हाथरस पुलिस ने पकडा अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह, बरामद हुई 20 वाइक, ज्यादातद जिला बागला अस्पताल से हुई थीं चोरी
हाथरसः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस पुलिस को मिली बढी सफलता। शहर में से आए दिन चोरी हो रही मोटरसाइकिलों को किया बरामद, वहीं चोरी करने वाले तीन अंतरजनपदीय वाहर चोरों को भी किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महेश उर्फ गब्बर पुत्र रामभरोसे निवासी बरवाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस जो कि हल में मथुरा रोड पर ओढपुरा पर रहता है। महेश द्वारा अपने अन्य साथी इंशाद अली पुत्र अब्दुल सत्तार जनपद एटा, बबलू पुत्र कमलसिंह निवासी जनपद एटा व उमेश पुत्र लालाराम निवासी जनपद एटा के साथ मिलकर हाथरस के जिला अस्पताल व पब्लिक एरिया से मोटरसाइकिलों को चुराता था। इन सभी आरोपियों पर पूर्व में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस को इनके पास से 20 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। ज्यादातर हाथरस के बागला अस्पताल से चुराई हुई हैं। ये सभी अरोपी मोटरसाइकिलों को चुरा कर अन्य जनपदों में सस्ते दामों में बेच देते थे।
---
Post a Comment