June 2019


        
हसायन: पुलिस अधीक्षक महोदय सिध्दार्थ वर्मा व क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ राजीव कुमार सिंह के निर्देशन मे अपराध तथा अपराधियों के विरूद्ध चल रहे अभियान में निरीक्षक राम आबकारी निरीक्षक मय स्थानीय पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर जरैरा स्थित ठेका देशी शराब पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब पर छापा मारा। जिसमें 675 पव्वे देशी शराब(15पेटी) कीमत करीब 34888 रुपए पकड़ी गई। दुशासन पुत्र होडल सिंह निवासी गुलाब पुर थाना पिलुआ जनपद एटा द्वारा बेची जा रही थी। 


        
हाथरस: मैन्डू स्थित दीप इण्टर कालेज नगला रुँद मे चल रहे दस दिवसीय आर्य वीर उ.प्र चरित्र निर्माण के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में बागपत सांसद सत्यपाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद हाथरस राजवीर दिलेर व जिलाध्यक्ष भाजपा गौरव आर्य ने भाग लिया। वहीं दीप इण्टर कालेज के डायरेक्टर देवेन्द्र कुमार आर्य ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। तथा आर्य वीरों ने अपने-अपने चरित्र निर्माण के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।


       
सादाबाद। कस्बा सादाबाद में मथुरा रोड पर गिरिराज फिलिंग स्टेशन पर खड़े इंडेन गैस के एलपीजी से भरे 3 कैप्सूल टेंकर में से एक कैप्सूल का मीटर बंदर ने तोड़ा दिया जिससे गैस हुई लीक। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और इलाका पुलिस ने दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक काफी हद तक लीकेज को किया कम।अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है लीकेज।पूरी तरह लीकेज बंद करने को एक्सपर्ट के आने का इंतजार। पुलिस व फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से एक बड़े खतरे को टाला गया।

मुरसान: भेड़ चराने गए व्यक्ति को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर
भेड़ बकरियों को बदमाश ले गए। मुरसान के पैंठ गांव
का रहने वाला चंदू पुत्र शोभाराम कुछ समय से मुरसान
में अपने परिवार के साथ रह रहा है। मुरसान में रहकर
वह भेड़ बकरी पालन कर जीवन यापन कर रहा है।
रोजाना की तरह वह शनिवार को अपनी भेड़ बकरियों
को चराने के लिए ले गया था। बिजली घर रोड करवन
नदी के पास कुछ अज्ञात लोग उसे नशीला पदार्थ
खिलाकर कर उसकी भेड़ बकरियों को ले गए हैं।
शनिवार की रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो ।
परिजनों ने उसकी तलाश की। परिजन उसे रातभर ढूंढते
रहे। रविवार की सुबह चंदू करवन नदी के पास बेहोशी
अवस्था में मिला है। परिजनों ने पुलिस को बुलाकर उसे
उपचार के लिए भेज दिया है। चंदू के परिजनों ने बताया
कि उसके पास करीब 10 दर्जन से अधिक भेड़ बकरियां
थीं। जिन्हें बदमाश ले गए हैं।

रिपोर्ट- विशाल गौड़


सफाई की ओर नहीं है कोई ध्यान
हाथरस।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें नेता हो या अभिनेता सभी सड़कों पर झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरुक कर रहे हैं। गंदगी की बजह से वातावरण व उसमें बीमारियां न फैलें। इस बजह से स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वहीं सभी जिले के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी भवनों, विद्यालयों व अस्पतालों में जाकर औचक निरीक्षण करें।
इसी क्रम में हाथरस पालिकाध्यक्ष द्वारा नगर में दिन में तीन बार झाड़ू लगवाई जाती है, जिससे नगर स्वच्छ रहे। वहीं शहर के बीचों बीच हाथरस का जिला अस्पताल जिसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है। अस्पताल में बने शौचालय मानो महीनों से साफ न हुए हों, वहीं अस्पताल परिसर में मृत जानवर भी पड़े रहते हैं। हाल ही में जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह के निकट एक जानवर पिछले तीन दिन से पड़ा हुआ है, जिसमें बुरी तरह से बदबू व कीड़े भी पड़ चुके हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन पर इतनी फुर्सत नहीं है कि इस मृत जानवर को वहां से हटवा दिया जाए। वैसे तो हाथरस का जिला अस्पताल सिर्फ रैफर सेंटर के नाम से ही फेमस है, लेकिन जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस द्वारा स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।


हाथरस। कल छत्तीसगढ़ के बीजपुर जिले में हुए नक्सली हमले में| हाथरस का बेटा शहीद हो गया था जिनका आज पार्थिव शरीर हाथरस पहुँचा। आपको बता दें कि कल नक्सली हमले में दो जवान शहीद हुए थे। जिनमें से एक हाथरस तमन्ना गडी स्थित न्यू कॉलोनी निवासी मदन सिंह भी शामिल थे। आज मदन सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही हाथरस पहुँचा तो मदन सिंह को श्रद्धांजलि देने भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे, अधिकारी व पुलिस प्रशासन के लोग भारी संख्या में अपनी उपस्थित बनाए हुए थे। शहीद मदन पाल सिंह अमर रहेंए बंदे मातरम आदि के नारों के साथ लोगों ने श्रद्धांजलि दी। जब शहर मदन सिंह का पार्थिव शरीर तमन्ना घडी स्थित न्यू कॉलोनी पर पहुँचा तो योगी सरकार की और से जनपद के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने 20 लाख रुपए का चैक शहीद की पत्नी व 5 लाख रुपए का चैक शहीद की माता जी को दिया। शहीद के पार्थिव शरीर को अब अलीगढ़ रोड स्थित तमन्ना गढी स्थित अंबेडकर पार्क में ले जाया गया।

इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, विधायक सिकन्द्राराऊ वीरेन्द्र सिंह राना, सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय, सांसद पत्नी रजनी दिलेर, पालकाध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, भाजयुमो नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र वाष्णेय प्रधान, केसी निराला, दिनेश देशमुख, लल्लन बाबू एडवोकेट, पूर्व पालिकाध्यक्ष अगम प्रसाद सत्संगी, बसपा नेता सौबी कुरेशी के अलावा सीआरपीएफ के कमाण्डेंट किशोर शर्मा, जिलाधिकारी प्रवीण लक्ष्कार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, एसडीएम सि0राऊ ज्योत्सना बी0, सीओ, हाथरस गेट प्रभारी आदि मौजूद थे।


सिकंदराराऊ / बाइक सवार दो लोंगो को वेकावू वोलेरो ने मारी सामने से टक्कर जिसमे बाइक सवार एक युवक की हालत गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा से गम्भीर हालत मे किया अलीगढ रेफर  शालू पुत्र अलीसेर निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला कुरेशीयान आज किसी काम से अगसोली से अपनी अपाछे बाइक से एक दोस्त के साथ घर वापस आ रहा था तभी कासगंज रोड पर स्थित गांव नावली के समीप सिकंदराराऊ की तरफ से जा रही वोलेरो गाडी ने टक्कर मार दी जिसमे शालू गंभीर रूप से घायल हो और उसके दोस्त के भी चोट लग गई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई वोलेरो गाडी चालक मोके से भाग गया   सूचना पर पहुंची पुलिस ने वोलेरो गाडी को अपने कब्जे मे लिया है और घायल को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जंहा पर गम्भीर हालत देखते हुए अलीगढ रेफर कर दिया पुलिस ने घायल के परिजनो को सूचना दी /
रिपोर्ट सुशील कुमार  

 सिकंदराराऊ /(हसायन )  हिन्दू धर्म मे गाय को मा मानकर पूजा जाता है। बही अचानक उनकी मौत हो जाये।और मोत का कारण भी ऐसा जो हम उसका यकीन ना करे। ऐसा ही एक दृश्य हसायन के ग्र्राम जरेरा मैं देखने को मिला ।ग्रामीण जहा भागवत कथा मैं इतने खुश थे।बही कथा समाप्त होने के बाद लोगों ने प्रशाद बितरण कराया। उसके बाद ग्राम के कुछ लोग ने खीर को अपनी गाय को खिलाया जब खीर खाने के बाद गाय इतनी बीमार हो गई की बाद मे ।3 गायों की मौत हो गई। बाकी की गाय की हालत गंभीर वताई जा रही है मामले की अभी तक ना प्रसासन ने कोई भी सूद ली। ग्रामीणो मैं गाय की मौत का दुख है।बही अभी तक यह सस्पष्ठ नही हुआ।कि गाय की मौत का क्या कारण रहा। क्या प्रसासन इस बात को गंभीरता से लेगा। /
 रिपोर्ट सुशील कुमार  

सिकंदराराऊ / कस्वा की कैनरा बैंक मे कनेक्टिविटी न आने से बेंक के काम काज ठप रहा है केनरा बेंक मे आज कनेक्टिविटी न आने से लोगों का लेन-देन का सारा काम ठप रहा था बेंक मे आने जाने वाले उपभोक्ता को बेंक से निराश होकर लौटना पड़ा था  / रिपोर्ट सुशील कुमार 


हाथरस: नगर पालिका परिषद हाथरस में शनिवारकर करेत्तर वसूली की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि सादाबाद वार्ड में वसूली लक्ष्य से काफी कम (असन्तोषजनक) पायी गयी। जिसमें सादाबाद वार्ड के प्रभारी दिग्विजय नाथ (राजस्व निरीक्षक), संजय शर्मा कर संग्रहक व सौनू शर्मा द्वारा सब से कम वसूली की गयी है। उपरोक्त दिग्विजय नाथ (राजस्व निरीक्षक), संजय शर्मा कर संग्रहक व सौनू शर्मा को मध्यावधिक प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की जाती है तथा राजीव शुक्ला राजस्व निरीक्षक व राजन सिंह द्वारा वसूली लक्ष्य की अनुरूप की गयी है। उनकी प्रसंशा की जाती है। बैठक के दौरान कर अधीक्षक के निर्देशन में पॉलिथीन रोकथाम हेतु छापामार कार्यवाही दैनिक रूप से करने के निर्देश दिये गये है। जिसने कर कम से कम 200 किलों पॉलिथीन पकडते हुये 50 हजार रूपर से 1 लाख रुपए तक बशूलने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही नगर में हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर जिलाधिकारी महोदय से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। बैठक में राजेश कुमार जैन कर अधीक्षक, विजय प्रकाश स्वर्णकार कार्यालय अधीक्षक, येशुराज शर्मा नजूल निरीक्षक, दिग्विजय नाथ, राजीव शुक्ला राजस्व निरीक्षक, वीरेन्द्र सारस्वत, त्रिलोकी नाथ कर संग्रहक तथा राजन सिंह आदि उपस्थित थे।


        
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव महौ में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से नेम सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी बाँड हसायन की मौत हो गई। जिससे झोलाछाप के यहां लोगो की भीड़ लग गई तथा परिजन भी आ गये। डॉक्टर धर्मेन्द्र पोरुष निवासी नगला अलिया मौका पाकर दुकान का ताला बंद कर भाग गया तथा नेमसिंह के पुत्र अरविन्द ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर आ गई। अरविन्द का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मेरे पिता की जान चली गयी है तथा पुलिस जबरन फैसला करा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते झोलाछाप डॉक्टर अपनी मनमानी कर रहे है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है।


सिकंदराराऊ /  वीते कल एक युवक और एक किशोरी का शव नीम के पेड पर लटका मिला था जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी पुलिस ने दोनो के शवो को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा था जिसके बाद दोनो शवों का पुलिस ने अपनी देख रेख मे परिजनो ने दोनो का अंतिम संस्कार किया है इधर दोनो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का निकला है।
रिपोर्ट सुशील कुमार 


        
सादाबाद के आगरा रोड एनएच 93 पर गांव वेदई बंबा पर एक चलते कैंटर में अचानक आग लग गई। जिससे आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने दमकल विभाग को फोन कर सूचना दी। जिसपर घंटों मशक्कत के बाद अग्नि पर काबू पाया गया। कैंटर चालक को चोटें आईं हैं।


हाथरस: कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला मया में खारे पानी की समस्या को लेकर गांव के ही एक युवक ने अन्न जल त्यागकर बैठा अनसन पर बैठ गया है। जिसकी गुरुवार को उसकी हालत विगड़ गई। किसकी सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन से मेडिकल टीम जांच के लिये भेजी और युवक का मेडिकल चेकअप कराया।


       
हाथरस: कस्वा हाथरस जक्शन के रेलवे रोड निवासी नीरज पुत्र भोला अपनी सब्जी की दुकान से अपने भाई के साथ घर जा रहा था। तभी मोहल्ले के ही रहने वाले नामजदों ने रास्ते में पकड लिया और गाली गलौज करने लगा, विरोध करने पर दोनों भाईयों को लाठी डन्डो से मारापीटा। जिससे दोनो भाईयों के सिर मे गम्भीर चोटें आईं हैं तथा पुलिस ने दोनों भाईयों को उपचार के लिए बागला हॉस्पिटल भेजा।


            
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत किया लाठीचार्ज, अतिक्रमण हटाने के दिए सख्त निर्देश
हाथरस।  जिलाधिकारी के निर्देश सादाबाद में सड़कों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका व प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जेसीबी द्वारा सड़क के किनारे रखे बिल्डिंग मैटेरियल के सामान को टैªक्टर, ट्राली में रखवाया गया और लोगों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तुड़वाया गया।
    वहीं कुछ लोगों द्वारा इस कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया गया। हंगामे के बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर अतिक्रमणकारियों को दौड़ा दिया और अतिक्रमणों को हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।


            

हाथरस।  केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 रूपए के नोट बंद कर दो हजार रूपए का नोट संचालित किया गया, जिससे व्यापारी वर्ग व आम आदमी को ज्यादा कैश ले जाने में दिक्कतें न हों, लेकिन बैंक कर्मीयों द्वारा ग्राहकों को परेशान किया जा रहा है, न तो बैंक दस रूपए के सिक्के, जमा कर रही है और न ही छोटे नोटों की गड्डियां।
ऐसे में व्यापारी वर्ग क्या करे। आए दिन लूटपाट की घटनाओं से व्यापारी कैश को ज्यादातर बैंकों में ही जमा करा देते हैं लेकिन बैंक द्वारा छोटे नोटों को जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में व्यापारी क्या करे। ताजा मामला हाथरस के सरक्यूलर रोड स्थित कैनरा बैंक का है जहां एक व्यापारी बैंक में दस-दस के नोटों की तीन गड्डीयां खाते में जमा करने आया, जहां कैंश काउंटर पर बैठे बैंक कर्मी ने छोटे नोटों को जमा करने से मना कर दिया, जबकि आरबीआई द्वारा ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि छोटे नोटों को जमा न किया जाए। व्यापारी ने बैंक मैनेजर से वार्ता की तो मैनेजर से कहा कि ऊपर से आदेश हैं कि छोटे नोटों को जमा न करें। तब व्यापारी ने लिखित में देने को कहा तो उनसे मना कर दिया। जब जाकर व्यापारी ने पूरे प्रकरण की शिकायत आरबीआई के पोर्टल व टोल फ्री नंबर पर की। देखना होगा की बैंक प्रशासन पर क्या कार्यवाही होती है या फिर ऐसे ही बैंक कर्मियों की मनमानी चलती रहेगी।

हसायन । हसायन कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र को मिली बड़ी कामयाबी । रात्री गश्त के दौरान हसायन अंड़ौली रोड से  राहुल पुत्र कमलेश निवासी मोहब्बतपुरा थाना निधौली कला जिला एटा को चोरी की एक मोटर साईकिल DL 3S / BC 9396  व एक अवैध तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।


       

हाथरस: सिकंदराराऊ कस्वा के मोहल्ला गोसगंज के समीप जंगल मे एक पेड पर दो समुदाय के  एक युवक और एक युवती का शव पेड पर लटका मिला है। जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। सूचना पर सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस और जंक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा सहित जिले के आला अधिकारी मोके पर पंहुच गये। युवक की पहचान मोनू पुत्र अजवेरी  यादव  निवासी मौहल्ला गोसगंज और लडकी की पहचान वेबा पुत्री ख्याली निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला शीशगर है। म्रतक वेवा की मां रूकसार   के वताया कि मेने कल सिकंदराराऊ पुलिस को अपनी पुत्री को मोनू ने वहला फुसलाकर ले जाने के समंध मे मोनू के खिलाफ  तहरीर दी थी। उसके बाद आज सुबह ही मेरी पुत्री का शव एक पेड पर लटका दिया है।
     फिलहाल पुलिस मोके पर तैनात है। आगे जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस ने दोनो के शवों को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा है पुलिस के अनुसार  मामला प्रेम प्रसंग लग रहा है।
रिपोर्ट सुशील कुमार


हाथरस।     नगर में जन समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार से मुलाकात की। पालिकाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रवि कुंज भट्ठा वाली गली में पंपिंग स्टेशनों के निर्माण हेतु भूमि पालिका परिषद द्वारा ले ली गई है। उपरोक्त स्थलों पर पंपिंग स्टेशन का निर्माण 14वां वित्त आयोग से प्राप्त निधि से प्रस्तावित है, साथ ही और भी कई विकास से जुड़े प्रस्ताव 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से पूरे होंगे। अतः शीघ्र ही 14 वां वित्त आयोग की बैठक बुलाकर प्रस्तावों पर स्वीकृति शीघ्र प्रदान की जाए, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जा सके। पालिकाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी को जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के संबंध में भी अवगत् कराया गया। वहीं अनुरोध किया गया कि जिला चिकित्सालय में एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं है। शवों के पोस्टमार्टम हेतु अतिरिक्त टीम लगाई जाए, ताकि पोस्टमार्टम के लिए ज्यादा देरी न हो। जिलाधिकारी ने उक्त सभी बिंदुओं पर आश्वासन दिया।


           

हाथरस।     विकास खंड हसायन के गांव शहबाजपुर में वित्तीय अनियमितताओं के कारण रिक्त हुए प्रधान पद के लिए बुधवार को नामाकंन पुनः मतदान के लिए नामाकंन किया गया, जिसमें चार पर्चे भरे गए। अमित कुमार पुत्र जोधपाल, राजेश कुमार पुत्र पोखपाल, अनीता पत्नी प्रवेंद्र, ब्रजेश कुमारी पत्नी रविंद्र ने नामाकंन किया।
    वहीं दूसरी ओर क्षेत्र पंचायत वार्ड नं. 35 के बीडीसी सदस्य की मृत्यु हो जाने के कारण रिक्त पद के लिए आरती देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह ने नामाकंन किया। नामाकंन प्रक्रिया एसडीएम की मौजूदगी में हुई, वहीं दोनों ही सीटों पर छः जुलाई को मतदान होगा और आठ जुलाई को मतगणना की जाएगी।


हाथरस।
    अभिहीत अधिकारी के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने नगर में अभियान चलाकर कई दुकानों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की।
टीम ने मुरसान बाजार स्थित एक मिठाई की दुकान से वर्क युक्त  वर्फी, हतीसा स्थित एक ढावे से पनीर, मुरसान गेट स्थित डेरी से पनीर का नमूना संग्रह किया। टीम को छापा मारते देख अन्य दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर चलते बने। इस दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिंद्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, राकेश कुमार, एमएम राना उपस्थित थे।




बैंको द्वारा आरसी का मिलान न किये जाने पर नाराजगी जाहिर की
आरसी का मिलान करने एवं वसूली ससमय तथा नियमानुसार करने के दिए निर्देश
हाथरस।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति एवं जिला पुनरीक्षण समिति की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैंको द्वारा आरसी का मिलान न किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरसी का मिलान करने एवं वसूली ससमय तथा नियमानुसार करने के निर्देश दिये।
    इस बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी ने बैकंरों से ऋण के लिए आने वालें आवेदनों पर अधिकतम एक माह में निर्णय करने को कहा। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी बैंकरों से बैकों पर आने वालें आवेदन पर कोई भी निर्णय न लेने पर नाराजगी जतातें हुये कार्यवाही करने को कहा। किसानों तथा अन्य व्यापार वर्ग के लोगों के आवेदन को अधिक समय तक लम्बित रखनें से किसानों एवं व्यापारियों का मनोबल गिरेगा। ऋण के लिए आयें आवेदन पत्र पर आवश्यक नही है कि ऋण उपलब्ध कराया जायें। परन्तु उस आवेदन पत्र पर शीघ्र निर्णय किया जायें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी ग्रामों उद्योग, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामों उद्योग योजना, राष्ट्रीय सहारिका मिशन, स्वतः रोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना योजना तथा स्टार्ट अप एण्ड स्टैण्ड अप इण्डिया कार्यक्रम के तहत आम जन खास कर युवाओं को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर स्वयं का व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित हेतु चलाया गया है। सभी बैंकर इस योजना का पूरा लाभ जनता में पहुॅचानें के लिए सहयोग करें।
बैठक के दौरान शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में ऋण माफी योजना के अन्तर्गत लगभग 99 प्रतिशत लोगो को लाभान्वित किया गया था। कृषि विभाग के अनुसार जनपद में अभी 3800 ऋण माफी के आवेदन लम्बित है। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को 28 जून तक लम्बित मामलों में कार्यवाही करते हुए डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिससे की 30 जून तक डिमाण्ड जनरेट की जा सके तथा शेष लोगो को योजना का लाभ दिया जा सके।
     जिला कृषि अधिकारी ने बैंक स्तर पर लम्बित मामलों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दीं। उन्होने सभी बैकर्स को किसानों के द्वारा अपनी फसल के बीमा प्रीमियम का लाभ दिलाने में सहयोग करने को कहा। जिला विकास प्रबन्धक अधिकारी नाबार्ड ने बताया कि हमारे यहा डेरी तथा एएमआइ्र योजना अभी संचालित हेै। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बैंक में इन योजनाअेा के लिये आवेदन करता है तो लोगो को इन योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करने की अपील की।
        इस अवसर पर सहायक महाप्रबन्धक रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया लखनऊ, अपर जिलाधिकारी डा.अशोक कुमार शुक्ला, उप निदेशक कृषि एचएन सिंह, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, सभी बैंकर तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।



हाथरस।
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, हाथरस ने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा स्वःरोजगार योजना के अन्तर्गत जिन अभ्यर्थियों ने अपना ऋण आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र हाथरस में जमा किये गये है, उन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार/चयन हेतु निर्धारित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन 29 जून 2019 को अपरान्ह 12ः00 बजे स्थान विकास भवन, हाथरस के सभाकक्ष में किया जायेगा।
     अतः समस्त आवेदक उक्त दिनांक को निर्धारित समय व स्थान पर अपने आधार कार्ड के साथ मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित हों।




हाथरस।
आज 26 जून 2019 दिन बुधवार को विकास खण्ड हाथरस में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विकास खण्ड हाथरस में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी ने अशोक के पौधे का रोपड किया। कार्यक्रम के अवसर पर ब्लाक प्रमुख हाथरस अमर सिंह पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रसेन नाथ तथा अन्य उपस्थित लोगो ने भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हाथरस तथा खण्ड विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को बुके देकर उनका स्वागत किया।
       जिलाधिकारी ने कहा कि लोगो को वृक्षो के महत्व को समझना चाहिए। उन्होने प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाने के लिये कहा। उन्होने उपस्थित लोगो से पर्यावरण को हरा भरा बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का भी आवाहन किया। वृक्षारोपण के पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हाथरस परिसर में लगायें गयें आरओं प्लांट का उद्वघाटन फीता काटकर किया। आरओं प्लांट का उद्वघाटन करने के बाद उन्होने कहा कि विकास खण्ड में आने वाले लोगो को ठंडा तथा स्वच्छ पीने को पानी मिला सकेगा। इस कार्य के लिये जिलाधिकारी ने प्रसन्शा की।
    ब्लाक प्रमुख हाथरस ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम सब को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। हमारी सरकार द्वारा वृक्ष रक्षा हेतु कई कठोर नियम भी बनाये गये है। इस अवसर पर एडीओ पंचायत के0के0 गौतम, ग्राम विकास अधिकारी अनीस खान, प्रशान्त कुमार, रवेन्द्र पाठक तथा अन्य कर्मचारी तथा लोग उपस्थित रहे।


जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारम्भ
शराब आदि ड्रग जीवन का कर रहे हैं खराब, आत्मबल से किया जा सकता है नियंत्रण .......
हाथरस।
    नशीले पदार्थों की तरफ बढ़ती दुनियां खासकर ड्रग्स से होने वाले नुकसानों को देखते हुए 1987 से अन्तर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया गया था। लोगों में व्यसनों खासकर शराब, नशे के इंजेक्शन आदि के खिलाफ जागरूकता के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित शान्ति भवन, आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मैडीकल विंग के सौजन्य ‘‘मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान’’ के तहत सिटी रेलवे स्टेशन पर काका हाथरसी स्मारक स्थल पर व्यसन मुक्ति और राजयोग चित्र प्रदर्शनी के आयोजन के साथ-साथ मैडीकल विंग के होम्योपैथी विभाग द्वारा प्रदत्त व्यसनों को छुड़ाने सम्बन्धी होम्योपैथी दवाओं की जानकारी प्रदान की गई।
    व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह ने रिबन काटकर किया। सहज राजयोग शिक्षिका एवं मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान की हाथरस कोर्डीनेटर ब्रह्माकुमारी शान्ता बहिन के नेतृत्व में उपस्थित ब्रह्मावत्सों के द्वारा शराब से होने वाले नुकसानों को चित्र प्रदर्शनी के तम्बाकू, धूम्रपान, शराब आदि नशीले पदार्थों से होने वाले शारीरिक, मानसिक, और धन के नुकसानों को यात्रियों को बताया गया। इसके अलावा व्यसनी लोगों से उनका तम्बाकू, बीड़ी सिगरेट आदि भी व्यसनदान पात्र भी रखा गया। यहाँ यह पाया गया कि अधिकांश लोग बहुत लम्बे समय से तम्बाकू का सेवन शरीर की जर्जर हालत हो जाने के बाद भी कर रहे हैं। ब्रह्मावत्सों द्वारा अपने संदेश में लोगों को  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क साप्ताहिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ परमपिता परमात्मा शिव प्रदत्त सहज राजयोग का नियमित अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
    पदमश्री काका हाथरसी ने भी व्यसनों का प्रयोग करने वालों पर अपनी लेखनी चलाई है। उन्होंने शराब पीने वाले और शराब छोड़ने की शिक्षा देने वालों पर व्यंग्य लिखा जो उनकी रेयर बुक से प्राप्त किया गया -
दिन में मद्य निषेध पर भाषण दें श्रीमान,
क्लब में जाकर रात्रि को, करें सोमरस पान।
करें सोमरस पान, बार में झोंका खायें,
राम छोड़, रस और रमी से मन बहलायें।
‘काका’ जब प्याले से प्याला टकराता,
बिना जान-पहचान ‘ड्रिंक लव’ हो जाता।
    इस अवसर पर बी.के. वन्दना बहिन, बी.के. राजेश कुमार, बी.के. गजेन्द्र कुमार, बी.के. केशव देव आदि के साथ-साथ स्टेशन कर्मियों एवं जीआरपी का सहयोग मिला।



सिकंदराराऊ: कोतवाली पुलिस ने  307 के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा आपको वता दैं कि वीते समय पहले ईद वाले दिन एक ही समुदाय के लोगों मे मारपीट और पथराव हुआ था जिसमे पुलिस करीब  28 लोग नामजद किए गए थे जिसमे आज पुलिस ने दो अभियुक्त सरताज पुत्र जववार निवासी नोरंगाबाद पश्चिमी / कासिम पुत्र मुन्ना लाल निवासी नोरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
 रिपोर्ट सुशील कुमार

सिकंदराराऊ / (हसायन  ) कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मया मे अभी तक खारे पानी की समस्या से प्रशासन द्वारा कोई निजात न मिलने से आहत होकर  चंद्र पाल ने अपनी व्यथा को वताने के लिए मीडिया को लिखा जिसमे कहा कि 

मेरे मीडिया बन्धु आपको मेरा नमस्कार
  सर आज तक खारे पानी की इस बहुत बड़ी समस्या के सामाधन के लिये किये गये संघर्ष में आपने मेरे कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया है।इसके लिये मैं आपका जीवन परियंत आभारी रहूँगा।
    सर अब मैं पूरी तरह से हार चुका हूँ, मेरे अन्दर अब और भाग दौड़ करने की तागत बाकी नहीं रह गयी है।मैं जहाँ भी इस समस्या को लेके गया,हर जगह केवल मेरा मजाक उड़ाया गया।फिर वह जिला प्रशासन हो या भारत सरकार का  hrd मंत्रालय। और तो और मुझे सबसे बड़ा धक्का कल लगा जब पिछले एक साल की तरह मैंने योगी जी के आवास पर उनसे मिलने के लिये समय माँगने के लिए फ़ोन क्या तो मुझे जवाब मिला,कि आप लिख कर भेज दो,जब मैंने कहा कि सर आखिर मैं कब तक लिख कर भेजता राहू।
  वहाँ से मुझे जवाव मिला "जब तक जिन्दा हो तब तक लिखकर भेजते रहो।"
   सर जी मेरा दिल टूट गया।
 पिछले 10दिन पहले मैंने मोदी जी को भी इस बारे में पत्र लिखकर सूचित किया था।मगर जो मोदी जी से मुझे आखिरी उम्मीद थी वो भी खत्म हो गयी।श्रीमान जिलाधिकारी महोदय तो पहले ही कह चुके थेकि मैं आपको स्टीमेट बनवा के देदेता हूँ, आप अपने आप पास करा लाइये।
    मगर हर कर मैं अपने बच्चों को इस तरह देख भी नही सकता।
  इसीलिये मैं ने बहुत सोचने के बाद फैसला लिया हैकि "दिनाँक 27जून 2019 को अपनी मासूम बेटियों के साथ अपने अन्तिम सफर पर जाने की तैयारी करनी है, इसके तहत मैं अपने घर के सारे काम काज पहले की तरह से करते हुए पूरे परिवार के साथ अन्न और जल का पूर्ण रूप से त्याग करेंगे।
  अब देखना ये होगा कि हमारा ये सफर कब खत्म होगा।
   सर मैं आपसे एक विनती और करना चाहूँगा 
   अपनी कलम की ताकत को दिखाइये, अगर आप नहीं होते तो अब तक देश बिक चुका होता।
   जो मेरे परिवार के साथ हुआ है, वो किसी और के साथ ना हो।
    धन्यवाद।   

        एक अभागा पिता जो अपनी बेटियों को पानी भी नहीं पिला सका
                चन्द्रपाल सिंह
           ग्राम नगला मया / रिपोर्ट सुशील कुमार 


हाथरस / एसपी हाथरस द्वारा अपराधीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे हसायन प्रभारी जगदीश चन्द्र के नेतृत्व मे रति नगला चोकी इंनचार्ज ने मुखबिर की सूचना मय हमराही के साथ अभियुक्त दीपक पुत्र पीतम्बर सिंह निवासी नगला सेखा को विजली घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त  363/ 366 आईपीसी  के अभियुक्त को जेल भेजा है। रिपोर्ट=सुशील कुमार 


- घायलों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया, दो की हालत गंभीर , मथुरा रैफर किया

गोवर्धन। बरसाना रोड स्थित नीमगांव पर सवारी उतार रही रोडवेज जेनर्म की बस में पीछे से अनियंत्रित पर्यटकों की दो बसों ने टक्कर मार दी। तीन बसों में हुई टक्कर के कारण करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये। सैकड़ों यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। घटनाक्रम के अनुसार पिलखवा हापुड़ से ब्रजयात्रा करने आये पर्यटकों की छह बस बरसाना दर्शन कर गोवर्धन होकर वृंदावन लौट रही थी कि नीमगांव पेट्रोल पंप के निकट बरसाना की ओर आ रही रोडवेज बस ने सवारी उतारने के लिए ब्रेक लगाई तो पीछे से पर्यटकों की बस ने टक्कर मार दी। तीन बस आपस में तेज गति से भिड़ गई। बसों की टक्कर से अंदर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने सूचना पर एम्बूलैंस व अन्य गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया।  चिकित्सक रूपेश सिंह ने बताया कि करीब दो दर्जन घायल लोग आये थे। जिनका उपचार चल रहा है। तीन की हालत गंभीर होने पर मथुरा रैफर किया गया है। घायलों में  रोडवेज की बस में सवार धर्मेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी अलवर, साबरा पत्नी उन्नश, देवसेरस शामिल हैं जबकि पर्यटक में बस में सवार घायलों में लोकेश गोयल पुत्र रामकुमार गोयल, अनिल पुत्र गोवर्धन, विनीता पत्नी अनिल, एकता पुत्री दीपक कुमार, खुशी पुत्र मनोज, विनोद, करन सिंह निवासी पिलखवा खुर्जा आदि शामिल हैं। 
--------------------------------  

मथुरा -छाता पुलिस में दो गाँजा तस्करो को किया गिरफ्तार.. 50 किलो गांजा .एक कार अवैध हथियार किए बरामद ...शेरगढ़ तिराहे से हुई कार्यवाही.पलवल से मथुरा में सप्लाई के लिए  लाई गई थी अवैध गांजे की खेप.. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब  5 लाख रुपए  .


आपको बता दें मथुरा पुलिस नशीले पदार्थ पर शिकंजा कसे हुए हैं .और लगातार नशीले पदार्थ की तस्करी करने वालों पर अभियान छेड़े हुए हैं .उसी अभियान के तहत छाता कोतवाली इलाके के शेरगढ़ तिराहे पर छाता पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था .तभी हरियाणा की तरफ से आ रही एक कार को चेक किया तो .उसमें से बैठे 2 तस्कर भागने लगे ,पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए दो लोगों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया .और पुलिस ने कार की सघन चेकिंग की ,तो पता चला कि कार से 50 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ .जिस  गाँजे की कीमत  5 लाख रुपए बताई जा रही है ..पकड़े गए तस्करों में राजू बंसल निवासी मगोर्रा ,और लक्ष्मण बघेल निवासी ग्राम अडूकी को गांजे की तस्करी करने के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ..बताया जा रहा है कि यहां हरियाणा के पलवल से अवैध गांजे की खेप मथुरा में सप्लाई के लिए ला रहे थे ,पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों से एक कार भी बरामद की है ,और साथ 56 हजार रु की नगदी और अवैध हथियार ,,तस्करों के कब्जे से बरामद हुए हैं ,,पकड़े गए तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उनके नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल हैं ,और किन-किन जगह यह अवैध गांजे की सप्लाई देते हैं..


           
मथुरा -मांट थाना इलाके के नोहझील रोड की घटना.... अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकरा ,दूल्हे सहित दो लोगो की मौत ,दुल्हन सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल , घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती.. चालक को नीद आने के चलते हुआ हादसा...


थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील-मांट मार्ग पर गांव प्रेमनगर के समीप चालक को नींद की झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई ..और कार में सवार दूल्हा और उसकी बुआ की मौत हो गई ..जबकि दुल्हन समेत चार घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को सौ सैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है ...और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 दुल्हन को राया के गांव बल्टी गढ़ी से विदा कर लौट रहे दूल्हा 22 वर्षीय पिंटू पुत्र विनोद निवासी आँधरे गढ़ी और दूल्हा की बुआ पुष्पा पत्नी नीरज निवासी हजरतपुर की मौके पर ही मौत हो गई ..और कार में सवार दुल्हन सर्वेश पत्नी पिंटू,दूल्हा के फूफा नीरज पुत्र वीरपाल,संतोष पुत्र बाबूलाल समेत चार घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुचीं मांट पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पर भर्ती कराया ..जहां से घायलों को सौ सैय्या अस्पताल के लिए भेजा .और दोनो शवो का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दूल्हा के बहनोई विकास कुमार ने बताया की पिंटू की शादी राया के गांव बल्टी गढ़ी निवासी सर्वेश से हुई थी जिसकी विदाई कर लौट रहे थे,रात में जगार होने के कारण चालक को नीद आ गई ओर कार पोल से टकरा गई।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार ओवरस्पीड में चल रही थी ..अचानक से कलाबाजी खाते हुए बिजली के पोल से टकरा गई
ओर हादसा हो गया...

 प्रदेश की योगी सरकार मै थाना पुलिस का खौफनाक चेहरा आये दिन सामने आ ही जाता है। पुलिस जब खाकी की हनक मै होती है तो वह न तो बच्चे को देखती है और न ही सीनियर सिटीजन को। न ही महिला को और न ही असाध्य को।  ताजा मामले मे खाकी का रौव बुजुर्ग चाय विक्रेता दंपति पर वरसा है। यह रौव भी देर रात 1:30 बजे। थाना गोवर्धन के जतीपुरा परिक्रमा मार्ग की है। जतीपुरा निवासी बुजुर्ग दंपति कमला और उसके पति सहदेव परिक्रमा मार्ग मै किनारे पर चाय की दूकान करते है। बीती रात किसी सूचना पर पहुची थाना पुलिस की 100 डायल पुलिस कर्मी परिक्रमा मार्ग मै दंपति की दूकान पर पहुचे। आरोप है कि पुलिस कर्मियो ने दोनो बुजुर्ग दंपति के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नही उनके नावालिग बेटे दीपक को भी नही वख्शा।
मंगलवार सुवह शिकायत करने थाने पहुचे बुजुर्ग दंपति कमला व सहदेव ने बताया कि रात मे कुछ परिक्रमार्थियो ने दुकान पर उनके बेटे दीपक से चाय व ठंडा पेय पीया था। चलने पर पैसा माखने पर परिक्रमार्थियो ने दीपक के साथ मारपीट करते हुये प्लास्टिक की कुर्सियां भी तोड दी। थोडी देर बाद परिक्रमार्थी 100 डायल पुलिस कर्मियो को लेकर दुकान पर पहुच गया तथा दीपक से बदतमीजी करने लगे। इस पर बीच बचाव मै आये बुजुर्ग दंपति कमला व उसके पति सहदेव के साथ भी पुलिस कर्मियो ने लाठी से मारपीट की। बुजुर्ग कमला के पैरो मै लाठियो की चोटो के निशान भी थे। बुजुर्ग महिला का कहना था कि उनकी सूचना पर पहुची थाना पुलिस के दरोगा ने बीच बचाव कर उनको बचाया।

बुजुर्ग दंपति ने थाने पहुचकर 100 डायल पुलिस कर्मियो की शिकायत की है। तथा न्याय की इंतजार मै थाने पर ही बैठे है।।

मथुरा -जनपद मे अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. आज फिर मिले दो अज्ञात शव, नहीं हुई शवो शिनाख्त. हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका. पुलिस  अज्ञात शवों की शिनाख्त में जुटी..

जनपद में पिछले  माह से 1 दर्जन से अधिक अज्ञात शव मिल चुके  है ..पुलिस अज्ञात शवों की शिनाख्त भी नहीं कर पाई ..आज फिर दो अज्ञात से मिलने से सनसनी फैल गई..

पहली घटना वृंदावन कोतवाली इलाके के पागल बाबा आश्रम के जंगल की है .जहां 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का पेड़ से फांसी के फंदे से लटका शव मिला.. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.. और पेड़ से शव को नीचे उतारा लिया.. सीओ रमेश तिवारी ने बताया कि शब 6 से 7 दिन पुराना लग रहा है .शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है  और शब की शिनाख्त की जा रही है .जिस हालात में शब पेड़ से लटका मिला .आशंका जताई जा रही है किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया होगा  पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है..

 दूसरी घटना कोसीकला थाना इलाके के बठेन रोड की है. जहां 35 वर्षीय युवक का रोड के किनारे संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. और शव को कब्जे में लिया. और शब की शिनाख्त करने का प्रयास किया .लेकिन शब की शिनाख्त नहीं हो सकी .पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है..

 सबसे बड़ा सवाल यह है कि मथुरा पुलिस आखिर अज्ञात शवों के मिलने पर गंभीर क्यों नहीं है .ना ही अज्ञात शवों की शिनाख्त हो रही है .और ना ही उनकी हत्या की वजह .मथुरा में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है .कहीं इन मौतों के पीछे का रहस्य कुछ और तो नहीं...

मथुरा -थाना मगोर्रा क्षेत्र में सोमवार को देर शाम चकरोड की जमीन की पैमाइश कराने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। हमले में दो महिला सिपाहियों समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की जीप के शीशे टूट गए। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए पथराव कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ा।

थाना मगोर्रा के गांव झपरा में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन की चकरोड को कब्जा रखा है। सोमवार को राजस्व की टीम आरआई कोसी धर्म सिंह और दो लेखपाल गांव झपरा में पहुंचे। यहां पर चकरोड की पैमाइश कर रही टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव होते देख राजस्व की टीम तो भाग खड़ी हुई।

ग्रामीणों ने पथराव करते हुए पुलिस की जीप के शीशे टूट गए। पथराव में महिला सिपाही मोनी, प्रियंका के अलावा सिपाही अवधेश और बेजम सिंह घायल हो गए। इसी बीच अन्य थानों को फोर्स बुलाकर पथराव कर रहे ग्रामीणों को लाठी फटकारते हुए खदेड़ दिया।

पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 15 ग्रामीणों को पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरआई कोसी धर्म सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तीन महिलाओं समेत 15 ग्रामीणों को पकड़ा है।

चकरोड की पैमाइश को गई राजस्व टीम पर जब ग्रामीणों ने पथराव किया तो भागकर टीम ने चरी के खेत में छुपकर जान बचाई। पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू की तो चरी के खेत में छिपी राजस्व की टीम बाहर निकलकर आ सकी।

राजस्व टीम पर पथराव के बाद पुलिस ने लाठी भांजी तो गांव के करतार की बेटी पूजा और राधा की बरात में आए बराती भाग खड़े हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लाठी फटकारने से छह ग्रामीण घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। राजस्व टीम का कहना है कि चकरोड को लालाराम आदि ने उपले थापकर कब्जा रखा था।

फ़ुटेज - क्षतिग्रस्त कार के पैमाइश के लिए पहुंचे राजस्व अधिकारी और ग्रामीणों के ..पुलिस गिरफ्त में आरोपी..


            

हाथरस।  हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बपनडई कटाई के ग्राम प्रधान इन्द्र देवी के नेतृत्व मंे दर्जनों लोगांे ने अपात्र लोगों के नाम जमीन आवंटन करने के मामले मंे उपजिलाधिकारी रामजी मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमंे गांव के लोगांे ने उल्लेख किया है कि इस पत्रावली को जिला अधिकारी हाथरस के यहां से खारिज करा दिया गया है, जिसमें कमिश्नर अलीगढ़ से अपात्र लोगांे ने अपने पक्ष मंे करा लिया है। आगे कहा गया है कि जब तक उक्त जमीन का मामला कोर्ट मे विचाराधीन है, तब तक कोई पैमाइस न कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों मे देवेन्द्र सिंह, बनी सिंह, रामजीत, नेम सिंह, उदयराम, रियाज अली आदि लोग उपस्थित थे।

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!


        
हाथरस: नगरपंचायत मैन्डू मे बनाई जा रही स्थायी गौशाला कानिरीक्षण E O लल्लन राम यादव व JE सतीश चंद्र ने किया जिसमें ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय से कार्य न कराये जाने पर EO ने नाराजगी जाहिर की ओर कहा दो चार दिन में ठेकेदार द्वारा कार्य में प्रगति नहीं दिखाई तो ठेकेदार के खिलाफ कार्य वाही की जायेगी।

हाथरस। घर मे ही मिला एक 18  वर्षीय युवती का  शव। परिजन गए हुए थे रिश्तेदारी में, पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। घटना थाना सिकंदराराऊ इलाके के गांव बाजिदपुर की। घटना से क्षेत्र मे फैली सनसनी मोके पर लगी स्थानीय लोगो की भीड पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
रिपोर्ट--सुशील कुमार 


सिकंदराराऊ / गत रात्रि के समय   वस से वरात लेकर जलेसर जा रहे बस चालक को बाइक सवार तीन अज्ञात  युवकों बाइक मे हल्की सी साइट लगने को लेकर चालक को मारपीट कर किया घायल चालक अजय कुमार पुत्र अनार सिंह निवासी अकराबाद ने कोतवाली मे दी गई तहरीर मे उल्लेख किया है कि मे वीते रात्रि के समय अपनी बस से वारात लेकर जलेसर जा रहा था तभी तीन अज्ञात निवासी मौहल्ला नोरंगाबाद पश्चिमी के युवकों ने मेरे साथ जमकर मारपीट की और फावड़ा से मेरे उपर वार किया जिससे मेरी नाक कट गई है पुलिस ने चालक की तहरीर के आधार मामले की जांच शुरू कर दी है घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया /
रिपोर्ट सुशील कुमार 

सिकंदराराऊ / खनन माफिया पर चला उपजिलाधिकारी का चाबुक जिससे खनन माफियों मे हड़कंप मच गया उपजिलाधिकारी ने मोके से एक जेसीबी मशीन को अपने कब्जे मे लेकर पुलिस के सुपुर्द की है वताया जाता है कि वीती रात्रि के समय एस डीएम राम जी मिश्र को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार एस डीएम ने हाथरस रोड पर स्थित एक जमीन पर जेसीबी से खुदाई करके अवैध खनन चल रहा था तभी मोके पर पंहुचे एसडीएम को देखकर खनन करने वाले मोके से फरार हो गये एस डीएम ने मोके से एक जेसीबी मशीन को कब्जे मे लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दी और आगे कारवाई की जा रही है /
 रिपोर्ट सुशील कुमार


हाथरस। आज मुरसान कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को 302 के फरार चलने वाले व्यक्तियों को पकड़ा। मुकेश पुत्र सुरेश चंद निवासी अशगुना जिला बदायूं का रहने वाला है जिसने 3 दिन पहले अपने जीजा का गला घोटकर मृत्यु कर दी जिसमें मुरसान एसएसआई उमेश कुमार शर्मा ने 302 का मुकदमा कायम कर कर उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


       
सिकंदराराऊ / आज बसस्टेंड के समीप कुछ अज्ञात दंवगो ने वीच सड़क पर डालकर एक ट्रक ड्राइवर को वुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया मिली जानकारी के मुताबिक वताया जाता है कि हरीश चन्द पुत्र रामवावू निवासी सोमबन्शी थाना वेला विधूना जिला औरेया अलीगढ की तरफ से एटा की तरफ ट्रक लेकर जा रहा था तभी पंथ चौराहे के समीप किसी की वाइक से हल्की सी गाडी टच हो गई इसी बात को लेकर करीब आधा दर्जन दंवगो ने ट्रक का पीछा करके बसस्टेंड के समीप ट्रक को रोक कर दंवगो ने चालक को लात घूंसा से जमकर मारपीट की जिससे चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया सबसे बड़ी बात यह रही कि इतनी भीड खडी तमाशा देखती रही किसी ने उन को रोकने का प्रयास नही किया सूचना पर पुलिस मोके पर पंहुच गई इतने मे मोका पाकर मारपीट करने वाले मोके से फरार हो गये पुलिस ने  चालक को अपने कब्जे मे लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जहां पर चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चालक को गम्भीर हालत मे हाथरस रेफर कर दिया इधर पुलिस मारपीट करने वालों की जांच पड़ताल करने मे जुटी है / रिपोर्ट सुशील कुमार 

सिकंदराराऊ / कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे  एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस के अनुसार लाला राम पुत्र कमल सिंह निवासी चीकना एक मामले मे कोर्ट से फरार चल रहा था जिस पर  15000 रू का ईनाम घोषित था जिसको पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया / रिपोर्ट सुशील कुमार

सिकंदराराऊ / कोतवाली पुलिस ने  307 के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा पुलिस ने आज दुरवेश पुत्र घमंडी लाल निवासी वकत पूर थाना ऐलाऊ जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा यह अभियुक्त  307 के मामले जेल भेजा है / रिपोर्ट सुशील कुमार 


सिकंदराराऊ / कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना दो साल से बांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार पुलिस ने समीम पुत्र सलीम निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला नोखैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है यह अभियुक्त दो साल से किसी मामले मे बांछित चल रहा था / रिपोर्ट सुशील कुमार 

सिकंदराराऊ /( हसायन ) कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को सट्टे की खाई वाडी करते समय मोके से नगदी सहित गिरफ्तार किया है वताया जाता है कि हसायन थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र ने मय हमराही के साथ मुखबिर की सूचना पर अंडोली मार्ग पर धर्म कांटे के समीप से सट्टे की खाई वाडी कर रहे हुक्म सिंह पुत्र चेतराम निवासी हसायन मोहल्ला दखल को गिरफ्तार किया हे जिसके पास से पुलिस ने  490 रू नगद वरामद कर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
 रिपोर्ट सुशील कुमार 


हसायन: हसायन के गांव गिरिधरपुर में किशोर मुकेश पुत्र कुन्दन सिंह बंजारा मां के डांटने पर पढाई को लेकर नाराज होकर घर से चला गया। परिजनों ने काफी ढूंढा  तब पुलिस में  जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। मुखविर की सूचना पर इन्सपेक्टर जगदीश चंद्र पुलिस टीम के साथ हेमंत राघव, अनुराग सिंह, जतिन कुमार, चन्द्र शेखर ने सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया। हसायन पुलिस कोतवाली का सराहनीय कार्य रहा।

सिकंदराराऊ / तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछै दो बाईक सवार युवको रौद दिया जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गम्भीर रूप घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस प्रमोद कुमार पुत्र रमेश चंद्र  और श्री कृष्ण ये  दोनो भाई अपने घर से नल का समान लेने सिकंदराराऊ आये थे समान लेकर दोनो भाई घर वापस लौट रहे थे तभी एटा रोड पर स्थित चूना भट्टी के समीप पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने वाईक को रोंद दिया जिसमे प्रमोद की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और भाई श्री क्रषण गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर थाना प्रभारी डीके सिशोदिया मय  हमराही के साथ मोके पर पहुंच गए और म्रत् के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जंहा से  गम्भीर हालत मे अलीगढ रेफर कर दिया घटना की सूचना पर दोनो भाई के परिजनो का रो रो कर वुरा हाल था इधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे लिया /
 रिपोर्ट सुशील कुमार 


        

सासनी: सासनी के बच्चा पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों  ने ध्वज फहराया कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। वहीं योग के महत्व समझाते हुए योग प्राणायाम किये। 


       
मथुरा: मथुरा थाना सदर बाजार इलाके के कृष्णा विहार कॉलोनी का मामला ,यूनियन बैंक के एटीएम को तोड़ने का बदमाशों ने किया प्रयास,  बदमाशों के हौसले बुलंद.. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी...
         जनपद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ,ताजा मामला सदर बाजार थाना इलाक्र के  कृष्णा विहार कॉलोनी का है, जहां पर यूनियन बैंक के एटीएम को तोड़ने का अज्ञात बदमाशों ने प्रयास किया, लेकिन बदमाश एटीएम तोड़ने में नाकाम साबित हुए, या किसी आहट की वजह से एटीएम तोड़ते वक्त वह घटनास्थल से चले गए,, घटना की जानकारी सुबह  बैंक कर्मचारियों को हुई.. और तत्काल घटनास्थल पर पुलिस को सूचित किया, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुट गई, वही एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं,, वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट भी उठाएं, जल्द ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज ऑफ फ़िन्गर प्रिंट के आधार पर अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

पत्रकार अमित गोस्वामी

हाथरस। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव नगला डांडा के जयवीर की पुत्री को हसायन कोतवाली क्षेत्र के ही गांव बरसामई में कुछ दिन पूर्व हत्या कर शव को जला दिया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था।
आज जयवीर ने कोतवाली में आकर शिकायत की है कि उसे जानसे मारने की धमकी दी जा रही है। प्रतिवादी पक्ष के लोगो ने कल जयवीर व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि या तो केस बापस लेलो नही तो जान से मार देंगे।


हसायन: हाथरस के हसायन ब्लाक की ग्राम पंचायत महासिंहपुर मे खारे पानी की समस्या से परेशान होकर समाजसेवी चन्द्रपाल ने कई महीनों से अधिकारी व राजनेताओं से काफी गुहार लगायी कि गाँव मे लोगो को पीने के लिए मीठे पानी की व्यवस्था की जाय जिसके लिए चन्द्रपाल ने गाँव में ही धरना प्रदर्शन भी किया। लेकिन अधिकारी आज तक झूठा आस्वासन ही दे रहे है। वहीं जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर दो दिन गाँव में टैकर पीने के पानी का तो पहुंचा। उसके बाद फिर से गाँव के लोग पीने के पानी को तरस रहे है। जिसके चलते समाजसेवी चन्द्रपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से गुहार लगायी है कि हमारी इस समस्या का समाधान किया जाय ।


        

हाथरस जंक्शन: हाथरस जक्शन क्षेत्र के कस्वा महौ स्थित चन्देल इटंर कालेज में पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योगदिवस के अवसर पर विध्यालय के छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर अजय कुमार, गोरब कुमार, नीतू सिंह, मुकेश कुमार, भवतोष चोहान आदि मौजूद रहे।

सिकंदराराऊ /कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे एक  15 बर्षीय  नावालिग किशोरी को शोच करने के लिए जाते समय वहला फुसलाकर एक युवक ले गया मामले की जानकारी नाबालिग के परिजनो ने कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने गांव के नामजद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर  जांच पड़ताल करने मे जुट गई है / रिपोर्ट सुशील कुमार 

सिकंदराराऊ / आज कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड पर स्थित गांव वहादुर गडी के समीप एक युवक  गांव से सिकंदराराऊ ट्रेक्टर और ट्राली  लेकर जा रहा था तभी  अचानक  ट्रेक्टर और ट्राली अनियंत्रित होकर रास्ते के किनारे खाई मे पलट गया जिसमे ट्रेक्टर ड्राइवर वाल वाल बच गया सूचना पर स्थानीय लोंगो की मोके पर भीड एकत्रित हो गई थी /
रिपोर्ट सुशील कुमार

सिकंदराराऊ / आज  शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर   नगर के आर्य कन्या इंटर कालेज मे पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, एस डी एम रामजी मिश्रा, तहसीलदार राजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार , भाजपा नेता ब्रजेश चौहान, उपेंद्र वार्ष्णेय, तेजवीर सिंह सिसोदिया, विशाल वार्ष्णेय, ऋतिक गुप्ता, पंकज गुप्ता, मुकुल गुप्ता, सुनील शर्मा, नीरज वैश्य, सुनील गुप्ता, के के राघव, , कपिल कुमार, पवन शर्मा, दीपक सिंह,मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, नितिन पुंढीर, लोकेश जादोन, थे।
वहीं दूसरी ओर सरस्वती विद्या मंदिर में योग शिविर का आयोजन हुआ। यहां विनोद गुप्ता, नीरज वैश्य, प्रवीण वार्ष्णेय, विश्राम सिंह यादव, सेक्रेटरी सिंह यादव, के के कौशिक थे
 बाल भारत जीवन भारती में प्राकृतिक चिकित्सक डॉ सच्चिदानंद, के के वार्ष्णेय, जय प्रकाश गुप्ता, रजनी वार्ष्णेय,  अर्चना माहेश्वरी, नंदकुमार नंदन, अमरनाथ भाई जी आदि लोग  थे।
रिपोर्ट सुशील कुमार 


        

हाथरस - विश्व योग दिवस के मौके पर हाथरस के डीआरवी कॉलेज में योग कार्यकम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में  मुख्यातिथि वक रूप में प्रदेश के स्वंत्रत राज्य मंत्री व हाथरस के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने भाग लिया। कार्यकम में एडीएम एएसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी व कर्मचारियों सहित राजनेताओ व आम लोगो के साथ छात्र छात्राओ ने भाग लेकर योग किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरे विश्व में योग का परचम लहराया ,जिसके चलते आज देश व विश्व के 182 देशों में आज के दिन योग दिवस मनाया जा रहा है। वही योग की अन्य विशेषताओ के बारे में भी बताया ,मंत्री ने कहा ही कि बह पिछले 35 सालों से लगातार प्रतिदिन योग करते आ रहे है।


       

हसायन: हसायन के हनुमान इटंर कालेज मे पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लॉग स्तरीय योग कार्यकर्म का आयोजन हुआ। इस मौके पर वीडिओ गरिमा खरे, खण्ड विकास अधिकारी हसायन ब्लॉग प्रमुख एस सुमंत किशोर सिंह, ई ओ सत्यपाल सिंह नगर पंचायत, आर पी शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष पति चन्द्र प्रकाश माहौर, योग्य प्रकाश वार्ष्णेय, ब्रजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।विडिओ गरिमा खरे ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


        

हसायन: हसायन भारत गैस प्लांट नगला रति सलेमपुर पर मजदूरी न मिलने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन। मजदूरों का कहना है कि हमको कभी भी टाइम से मजदूरी नहीं मिलती है और मजदूरी मांगते हैं हम तो हम को निकाल दिया जाता है ।और नये मजदूर रख लिए जाते हैं ।सरकार का कहना है कि मजदूर का पसीना सूखने से पहले  मजदूर की मजदूरी मिलनी चाहिए  ।


        

सासनी: रोटरी क्लब सासनी द्वारा अपने सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में, बारिश धूप गर्मी में यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 से प्राप्त ग्रांट से एक टिन शेड का निर्माड़ कोतवाली चौराहे सासनी पर किया।।
इसका लोकार्पण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  अरुण जैन जी, पी.डी. जी. डॉ एस. के. राजू , डी.जी. एन. डी. मुकेश सिंघल जी द्वारा किया गया।
साथ ही एक आर ओ वाटर कूलर भी चौराहे पर यात्रियों को शीतल जल पिलाने हेतु, रोटरी क्लब अलीगढ़ सिटी के अध्यक्ष कमलकांत वार्ष्णेय द्वारा दिया गया। इसका लोकार्पण भी अलीगढ़ सिटी के सदस्यों, राहुल वर्मा, तरुण सक्सेना, अम्बरीष गर्ग आदि द्वारा किया गया। अलीगढ़ हाथरस से आये विभिन्न क्लबों से आये रोटेरियन्स ने कार्यक्रम में आकर भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष विमल वार्ष्णेय और सचिव डॉ साकेत गुप्ता ने सभी विशिष्ट आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह जी, सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद जी, ग्राम विजहारी प्रधान ब्रजेश कुमार सेंगर , SDM सासनी, DM हाथरस का विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विपुल लुहाडया, डॉ विकास सिंह, यश लुहाडया, सुशील गुप्ता, निर्देश चंद्र वार्ष्णेय, अखिल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मदन मोहन वार्ष्णेय,  रामबाबूलाल वर्मा, पुनीत अग्रवाल, अंकित गर्ग, राजीव सिंघल, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, शिवम अग्रवाल और अम्बुज जैन आदि सदस्य सक्रिय रहे।



 सिकन्द्राराऊ / कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को  घर के अंदर अकेला पाकर  गांव के ही मुकेश पुत्र महेंद्र व हरिओम पुत्र अजब सिह  निबासी भिसी मिर्जापुर थाना सिकन्द्राराऊ ने महिला के साथ किया बलात्कार  महिला के अनुसार  हरिओम ने कनपटी पर तमंचा तान दिया उसके बाद मुकेश ने ब्लात्कार किया और महिला के बिरोध करने पर मारपीट कर डाली और कहा कि अगर तूने किसी को बताया तो तुजे जान से मार देंगे पीड़ित  महिला का पति गांव में ही शादी समारोह में गया हुआ था जब पीड़ित महिला का पति घर बापस आया तो उसने आप बीती बताई उसके बाद पीड़ित महिला व उसका पति मुकेश के घर पर शिकायत करने व हरिओम के घर पर  गया तो वहा पर दोनो आरोपी उल्टी सीधी बातें करने लगे और गन्दी गन्दी गाली गलौज करके भगा दिया उसके बाद पीड़ित महिला व उसका पति थाना सिकन्द्राराऊ पहुंचकर दोनो के खिलाफ  कोतबाली  प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया को प्राथना पत्र  दिया वहीं दिये गये प्राथना पत्र के अनुसार  कोतबाली प्रभारी निरीक्षक ने जाँच कर कार्यबाही करने का अस्वासन दिया / रिपोर्ट सुशील कुमार 


        

सासनी: सासनी तहसील में नोडल अधिकारी रामा रेड्डी ने तहसील परिसर व अस्थाई गोशाला पराग डेयरी का निरीक्षण किया। वहीं लोगों की समस्या भी सुनी। जिसमे तहसील हाथरस के बाबू मोरमुकुट का रिश्वत लेते वाइरल वीडियो व खबर का मामला वकीलों ने उठाया।

सिकंदराराऊ - कस्बा के दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार विनय चतुर्वेदी के ताऊ जी एवं ब्राहमण समाज के मार्गदर्शक व परशुराम शोभायात्रा के संरक्षकशयम श्री श्याम स्वरूप चतुर्वेदी 85 वर्ष का सोमवार की रात्रि को ह्दय गति रुकने से निधन हो गया । जब चतुर्वेदी जी के स्वर्गवास की खबर उनके समर्थकों एवं शुभचिंतको को मिली तो उनमे शोक की लहर दौड़ गई । उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालो का तांता लग गया ।जिसको लेकर सिकंदराराऊ प्रेस क्लब की ओर से आज एक शोकसभा आहूत की गई । जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई । चतुर्वेदी जी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे । जिनका उपचार चल रहा था ।  शोक सभा मे मुख्यरूप से राकेश वार्ष्णेय , राजेश महाजन विजयवर्ती पाठक , ऋतुराज चँचल, पवन पंडित , रबेंन्द्र यादब  ,शुसील पुंडीर , इत्याक भारती , पंकज यादब, फैजान भारती, सन्दीप पुंडीर ,मौसम कुमार चँचल,धीरज उपाध्याय ,  आदि मौजूद थे ।/ सुशील कुमार 


सिकन्द्राराऊ /कस्वा  के शारुख पुत्र सगीर निबासी मोहल्ला नोरंगबाद पश्चिमी की नाबालिग पुत्री जयनव उम्र एक वर्ष घर से गत दिन पूर्व अचानक गायब हो गई थी परिवार के ढूढने पर कहि कोई  पता नही चला  तो परिजनो ने  थाना सिकन्द्राराऊ पहुंचकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की तो प्रभारी निरीक्षक डीके सिसौदिया ने मय टीम के साथ नाबालिक जयनव को ढूंढ निकालकर जयनव के परिवारीजन को बुलाकर नाबालिग को  सपुर्द किया / रिपोर्ट सुशील कुमार 


 सिकंदराराऊ / आज  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी के जन्मदिवस पर यशोदा भवन स्थित काग्रेस  पार्टी कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन  कर कार्यकर्तायों ने  केक काटा  तथा  राहुल  गांधी की दीर्घायु की कामना की गई। तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने नगर के अफीराह नर्सिंग होम पर मरीज़ों को फल वितरित किये। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष चंद्र शर्मा ने की तथा संचालन युवा नेता निखिल वर्ती पाठक ने किया।
 जिला उपाध्यक्ष जहीरुद्दीन पीरज़ादा एवम राशिद कुरेशी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी में पार्टी एवम देश के प्रति कार्य करने की भरपूर क्षमता है।
   युवा नेता निखिल वर्ती पाठक ने कहा कि श्री गांधी ने हमेशा युवाओं एवं किसानों के उत्थान पर जोर देते हैं ।चाहे युवाओं के  रोज़गार की बात हो या शिक्षा की और किसानों के हित में संघर्ष की
  इस मौके पर/  इस्त्याक सेफी, सिराज अहमद, राशिद कुरेशी,  राजीव वार्ष्णेय, राजीव शर्मा, समीर कुरेशी, मयंक उपाध्याय, अब्दुल्ला कुरेशी, देवदत्त पंडित, फरमान वारसी, संतोष बाल्मीक , आदि मौजूद थे। / रिपोर्ट सुशील कुमार 


सिकन्द्राराऊ /  आज तहसील दिवस के दौरान  तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताऔ ने  नगर की कुछ प्रमुख समस्याएं रखीं जिसमे नगर में जर्जर विद्युत तारों की समस्या,काफी बढ़ती जा रही है और / प्लास्टिक लाइन पोल पर लगी है वह आये दिन उनमें आग लग जाती है और सड़क से पांच फीट पर लटकी हुई है कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है मगर बिधुत बिभाग के अधिकारियो की लापरवाही के चलते नगर की समस्या का निदान नही हो पा रही है वही दूसरी ओर  नगर पालिका द्वारा नगर में चलाये जा रहे अतिक्रमण व नाले की सफाई कार्य में पन्त चौराहे से लेकर रेलवे फाटक तक नालो के ऊपर निर्माण कार्य करके कब्जा कर रखा है शहर के नालो की सप्लाई चोक पड़ी है पहले नालो के ऊपर निर्माण कार्य करके पाट रखा है उसे हटबाकर नालो की सफाई कराई जाए वभेदभाव की समस्या पैदा हो रही है व तहसील परिसर में चल रहे भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं को गम्भीरता से लेनी चहिये तहसील परिसर में तैनात प्राइवेट कर्मचारी पीड़ित लोगों से अबैध बसूली करते हैं आज तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष
समस्याओं को अवगत कराते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष उपेंद्र वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश चौहान, , जिला मंत्री नैना बघेल, कृष्णा यादव, नरेंद्र सिंह जादौन, रंजीत पौरुष आदि थे /
 रिपोर्ट सुशील कुमार 


सिकंदराराऊ / पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त वीटू उर्फ पाठा पुत्र राकेश यादव  गढिया निवासी लालगढी  को उसके घर से किया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने चोरी किए गए  26000 रू और एक चैन एक अंगूठी को बरामद किया हे पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने  16/6/ को मंथन पुत्र संतोष चौधरी  की माँ के घर से चोरी नगदी सहित अन्य सोने के आभूषण चोरी किए थे पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया / रिपोर्ट सुशील कुमार 



सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव दोलत पुर मे दहेज लोभियों ने एक विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटका कर उतारा मोत के घाट म्रतक के पिता भरत सिंह पुत्र टेकचनद निवासी महूट थाना एटा अपनी पुत्री पूनम की शादी चार माह पहले सोरव पुत्र सहाव सिंह निवासी दोलत पुर के साथ हिन्दू रीत रिवाज के साथ पांच लाख रुपए  दान दहेज देकर की थी जिससे परिवार के लोग इस दहेज से सन्तुष्ठ नही थे अतिरिक्त दहेज एक भेंस व एक सोने की चेन  की मांग करने लगे जिसके लिए मेरी पुत्री का उत्पीडन करने लगे दिनांक  12/6 को पूनम का पति सोरव मारपीट कर पूनम को ससुराल मे छोड़कर चला आया दिनांक  17/6 को पूनम को फिर से घर वुलाकर ले गया जिसके बाद आज शुवह छः वजै मुझे गांव के लोगो ने सूचना दी कि तुम्हारी पुत्री की हत्या कर दी है जिसके बाद पिता ने अन्य परिवार के लोगो के साथ गांव मे देखा तो पूनम का शव घर मे पडा  घटना की सूचना पर पीआरवी और कोतवाली पुलिस मोके पर पंहुच गई और मायना किया लेकिन पुलिस से पहले हत्यारे घर से फरार हो गए म्रतक के परिजनो ने कोतवाली मे सहाव सिंह ससुर / ननद किशोरी लाल / सास विमला देवी / जेठ गोरव / देवर प्रेम पाल के नाम दज रिपोर्ट दर्ज कराई है / रिपोर्ट सुशील कुमार 


सिकंदराराऊ /पांच दिन पहले ससुराल से  गायब हुये युवक की मां ने तहसील दिवस मे पंहुच कर  अपने पुत्र को पाने के लिए डीएम  और एसपी के समक्ष फफक फफक कर रोने लगी और  अपने पुत्र को पाने के लिए न्याय की गुहार लगाई वही एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए  रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए गायब हुये पवन कुमार पुत्र कुमर पाल निवासी आलम पुर कडेरा थाना विजय गढ दिनांक  12/ 6 से गायब है गायब हुए लडके की मां कहना है कि मेने सिकंदराराऊ कोतवाली मे भी तहरीर दी है और आज समाधान दिवस मे भी एक प्रार्थनापत्र दिया है मुझे लग रहा है कि मेरे पुत्र के साथ कही अनहोनी तो नही हो गई /
रिपोर्ट सुशील कुमार 

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.