित गांव नगला जलाल मे करीब आधा दर्जन बदमाशो तीन घरों से चोरी की है   1=  देवेन्द्र पुत्र जालिम सिंह के घर पर दीवार तोड़कर घर से लाखो रुपये की समान चोरी कर लिया /2=  वही दूसरी तरफ राम कुमार पुत्र सोपाली के घर के पीछे से दीवार फलांग कर घर मे रखे आभूषण और नगदी सहित अन्य सामान को पार कर दीया /3=  तीसरे स्थान पर नेम सिंह  पुत्र इन्द्र पाल  के घर से ताला तोड़कर  घर मे रखे अलमारी से नगदी और  समान को किया पार ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय अज्ञात बदमाश गांव मे घुस गए और तीन घरों से नगदी और आभूषण सहित घर मे रखे अन्य सामान   पार कर दिया घटना सूचना जब पुलिस को दी तो कुछ देर बाद पी आरवी और कोतवाली पुलिस  मोके पर पंहुच गई और जांच पड़ताल की वही  गांव के लोगों ने वताया हमको शुवह घटना की जानकारी मिली थी  लेकिन जब तक बदमाश फरार हो गए थे चोरी किए मय समान के बक्से मे कपडे रखे हुए खिदर पुर मार्ग पर थोडी थोडी दूरी दो बक्से मिले चोरी की वारदात के समय विजली भी गुल हो गई थी पुलिस ने तीनो जगह से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी समाचार लिखे जाने चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज नही हुई थी / रिपोर्ट सुशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.