हाथरसः भीषण गर्मी व पानी के दुर्पयोग के चलते जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है। पानी की बर्बादी को रोकने व बरसात के पानी को संचय करने के लिए सरकार द्वारा लोगों को जाकरूक किया जा रहा है। इसी हसायन के विकास खंड कार्यालय पर पानी के बर्बादी को रोकने के लिए गढ्ढे खोदे गए। ब्लाॅक प्रमुख पति एस सुमंत किशोर सिंह ने गढ्ढा खोदकर खोदा, इस मौके पर वीडीओ गरिमां खरे, धीरज दीक्षित, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश, प्रदीप, अशोक सिह आदि लोगों मौजूद रहे।
जल संचय करने को ब्लाॅक प्रमुख पति ने विकास खंड कार्यालय परिसर में खोदा गढ्ढा
हाथरसः भीषण गर्मी व पानी के दुर्पयोग के चलते जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है। पानी की बर्बादी को रोकने व बरसात के पानी को संचय करने के लिए सरकार द्वारा लोगों को जाकरूक किया जा रहा है। इसी हसायन के विकास खंड कार्यालय पर पानी के बर्बादी को रोकने के लिए गढ्ढे खोदे गए। ब्लाॅक प्रमुख पति एस सुमंत किशोर सिंह ने गढ्ढा खोदकर खोदा, इस मौके पर वीडीओ गरिमां खरे, धीरज दीक्षित, धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश, प्रदीप, अशोक सिह आदि लोगों मौजूद रहे।
Post a Comment