हाथरस: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में कार्य कर रही हसायन पुलिस द्वारा घर से लापता छात्र को उसके रिश्तेदार के घर से किया बरामद। परिजनों को थी अपहरण की आशंका।
प्रियांशु पुत्र धीरेस कुमार निवासी नगला सकत थाना हसायन जो कि रात्रि में 31 जुलाई को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने प्रियांशु की गुमशुदगी की शिकायत कोतवाली हसायन में की। हसायन कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने प्रियांशु को उसके मौसा मनोज तोमर निवासी गांव पिवारी थाना मारहरा जनपद एटा के यहां से बरामद किया और उनके परिजनों को सुपुर्द किया। छात्र प्रियांशु ने बताया कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता था और मम्मी द्वारा डांटने पर वह नाराज होकर घर से निकल गया था।
Post a Comment