मीटर रीडिंग लेने की बात कह कर चोरों ने की घर में अकेली मां-बेटी से लूट

दिन दहाड़े घर में घुसकर मां-बेटी को बनाया बंधक
हजारों व जेबरात लूटे
मीटर चैक करने के बहाने घुसे थे घर में
हाथरस।
जिले व शहर में बदमाश अब शायद बेखौफ होते जा रहे हैं और बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुये कोतवाली क्षेत्र के कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट पर आज दिनदहाड़े एक आटा चक्की व्यापारी के घर में घुसकर तमंचों की नोंक पर मां-बेटी को बंधक बनाकर हजारों की नगदी व जेवरात लूटकर ले गये, जबकि पूरे क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा लाखों रूपये की नगदी व जेबरात लूटकर ले जाने की  चर्चाये हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जबकि घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गये।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के कामरेड भगवान दास मार्ग मुरसान गेट नया मिल स्थित चुन्नी लाल वाली गली निवासी आटा चक्की व्यापारी प्रेम प्रकाश अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय पन्ना लाल अग्रवाल का मधुबनी में आटा चक्की की फर्म है और प्रेम प्रकाश अग्रवाल रोजाना की तरह अपनी दुकान पर थे जबकि घर पर उनकी पत्नी श्रीमती अनीता अग्रवाल व पुत्री काजल अग्रवाल थी उनका पुत्र व अन्य परिजन भी घर पर नहीं थे और उनके मकान का दूसरा गेट नया मिल प्रांगण में भी है बताया जाता है कि आज सुबह करीब 11.30 बजे नया मिल प्रांगण में स्थित मकान के गेट पर अज्ञात 2 लोग आए और उन्हें दरवाजा खटखटाया तो प्रेम प्रकाश अग्रवाल की पत्नी गेट पर आ गई और दोनों ने कहा कि वह बिजली विभाग से आए हैं और उन्हें मीटर चेक करना है लेकिन उनकी पत्नी ने इतने पर भी गेट नहीं खोला तो बदमाशों ने उनसे फिर पानी के लिए कहा पानी पिला दो जिस पर उन्होंने दरवाजा खोल दिया और पानी लेने चली गई लेकिन तभी तो घर में घुसकर मां बेटी पर तमंचे तान दिए और उनसे अलमारी अलमारी से करीब ₹50000 की नकदी व जेवरात आदि को लूटकर चले गए बदमाशों में से एक बदमाश था जबकि दूसरे का चेहरा खुला हुआ था की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने आसपास के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला है।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.