हाथरसः मुरसान के डाक घर बुधवार को मारपीट हो गई। धमेंद्र कुमार डाकघर में आधार कार्ड बनाने का कार्य करते हैं। धमेंद्र ने बताया कि बुधवार को कस्बे के कुछ दबंग लोगों आधार कार्ड बनवाने आए जब उन लोगों को 20 मिनट इंतजार करने को कहा तो, भडकने लगे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर उतर आए। जिसमें धमेंद्र के सिर में चोट लग गई। धमेंद्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस ने धमेंद्र का उपचार सीएचसी पर कराया। और अरोपियों की जाचं में जुट गई है।
मुरसान डाकघर में आधार कार्ड बनाने को लेकर हुई मारपीट, दबंगों ने डाकघर कर्मी से की मारपीट
हाथरसः मुरसान के डाक घर बुधवार को मारपीट हो गई। धमेंद्र कुमार डाकघर में आधार कार्ड बनाने का कार्य करते हैं। धमेंद्र ने बताया कि बुधवार को कस्बे के कुछ दबंग लोगों आधार कार्ड बनवाने आए जब उन लोगों को 20 मिनट इंतजार करने को कहा तो, भडकने लगे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर उतर आए। जिसमें धमेंद्र के सिर में चोट लग गई। धमेंद्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस ने धमेंद्र का उपचार सीएचसी पर कराया। और अरोपियों की जाचं में जुट गई है।
Post a Comment