सभासदों ने किया बोर्ड की बैठक का वहिष्कार, बाबू पर लगाए तानाशाही के आरोप


             

हाथरसः नगर पंचायत हसायन में बोर्ड के मेम्बरों ने किया बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार, लगाया नगर पंचायत के बाबू पर ताना शाही का आरोप, मेम्बरों का कहना है कि एक ही परिवार के तीन ठेकेदारों  ने बाबू से साठ गांठ कर नगर पंचायत में रजिस्ट्रेशन बिना बोर्ड मेम्बरों की अनुमति के करा लिया है। निर्माण कार्यो में घटिया सामिग्री का प्रयोग कर रहे है। जिसका निरीक्षण बोर्ड मेम्बरों द्वारा समय समय पर किया गया। लेकिन तीनो ठेकेदारों के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी है। और नाही उन्हें आगामी वर्षो में कार्य करने से रोकने के लिए ब्लैक लिस्ट किया गया है। मेम्बरों ने अधिशाषी अधिकारी सत्य पाल सिंह को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया । सभी मेम्बर बैठक में उपस्थित तो हुए लेकिन उपस्थित रजिस्टर किसी ने अपने हस्तक्षर नही किये। मेम्बरों का कहना था कि उनकी किसी भी बात का कोई  जबाब नही दिया जाता है। बाबू लोग मीटिंग में हस्ताक्षर करा लेते है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.