हाथरसः हसायन विकास खण्ड पर सेवा निवृत्त हुए जगदीश प्रसाद गुप्ता को स्टाफ के लोगों ने दी भाव विहीन विदाई। इस मौके पर ब्लॉग प्रमुख पति एस सुमन्त किशोर, ऋषि पाल सिंह, धीरज दीक्षित, मुकेश, अशोक, धीरेन्द्र प्रताप व ब्लॉक में सभी ने सयुक्त रूप से विदाई दी। गीता व फूल माला पहनकर शॉल उड़ाकर उपहार स्वरूप छड़ी व छाता दिया।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment