August 2019


हाथरस।
    कोतवाली मुरसान में गणेश चतुर्थी व मोहर्रम पर्व के चलते पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें कि नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
बैठक में कोतवाली प्रभारी ने समस्त नगर वासियों से दोनोें ही पर्वों को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की

चेयरमैन व एसडीएम ने मेला परिसर का किया निरीक्षण
पेटिंगों की तारीफ की
हाथरस।
    मेला श्रीदाऊजी महाराज की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रीदाऊजी महाराज के मंदिर की दीवारों को प्रयागराज से आए कलाकारों द्वारा सजाया गया है, वहीं मुख्य रिसीवर कैंप के पीछे की दीवारों को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से सजाया गया है।
    आज नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा एवं एसडीएम नीतिश कुमार ने कलाकृतियों को देखकर कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


हाथरसः कोतवली हसायन की जरेरा चैकी पर तैनात उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने फूल माला पहना कर व उपहार दिया व  साथ मे तेजेन्द्र प्रताप सिंह, रामा धार यादव व समस्त स्टाफ ने फूल माला पहना कर बेंड बाजों के साथ विदाई दी। सामूहिक भोज का भी आयोजन किया।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)



       
हसायनः कोतवाली हसायन में गणेश चतुर्थी व मौहर्रम के संबंध में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी जिसमे  क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी से प्रेम, व सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी।इंस्पेक्टर जगदीस चंद्र ने निर्देश दिए कि गति वर्ष की भांति गणेश चतुर्थी व मौहर्रम होने चाहिए। व्यापार मंडल व व्यवसायियों को दी चेतावनी की पॉलीथिन नही मिलनी चाहिए नही तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।।
रिपोर्ट-  यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)


       

हाथरसः ओएमबी इंटर नेशनल स्कूल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन के डॉक्टरों की टीम ने बच्चो को कीड़ो की दवा उनके अभिभावकों की उपस्थिति में खिलाई। प्रबंधक सेठ ओमप्रकाश यादव ने बताया किआज  लगभग 545 बच्चो को दवा खिलाई गयी है। टीम में डॉ उपेंद्र सिंह, डॉ गोपाल गौतम, रेखा चाहर, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।


       
हाथरस : घर में अकेली महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। दिनदहाड़े हो रहीं लूट की घटनाओं से साफ है कि पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है। बेखौफ बदमाश सड़क पर मोबाइल छीनने की वारदात से लेकर अब घरों में घुसकर लूटपाट को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को हुई घटना के बाद से कॉलोनी व शहर के आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

प्रगतिपुरम की तरह तीन जुलाई 2019 की सुबह मुरसान गेट स्थित नया मिल कंपाउंड में सनसनीखेज वारदात हुई थी। बिजली वाले बनकर दो बदमाश घर में घुसे थे तथा मां-बेटी को बंधक बनाकर नकदी व जेवरात लूट ले गए थे। हालांकि एक महीने के अंदर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया, लेकिन इसके बाद भी दूसरी घटना हो गई। इस बार बदमाश कोरियर वाले बनकर पहुंचे। शहर में कोरियर सर्विसेज सुबह डिलीवरी नहीं करतीं। दोपहर बाद पार्सल आते हैं, जिन्हें अकसर शाम को डिलीवर किया जाता है। दूसरे दिन भी दोपहर के समय ही डिलीवरी करते हैं। यहां सुबह 8:45 बजे ही बदमाश पहुंच गए। महिला ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया। दूसरी गलती यह रही कि वे दरवाजा खुला छोड़कर अंदर चली गईं, जिससे बदमाशों का काम आसान हो गया।

प्रगतिपुरम कॉलोनी नगला भूरा रोड पर है। नवल नगर पार करते ही बिजलीघर के पास कॉलोनी है। आसपास खेत हैं। सुनसान जगह होने के कारण यहां घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने जिस तरह लूटपाट की, उससे साफ है कि वे कई दिन से रेकी कर रहे होंगे। लूटपाट की जानकारी पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, सीओ सिटी रामशब्द भी पहुंचे। एसओजी, फोरेंसिक व डॉग स्क्वाड ने भी घंटों छानबीन की।
        नगला भूरा रोड स्थित प्रगतिपुरम कॉलोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े महिला को घर में बंधक बनाकर दो बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाश लगभग 26 हजार रुपये व साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात लूट ले गए।

प्रगतिपुरम के रहने वाले विमल भारद्वाज पुत्र देवदत्त ऑटो पार्ट्स का काम करते हैं। सासनी गेट चौराहा पर उनकी दुकान है। घर में उनके अलावा पिता, पत्नी सरोज व 15 वर्षीय बेटा रहते हैं। शुक्रवार को सुबह 8:15 बजे विनोद व उनके पिता दुकान पर चले गए। बेटा स्कूल चला गया। घर पर सरोज अकेली रह गईं। सुबह करीब पौने नौ बजे मोटरसाइकिल से दो युवक उनके घर पहुंचे। युवकों ने खुद को कोरियर कंपनी से बताया तथा उनका पार्सल आने की जानकारी दी। सरोज ने गेट खोल दिया। पति से फोन पर बात करने के लिए गेट खुला छोड़कर अंदर चली गईं। तभी दोनों युवक उनके पीछे घर में घुस गए तथा गेट अंदर से बंद कर लिया। कमरे में सरोज को दबोच लिया तथा हाथ-पैर बांध दिए। मुंह पर टेप लगा दिया। इसके बाद तमंचे व चाकू से धमकाकर घर में रखे रुपये व जेवरात की जानकारी ले ली। कुछ ही देर में लूटपाट कर भाग गए। बाद में सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। विमल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

विकास भवन के पीछे पेड़ पर लटका मिला युवक का, शव


हाथरस : विकास भवन के पीछे शीशम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

मुरसान के गांव दर्शना निवासी बालकिशन उर्फ छोटू (24) पुत्र रामकिशोर दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई बाहर नौकरी करता है। पिता खेतीबाड़ी करते हैं। कई दिन से बालकिशन मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। सुबह लगभग 11 बजे वह बिना कुछ कहे घर से निकल आया। इसके बाद शाम लगभग पांच बजे उसका शव पेड़ पर लटका मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव लटका देखा तो मुरसान पुलिस को सूचना दी। पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची। काफी देर चली छानबीन के बाद शिनाख्त हो सकी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख कोहराम मच गया। परिजनों ने आत्महत्या की वजह साफ नहीं की। इस संबंध में कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।

 सासनी तहसील के गांव शेखूपुर अजीत में कब्जा दिलाने गई राजस्व व चकबंदी टीम के सामने ही 75 वर्षीय किसान ने सल्फास खाकर जान दे दी। वह जमीन छिनने से क्षुब्ध थे।

शेखूपुर मदन के ओमप्रकाश सिंह (75) ने आत्मघाती कदम उठाया। ओमप्रकाश के दो बेटे हैं धर्मवीर सिंह व भारतेंद्र। इनका अपने चचेरे भाइयों नेत्रपाल व बृजेश से कई साल से जमीन का विवाद चल रहा है। नेत्रपाल व बृजेश गाजियाबाद रहते हैं। उनका आरोप था कि ताऊ के परिवार ने उनकी जमीन को अपने रकबे में मिला लिया है। ढाई बीघा जमीन का विवाद था। कुछ महीने पहले डीडीसी (उप संचालक चकबंदी) कोर्ट ने नेत्रपाल के पक्ष में आदेश जारी किया। शुक्रवार को चकबंदी अधिकारी महेश सिंह के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची। पैमाइश के बाद ट्रैक्टर से मेड़बंदी कराई जा रही थी। ओमप्रकाश व उनके बेटों ने इसका पुरजोर विरोध किया। विरोध बेअसर होते देख ओमप्रकाश ट्रैक्टर के सामने खड़े हो गए तथा सल्फास खा ली। आनन-फानन एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। देर शाम धर्मवीर व भारतेंद्र ग्रामीणों के साथ कोतवाली हाथरस जंक्शन पहुंचे तथा राजस्व टीम व चचेरे भाइयों को जिम्मेदार ठहराते हुए तहरीर दी।


सिकंदराराऊ / ब्रेकिंग न्यूज सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव  टटी डंडिया के पास   हर्ष वर्धन पुंढीर पुत्र हरज्ञान सिंह पुंढीर ( पूर्व ADM ) की चलती गाड़ी में अचानक  आग लग गई जैसे ही आग का पता चला गाड़ी में दो लोग सवार  थे आनन फानन में गाड़ी के हैंड ब्रेक खींचे ओर गाड़ी में से कूद गए जैसे ही दोनो लोग गाड़ी से निकले जिसके  तुरन्त बाद  गाड़ी फट गई उसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया तथा पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी जंहा पर स्थानीय  लोंगो का जमघट लग गया / रिपोर्ट सुशील कुमार hts =3



सिकंदराराऊ / ब्रेकिंग न्यूज कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित गांव हवीपुर के समीप बाइक को बचाने के चक्कर मे  कार खाई मे पलटी  कार मे  सवार पति-पत्नी और एक आठ बर्षीय  किशोर था कार मे सबार पति-पत्नी के  आई सिर मे  चोट  एक  किशोर के खरोंच तक नही वताया जाता है कि कासगंज की तरफ से पति-पत्नी और एक किशोर कार मे सवार होकर मथुरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी गांव हवीपुर के समीप समाने से आ रहे बाईक सवार को वचाने के चक्कर मे कार खाई मे पलट गयी

जिससे वहां पर स्थानीय लोंगो ने आनन-फानन मे पति-पत्नी और किशोर को गाडी से वहार निकला जिसमे पति-पत्नी के सिर मे चोट आई और किशोर सही सलामत था हालांकि पति-पत्नी गाडी को छोड़कर यथा स्थान रवाना हो गए थे / रिपोर्ट सुशील कुमार 

सासनीः भारत विकास परिषद शाखा सासनी द्वारा प्राइमरी नं0 3 के होनहार बच्चों को विशेष पाठ्य सामिग्री एवं विशेष स्कूल वैग भेंट किए गए। मार्ग दर्शक निर्देश चंद्र वाष्र्णेय एवं अध्यक्ष नरेश कुमार वाष्र्णेय द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि जो पाठ्य सामिग्री सरकारी तंत्र से उपलब्ध नहीं होते, होनहार बच्चों के ज्ञानबर्द्धन हेतु उन्हें शाखा द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही आने वाली 2 सितंबर को सासनी के सभी स्कूलों में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के लिए भारत को जाने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें विजयी बच्चों को मौखिक प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया जाएगा एवं पुरूस्कृत भी किया जाएगा। इस मौके पर प्रदीप वाष्र्णेय, देवकी नंदन उपाध्याय, विपुल जैन, नीरज वाष्र्णेय, विवेक उपाध्याय, पवन वाष्र्णेय, मुकेश वाष्र्णेय, कृष्णगोपाल शर्मा, राजीव गुप्ता, नरेंद्र, नजीब अहमद आदि का सहयोग रहा।


हाथरसः भीम आर्मी भारत एकता मिशन के वैनर तले जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विरोध रैली निकाली गई अंत में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तुगलकाबाद स्थित संत रविदास के 600 वर्ष पुराने मंदिर को तोडे जाने पर रविदास जी के अनुयायियों में भारी आक्रोश है। वहीं मंदिर के तोड जाने के का विरोध करने पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद व राश्टीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह सहित 96 लोगों की गिरफतारी के विरोध में आज राश्टपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे आंदोलन और उग्र होगा। इस मौके पर सुमित कुमार, सौरभ सिंह, तिलक सिंह, ठाकुर दास, कैलाश चंद्र, रामकुमार, मनीष कुमार, रामदास, जगजीत, अजय कुमार सागर, सुशील कुमार, मुकुल, विजेंद्र कुमार, कपिल कुमार आदि मौजूद रहे। 


       

हाथरसः हसायन थाना क्षेत्र के गांव हेथा रघुनाथपुर में प्रधान पर गांव के ही दो शरारती तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए मारने पीटने पर उतारू होने के लगे। तभी ग्रामीणों के आ जाने से जान से मारने की धमकी देख कर भाग जाने में सफल हुए। इसकी शिकायत प्रधान खलील अहमद द्वारा थाना हसायन में देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।


       
हसायन हाथरस के गांव नगला शेख गोपाल पुर विनीता पत्नी लक्ष्मी नारायण ने आज थाने में तहरीर दी कि आज सुबह दिनांक 29.8.19 को लखपति पुत्र श्री राम ने मौका पाकर घर में घुस कर बदतमीजी की औऱ विनीता के विरोध करने पर पिटाई की। पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान हैं। विनीता का कहना है कि लखपति उसे एक हफ्ते से धमकी दे रहा है कि बाबा के पास चल नम्बर दिलवाकर लाऊंगा।80000 रूपए मिलेंगे न चलने पर तेरे बेटे को मार दूंगा।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)


        

हाथरसः पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा इगलास रोड पर प्राचीन सार्वजनिक धाऊबाग बगीची परिसर में व्यायामशाला हेतु कमरा बरामदे के निर्माण कार्य का शिलान्यांस वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस मौके पर सभासद सुरेश चैधरी, ईओ डा. विवेकानंद, अवर अभियंता सिविल डंबर सिंह, केशव देव, रामबाबूलाल, श्रीनिवास यादव, भुल्लो गुरू, वृजकिशोर, श्यामबाबू आदि मौजूद रहे। 


हाथरस / (हसायन )   आज प्राथमिक विद्यालय इटर्नी, हसायन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम नई दिल्ली में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की जिसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को दिखाया गया । बच्चों ने काफी ध्यान पूर्वक तरीके से प्रधानमंत्री जी के अभिभाषण को सुना और  संकल्प लिया कि "  मैं स्वयं शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से फिट रहूंगा साथ ही अन्य परिवार एवं अपने परिवेश के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों को प्रेरित करूंगा"। कार्यक्रम में शैलेंद्र यादव प्रधानाध्यापक प्राथमिक , प्रेमपाल सिंह प्राध्यापक उच्च प्राथमिक, मधुबाला शर्मा सहायक अध्यापक, दुष्यंत कुमार सिंह राजपूत सहायक अध्यापक, धर्मपाल सिंह यादव शिक्षा मित्र एवं श्रीमती सरितादेवी शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। रिपोर्ट सुशील कुमार 


       
हाथरस।
विकास खंड परिसर हसायन में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक , ब्लाक प्रमुख पति , बीडीओ व अन्य विभागीय अधिकारी रहे उपस्थित ।


       
हसायन।कस्बा हसायन में नही रुक रही खाद की कालाबाजारी, किसानों ने की परियोजना निदेशक से शिकायत, शिकायत पर परियोजना निदेशक ने एसएमएस एस  के शर्मा व एडीओ कृषि को भेजा जांच के लिए। दुकानदारों में मचा हड़कंप।


       

- शहर के चौबे वाले महादेव कालेनी में अचानक से आई अन्य जनपदों के किरायेदारों में बढोत्तरी
- अपराधियों का सेफ जोन बना हुआ है हाथरस, नहीं होती किसी भी किरायेदार की पुलिस वैरिफिकेशन
हाथरसः केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त को कश्मीर में से धारा 370 को पूर्ण रूप से निष्प्रभावी कर दिया गया। जिसके बाद से कश्मीर के साथ पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में सरकार द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया। क्योंकि कश्मीर में जिन आतंकवादियों से शरण ले रखी थी वह अचानक से अपनी पहचान छुपा कर देश के विभिन्न जगहों पर पनाह ले सकते हैं। 
इसी क्रम में हाथरस के सिकंद्राराऊ में विगत दिनों बांग्लादेशी महिला जो कि अपनी पहचान छिपा कर हाथरस में रह रही थी। और भारतीय नागरिकता पाने के लिए फर्जी दस्तावेज बना कर पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर दिया। जब पुलिस द्वारा उस महिला की पिछली जानकारी खंगाली गई तो उसके बांग्लादेशी होने का प्रमाण सामने आया। हालांकी वह महिला किस मकसद से यहां आई थी यह पता नहीं चला है।
इसी प्रकार हाथरस शहर के कासगंज रोड स्थित  चौबे वाले महादेव मंदिर के निकट एक कंपनी काफी समय से संचालित है जहां करीब 1 हजार से अधिक नवयुवक कार्य करते हैं। कंपनी के डिस्टीव्यूटर कन्हैया लाल ने बताया कि हाथरस में करीब 500 से ज्यादा कर्मचारी अन्य जनपद व प्रदेश के हैं। पहचान के रूप में उसके आधार कार्ड की छायाप्रति व दो फोटो मांगे जाते हैं। लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति का पुलिस वैरिफिकेशन नहीं हुआ है। पिछले माह से कर्मचारियों की संख्या में बढोत्तरी हुई है।
यह सभी लोग खंदारीगढी, विष्णुपुरी, महादेव नगर कालोनी आदि जगहों पर किराये पर रहते हैं, किसी भी किरायेदार का मकानमालिक द्वारा कोई पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराया गया। पूर्व में  इसी कंपनी में कार्य करने वाले दो युवक विष्णुपुरी से दो लडकियों को अपने साथ लेकर फरार हो गए आज तक उन युवक व युवतियों की कोई भी जानकारी नहीं हुई या कहें कि अपराधियों का सेफ जोन बन गया है हाथरस या पुलिस किसी बडी घटना का इंतजार कर रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा को उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए सभी बाहर से बसे हुए किरायेदारों का पुलिस वैरिफिकेशन कराना चाहिए।


       

हाथरस।
लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज 2019 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मेले का उद्घाटन 2 सितंबर 2019 को होगा, लेकिन अभी मंदिर परिसर की पूर्ण तरह से रंगाई-पुताई नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर बिजली के ठेकेदार द्वारा भी पूरे मेला परिसर में विद्युत व्यवस्था नहीं बिछाई गई है।
आज मंगलवार को एसडीएम व नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने मेले का निरीक्षण किया और रंगाई-पुताई का कार्य न होने पर एसडीएम ने ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए कि यदि 30 अगस्त तक पुताई का कार्य पूर्ण नहीं हुआ, तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


       
हाथरस हसायन के श्री हनुमान इण्टर कॉलेज स्थित किला खेडा में कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए खिलायी जाएंगी गोलियां। 41 इण्टर कॉलेज के अध्यापक आये। प्रधानाचार्य आर. पी. शर्मा।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)

हाथरस।
    राजकीय कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. के बैनरतले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आज डीएम कार्यालय पर कर्मचारियों द्वारा दिया गया, वहीं कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सोंपा।
    इस मौके पर अध्यक्ष सुनहरी लाल गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला मंत्री कमलेश पाठक, आरके पाठक, वीरेंद्र प्रकाश, महेशचंद्र, सुभाषचंद्र, राजकुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।



            

हाथरसः हसायन कोतवाली में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर सभी भौचक्का रह गए। नरेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी सिचावली कदीम ने कोतवाली हसायन को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पत्नी मीना देवी उर्म 25 वर्ष को बबलू पुत्र विशंभर निवासी पुरदिलनगर बहलाफुसला कर अपने साथ ले गया है।
   नरेश ने बताया कि बबलू मेरे घर अक्सर काम के सिलसिले में आता जाता रहता था। गांव के लोगों ने बबलू और मेरी पत्नी मीना देवी को साथ साथ जाते हुए देखा है। मीना का 8 माह का बच्चा भी है उसे छोडकर वह चली गई है साथ ही घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व 10 हजार रूपए नगद लेकर चली गई है।

जी 7 सम्मेलन में भारत को मिला विशेष आमंत्रण, सम्मेलन से चीन हुआ बाहर
न्यूज एजेंशीः जी 7 दुनिया की सात सबसे अधिक औद्योगिक और विकसित अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। उनके राजनीतिक नेता प्रतिवर्ष महत्वपूर्ण वैश्विक आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। फ्रांस की तरफ से भारत को भी इस बार 45वें जी-7 शिखर सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उद्देश्यरू इस साल 45वां जी-7 शिखर सम्मेलन 24-26 अगस्त, 2019 को फ्रांस के बिरिट्ज शहर में आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन का एजेंडा आय और लैंगिक असमानता से लड़ने और जैव विविधता की रक्षा पर केंद्रित है।
----
जी 7 के सदस्य देश
फ्रांस, इटली, जापान, जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन। जी-7 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ का भी प्रतिनिधित्व किया जाता है। समूह खुद को ‘कम्यूनिटी ऑफ वैल्यूज’ यानी मूल्यों का आदर करने वाला समुदाय मानता है। स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की सुरक्षा, लोकतंत्र और कानून का शासन और समृद्धि और टिकाऊ विकास, इसके प्रमुख सिद्धांत हैं।
-------
समूह का काम
शुरुआत में यह छह देशों का समूह था, जिसकी पहली बैठक 1975 में हुई थी। इस बैठक में वैश्विक आर्थिक संकट के संभावित समाधानों पर विचार किया गया था। अगले साल कनाडा इस समूह में शामिल हो गया और इस तरह यह जी-7 बन गया। जी-7 देशों के मंत्री और नौकरशाह आपसी हितों के मामलों पर चर्चा करने के लिए हर साल मिलते हैं। प्रत्येक सदस्य देश बारी- बारी से इस समूह की अध्यक्षता करता है और दो दिवसीय वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करता है। यह प्रक्रिया एक चक्र में चलती है। ऊर्जा नीति, जलवायु परिवर्तन, एचआइवी-एड्स और वैश्विक सुरक्षा जैसे कुछ विषय हैं, जिन पर पिछले शिखर सम्मेलनों में चर्चाएं हुई थीं। शिखर सम्मेलन में अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाता है।
-----
रूस हुआ बाहर
1998 में रूस के शामिल होने के बाद समूह जी-8 के रूप में जाना गया, लेकिन 2014 में क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद इसे समूह से निकाल दिया गया।
-----
कितना प्रभावी है
जी-7 की आलोचना यह कह कर की जाती है कि यह कभी भी प्रभावी संगठन नहीं रहा है, हालांकि समूह कई सफलताओं का दावा करता है, जिनमें एड्स, टीबी और मलेरिया से लड़ने के लिए वैश्विक फंड की शुरुआत करना भी है। समूह का दावा है कि इसने साल 2002 के बाद से अब तक 2.7 करोड़ लोगों की जान बचाई है। समूह यह भी दावा करता है कि 2016 के पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने के पीछे इसकी भूमिका है।
------
चीन हिस्सा क्यों नहीं
चीन दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है, फिर भी वह इस समूह का हिस्सा नहीं है। इसकी वजह यह है कि यहां दुनिया की सबसे बड़ी आबादी रहती हैं और प्रति व्यक्ति आय जी-7 समूह देशों के मुकाबले बहुत कम है। ऐसे में चीन को विकसित अर्थव्यवस्था नहीं माना जाता है, जिसकी वजह से यह समूह में शामिल नहीं है।
------
प्रमुख चुनौतियां
आंतरिक रूप से जी 7 में कई असहमतियां हैं। पिछले साल कनाडा में हुए शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई और आयात करों को लेकर अन्य सदस्यों के साथ भिड़ गए थे। अफ्रीका, लैटिन अमेरिका से कोई जी 7 सदस्य नहीं हैं। अर्थव्यवस्था के मामले में तेजी से उभरते ब्राजील और भारत भी इसका हिस्सा नहीं हैं। कुछ वैश्विक अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ये अर्थव्यवस्था 2050 तक जी 7 राष्ट्रों में से कुछ को पीछे छोड़ देगी।


            
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रमनपुर स्थित मुखिया जी वाली गली में रविवार को नन्दोत्सव बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। जिसमें 4 वर्षिया बालक सुखदेव ने भगवार श्रीकृष्ण के भजन गाकर लोगों का दिल जीता। कार्यक्रम में रंगारंग झांकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में अजीत ठाकुर, शिवकुमार ठाकुर, गगन, अमन शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।


            
गांव नगला मया में इंजन के पहिये में साडी फसने से महिला की हुई मौत
हाथरसः हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मया में उस समय भगदड मच गई। जब शांति देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह की इंजन के पशुआं का चारा काटते समय इंजन के पहिये में साडी फसने से बुरी तहर घायल हो गई। परिजनों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तभी रास्तें में शांति देवी की मौत हो गई।


            
भारत विकास परिषद की स्थानीय इकाई का अधिष्ठापन समारोह व प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को कस्बा के इंद्राणी गार्डन में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण किया। इस दौरान वक्ताओं ने भारत विकास परिषद को अंतर्राष्टीय सांस्कृतिक व समाजसेवी संगठन बताया। कहा कि भारत विकास परिषद का उदे्श्य गरीब व अनाथ बच्चों का भविष्य उज्जवल करने के अलावा पीड़ित मानवता की सेवा करना ही मुख्य उदे्श्य है। सदस्यों ने पांच अनाथ बच्चों की फीस व निर्धन छात्र-छात्रओं को निश्शुल्क पाठय सामग्री वितरित की। कहा कि भविष्य में शाखा विकलांग, वृद्धजनों व नेत्र रोगियों की सहायता की लिए कार्य करेगी। बताया कि भारत विकास परिषद एक विशाल अस्पताल का निर्माण कराने जा रही है। वृद्धजनों को तीर्थ यात्र के लिए वाहन, आंखों के ऑपरेशन, शव वाहन, कृत्रिम अंग, रक्तदान जैसे कार्य भी करेंगे।
      मुख्य अतिथि चंद्रसेन जैन व केशव दत्त गुप्ता के अलावा निर्देश चंद्र वाष्ण्रेय, नरेश वाष्ण्रेय, प्रदीप वाष्ण्रेय, देवकी नंदन उपाध्याय व महिला संयोजिका नीतू गुप्ता मौजूद रहे। संचालन संयोजिका प्रज्ञा वाष्ण्रेय ने किया। इस मौके पर नीरज वाष्ण्रेय, सुरेंद्र वाष्ण्रेय, कृष्ण गोपाल शर्मा, राजू वाष्ण्रेय, विवेक, राजीव गुप्ता,लालता प्रसाद माहौर, मुकेश वाष्ण्रेय, पवन वाष्ण्रेय, वकील वाष्ण्रेय,अंकुश वाष्ण्रेय, मनीश, विपुल जैन मौजूद रहे।


       


       
हाथरस।
हसायन कस्बा में श्रम विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने पर मचा हड़कंप । दुकानदारों ने आननफानन धड़ा धड़ा  गिराए सटर । और कस्बे से वापस जाते ही खुला मार्केट । व्यापारियों में  नही कोई भय। वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि श्रम विभाग के अधिकारियों को उन व्यपारियो के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए , व्यापार मंडल किसी भी  व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही होने पर साथ नही देगा। व्यापार मंडल साप्ताहिक बंदी के पक्ष में है। श्रम विभाग के अधिकारियों को इसे सकती के साथ लागू करना चाहिये।

हाथरस : गांव नगला तुंदला में फंदे पर महिला का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से वह परेशान कर रहा था।

निसार खां निवासी नगला बीच, थाना नारकी (फीरोजाबाद) ने अपनी बेटी रिहाना (23) की शादी जून 2018 में मोहम्मद आसिफ पुत्र नंदू निवासी बनवारीपुर (हसायन) के साथ की थी। निसार का आरोप है कि शादी के बाद से आसिफ उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। वह उसे पसंद नहीं करता था। पेशे से टेलर आसिफ इसी वजह से गांव छोड़कर हाथरस के गांव नगला तुंदला में अपने चाचा-चाची के पास रह रहा था। वहीं टेलर की दुकान खोल ली थी। रिहाना पति के साथ रहने की जिद करती थी, लेकिन वह मना कर देता था। लड़की के पिता का आरोप है कि उनके दामाद का किसी और महिला से संबंध हैं। रिहाना की जिद पर तीन दिन पहले ही आसिफ उसे यहां नगला तुंदला लेकर आया था। आरोप है कि आसिफ षड्यंत्र के तहत उसे यहां लेकर आया और फिर हत्या कर दी। ससुरालियों की ओर से घटना की सूचना भी नहीं दी गई। उनके रिश्तेदारों ने बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिटी व तहसीलदार भी पहुंचे। एसएचओ हाथरस गेट संजीव शर्मा ने बताया कि परिजनों ने आरोप तो लगाया है, लेकिन तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।

हाथरस : जिला क्षय रोग अस्पताल में शुक्रवार रात वार्ड ब्वॉय व सफाईकर्मी ने नींद का इंजेक्शन देकर भर्ती किशोरी की आबरू लूट ली। लड़की के परिजनों ने कोतवाली हाथरस गेट में दोनों के खिलाफ छेड़छाड़ में रिपोर्ट लिखाई थी मगर मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर मामला दुष्कर्म 376 (2) व पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया।

चंदपा क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी काफी समय से टीबी से पीड़ित है। 24 जुलाई 2019 को लड़की जिला अस्पताल आई थी। कुछ दिन भर्ती रहने के बाद यहां से दवा ले रही थी। हालत में सुधार न होने पर 23 अगस्त की दोपहर को उसे फिर से भर्ती किया गया। रात में अस्पताल की पहली मंजिल स्थित जनरल वार्ड में किशोरी के साथ उसकी मां भी थी। आरोप है कि रात 11 बजे वार्ड ब्वॉय शिवनंदन पहुंचा तथा इंजेक्शन लगवाने की बात कही। लड़की की मां उस समय सोई हुई थी। पीड़िता के मुताबिक जगाने पर भी वे नहीं जागीं। इसके बाद वह इंजेक्शन के लिए वार्ड ब्वॉय के साथ चली गई। पीड़िता का आरोप है कि वार्ड ब्वॉय व उसका साथी सफाई कर्मी विशाल पहले वार्ड के बगल वाले कमरे में ले गए। वहां इंजेक्शन न मिलने का बहाना करके ग्राउंड फ्लोर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजेंद्र सिंह के कमरे में ले गए। यहां इंजेक्शन लगाने के बाद किशोरी अर्धबेहोशी में चली गई। पीड़िता के मुताबिक उसे बस इतना याद है कि वार्ड ब्वॉय ने उससे गलत काम के लिए बोला तथा छेड़छाड़ करने लगा। इसके बाद उसे कुछ होश नहीं।

इधर, पीड़िता की मां का आरोप है कि लगभग डेढ़ घंटे उनकी बेटी वार्ड से लापता रही। वे अन्य मरीजों के साथ उसे खोजती रहीं। बाद में नीचे पहुंचीं तो चिकित्सा अधीक्षक के कमरे में वह थी तथा कमरा अंदर से बंद था। उनका आरोप है कि कमरा खुलते ही दोनों आरोपित वहां से भाग गए। परिजन लड़की को वार्ड में लेकर गए। शनिवार की सुबह होश में आने के बाद पीड़िता ने सारी बात बताई। इसके बाद हाथरस गेट पुलिस से शिकायत की गई। तहरीर के आधार पर शिवनंदन व विशाल के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 (क) व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था मगर बाद में दुष्कर्म में मामला तरमीम किया गया।

दोनों गिरफ्तार : हाथरस गेट पुलिस ने देर रात जिला अस्पताल परिसर से ही वार्ड ब्वॉय शिवनंदन व सफाई कर्मी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहरा रहे थे। दोनों ने यह तो माना कि वे चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में सोए थे, लेकिन लड़की को कमरे में लाने तथा गलत हरकत करने की बात से इन्कार करते रहे। रविवार को दोनों आरोपित जेल भेजे जाएंगे।


संवाद सूत्र सहपऊ :- क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार एक बकील की दबंगई से परेशान है। परिवार की महिला का कहना है कि हम लोग गरीब हैं वह बकील हमारे बच्चों से जबरन काम करता है नही करने पर मारपीट करता है। हम लोगों ने बकील की शिकायत पुलिस से भी की है। क्षेत्र के गांव महरारा निवासी मोहम्मद अली पुत्र रियासत अली के अनुसार गांव के एक बकील जो उसके पड़ोस में ही रहता है। रोजाना चार पहिये के वाहन से हाथरस बकालत करने जाता है। गाड़ी निकलने के बाद वह रोज उसके छोटे भाई दस बर्षीय असलम से नाली साफ करवाता है। 29 जुलाई को उसके कहने पर छोटे भाई ने नाली साफ करना शुरू कर दिया तो नाली में काफी गन्दगी थी। नाली मैला भी भरा पड़ा था। उसके नाली साफ करने से मना करने पर उस बकील ने उसकी पिटाई की। जब मैने भाई को बचाने की कोशिश की तो उसने उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसे एवं उसके भाई को बचाने उसकी मां पत्नी एवं पिता आये तो उसने अपने भाइयों को बुला लिया। सभी भाइयों ने मिलकर हमारे पूरे परिवार को बुरी तरह से पीटा जिससे हम लोगों को काफी चोंटे आयी। कोतवाली में आकर तहरीर देने पर पुलिस ने हम सभी का डॉक्टरी परीक्षण कराया। मेडिकल कराने के बाद घर पहुँचने पर बकील ने उनको देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की। 21 अगस्त को बकील एवं उसके भाइयों ने फिर एक बार उनके साथ मारपीट की। जब वह दुबारा मारपीट की शिकायत करने कोतवाली पहुँचा तो पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद वह एवं उसकी मां एएसपी सिद्धार्थ वर्मा के कार्यालय पहुँचे जहां से उनको पुनः कोतवाली भेज दिया। अब वह गांव में अपना घर बेचकर गांव छोड़ने जाने की तैयारी कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर पर उनका मेडिकल कराकर एनसीआर लिख दी है उसकी जांच चल रही है। पीड़ित पक्ष उनके पास शुक्रवार को ही आया था। उससे पहले उन्होंने उनको कोई जानकारी नही दी। पीड़ित पक्ष के साथ न्याय किया जायेगा दबंगो की बजह से कोई गांव नही छोड़ेगा।


संवाद सूत्र सहपऊ :- क्षेत्र के गांव लोधई में बरसात में सीमेंट टीनशेड गिरने से उसके नीचे खाना बना रही एक महिला एवं उसका पति घायल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों घायलों की एक प्राइवेट डॉ० से उनकी मरहम पट्टी करायी। क्षेत्र में गुरुवार को हुई बरसात गांव लोधई निवासी छोटे लाल पुत्र किशन लाल की दीवार के ऊपर लगी सीमेंट की टीनशेड गिर पड़ी। टीनशेड में उस समय उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी खाना बना रही थी एवं उसका पति व बच्चे खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। पति पत्नी की लंबाई होने के कारण बच्चों को मामूली खरोंचे आयी लेकिन वह दोनों घायल हो गए। उनके घायल होते ही बच्चों ने रोना चीखना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने दोनों घायलों को निजी चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उन दोनों की मरहम पट्टी कर घर भेज दिया।


प्रबंधन तंत्र मनमानी फीस  बसूली करने पर उतारू ।
सहपऊ :- सीबीएसई बोर्ड के पब्लिक स्कूल में सुविधा के नाम पर अभिवावकों व छात्र- छात्राओ के साथ क्या मजाक यह देखे नजारा  सहपऊ कस्बे में प्रतिदिन सुबह सेंट्रल पब्लिक स्कूल की बस मे स्कूली बच्चे इसी तरह धक्का ( स्टार्ट )लगाकर सफर करने को मजबूर हैं। यह हाल है स्कूल बस का फीस के नाम छात्र- छात्राओं के अभिवावको की जेब पर ट्रांसपोर्ट, ट्यूशन, वर्ष में तीन बार परीक्षा व बोर्ड फीस आदि के नाम डाका डाला जा रहा है।सी बी एस ई के मानक के अनुसार सुविधा के नाम खट्टारा बस कुछ विद्यालयों में तो  शिक्षक ऐसे हैं जिनके पास (बी ए एड)  डिग्री तक नही है।अंट्रेन्ड टीचर शिक्षा दे रहे है। इस सम्बंध कई अभिवावक से बात की तो कहा मेरा नाम ने छापो तो बताये के बार आवाज उठाने का प्रयास किया तो हमारे बच्चे के भविष्य खराब करने की धमकी जैसे( बोर्ड परीक्षा में इंटरनल मार्क्स व छात्र को उपस्थित कम दर्शना आदि) बाते के साथ   आवाज दबा दी गई है। लेकिन प्रसाशन व शिक्षा विभाग तथा परिवहन विभाग आदि कोई कार्यवाही तक नही करता । यह आये दिन का रवैया हो चुका हैं। क्या प्रसाशन ऐसे ही कुम्भकर्णी नींद सोता रहेगा ?
रजत उपाध्याय सहपऊ


सहपऊ:- सहपऊ सादाबाद मार्ग पर एक बाइक सवार पर गंतव्य पर जा रहा था तभी अधेरे में अचानक ग्राम मढाका के निकट बाइक के सामने एक सांड से जा टकराया और बाइक सवार बुरी तरह घायल होकर सड़क पर बेहोश हो गया। राहगीरो ने इसकी सूचना 100 नम्बर पर दी। तभी सहपऊ पुलिस थाने की पी आर वी 1117 मौके पर पहुँची। जिसे घटना स्थल से बेहोशी की हालत मे अपने पास मौजूद फस्टेड बॉक्स से प्राथमिक उपचार मुहैया कराकर इलाज हेतु सी एच सी पहुँचाया। पुलिस के मानवीय संवेदना  को देखकर प्रत्येक मौजूद व्यक्तियों व राहगीरो ने उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रशंसा की अगर अन्य पुलिस कर्मीयो के साथ प्रत्येक मानव भी अपने  कार्य को सजगता के साथ अंजाम दे तो वह दिन दूर नही देश व प्रदेश में अवश्य ही महात्मा गाँधी का सपना रामराज्य वाला चरितार्थ हो जायेगा। इस कार्य मे हैड कास्टेविल सत्यवीर सिंह आरक्षी विश्वप्रताप यादव व चालक पी आर वी 1117 मौजूद रहें।
रजत उपाध्याय सहपऊ।


हाथरसः मुरसान गेट स्थित पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के मौके पर शुक्रवार को नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा पहुंचे। चेयरमैन आशीष शर्मा ने कथा वाचक व्यास महामंडलेश्वर रामश्रेष्ठ दास जी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त कर कथा का सुमिरन किया। भागवत कथा आयोजक जितेंद्र जोशी व सिजरानी जोशी ने श्री शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर सुशील गौड, विशाल दीक्षित, विष्णु शर्मा, राजेंद्र वर्मा, वासुदेव, माया गौड, उपेंद्र गौड, चंद्रकांत जोशी, सुधा शर्मा आदि मौजूद रहीं।



हाथरसः जलेसर रोड स्थित जीएसएस किड्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेनेजिंग डायरेक्टर ललित नारायण शर्मा ने किया। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार की राधा कृष्ण स्वरूप की झांकियां प्रस्तुत की और नृत्य तथा संगीत द्वारा सभी का आकर्षण जीता। इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमति शालिनी शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्रीमति याचना कौशल, चीफ कोर्डिनेटर मनीष मिश्रा, सीनियर कोर्डिनेटर श्रीमति ममता शर्मा सहित शिक्षिका पायल वर्मा, नंदिनी शर्मा, श्रद्धा भारद्वाज, दीपशिखा भारद्वाज, कमलेश एवं हरीश कौशल आदि लोग मौजूद रहे।



मुरसानः शुक्रवार को मुरसान के आरएमपी इंटर काॅलेज प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी राजा महेंद्र प्रताप की स्थापना कराई गई। मूर्ति का अनावरण राजा महेंद्र प्रताप के प्रपौत्र गरूणध्वज ने किया। वहीं दूसरी और विद्यालय के खेल मैदान का भी उद्घाटन किया गया। उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, भाजपा नेता डा0 अविन शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

         इसी उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीआईओएस सुनील कुमार, गौरव आर्य, डा0 अविन शर्मा, मेलाश्री दाऊजी महाराज के कुश्ती दंगल के संयोजक कप्तान ंिसह ठेनुआं, प्रेमपाल सिंह मदनावत, पूर्व चेयरमैन मुरसान देशराज सिंह, श्याम सिंह प्रधान आदि वक्ताओं ने राजा महेंद्र प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला।

           विद्यालय के डायरेक्टर महावीर सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य अभिषेक चकृवर्ती व उपप्रधानाचार्य दीपक वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर महावीर ंिसह के पिताजी लखन सिंह ने कि वहीं मंच का संचालक रवेंद्र गौड ने किया।

इस मौके पर मनीष, श्रीमति रिमा, पीयुष कुमार, ओमवीर ंिसह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।





हाथरस: लखनऊ में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह एवं अनिल शर्मा का पुष्प बुके भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर ठाकुर प्रेम पाल सिंह सोलंकी जिला उपाध्यक्ष भाजपा हाथरस एवं चौधरी अर्जुन सिंह ब्लाक प्रमुखपति, सासनी मौजूद रहे।



 सिकंदराराऊ / (हसायन )   क्षेत्रीय सहकारी समिति हसायन पर 15 दिनों से नही हो रहा है खाद का वितरण।गुस्साए ग्रामीणों ने समिति परिसर में जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर   हंगामा काटा । वही समिति के  सचिव लाल सिंह का कहना है कि 8 दिन पहले तीन ट्रक खाद के लिए ड्राफ्ट भेज दिया गया  है। लेकिन अभी तक ऊपर से खाद नही भेजा गया है जेसे ही खाद की गाड़ी आ जायेगी तभी खाद का वितरण कर दिया जाएगा /
रिपोर्ट सुशील कुमार 


       

हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन के कैलोरा चौराहा स्थित सौनू इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान से बीती रात्रि को अज्ञात चोर पीछे से कूमर लगाकर दुकान मे रखे कापर के तार, एल ई डी आदि सामान चोरी कर ले गये।
      वही दुकान स्वामी सौनू को जब सुबह पता चला और दुकान पर पहुंचे तो दुकान का सामान इधर उधर पडा मिला, जिसकी सूचना कोतवाली जक्शन पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जाँच मे जुट गई।


       

हाथरस। हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ में कन्हैया लाल पुत्र चंद्रपाल को गांव के ही मोहन व श्री पाल ने पहले तो कन्हैया लाल को बर्बरता से मारा-पीटा व अंत में गले में फांसी का फंदा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। सोर मचाने पर गांव के लोगों को आता देख वहां से भाग निकले, गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल कन्हैयालाल को उपचार के लिए हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उनकी गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया।

हाथरस : बारिश के मौसम में वेक्टर जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ थी। दोपहर बाद ओपीडी बंद होने तक मरीजों की लाइनें चिकित्सकों के कक्षों के बाहर लगी रही। चिकित्सकों की मानें तो बारिश के दिनों में बचाव से ही बीमार होने से बचा जा सकता है।
बारिश के दिनों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे मलेरिया, टाइफाइड, वायरल बुूखार, सर्दी जुकाम आदि के संक्रमण की चपेट में लोग आ जाते हैं। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को होती है। पिछले कई दिनों से बारिश के बाद निकली धूप ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है। बारिश के दिनों में सेहत का बचाव करना जरूरी होता है। शनिवार के बाद सोमवार को जिला अस्पताल के खुलते ही ओपीडी पर पर्चा बनवाने के लिए सुबह आठ बजे से ही मरीजों की लंबी लाइन लग गई। अस्पताल में बुखार, खांसी और सर्दी के मरीज सबसे अधिक आए। दोपहर एक बजे तक अस्पताल में चिकित्सकों के पास मरीजों की भीड़ रही।

 एडवाइजरी : मलेरिया विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें घर और आसपास साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। जलभराव वाले स्थानों पर मच्छरों के पनपने की ज्यादा संभावना रहती है। जिला मलेरिया अधिकारी एम.जौहरी ने बताया कि इस मौसम में वेक्टर बॉर्न डिजीज यानि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ने की ज्यादा संभावना रहती है। अगस्त से अक्टूबर तक इनका प्रकोप अधिक होता है। इस दौरान बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचते हैं। इससे बचाव के लिए समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है। इसके चलते वेक्टर बॉर्न डिजीज के मरीजों की संख्या में कमी आई है।

हाथरस: विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंताओं की मांगों पर सुनवाई नहीं की जा रही है। अनसुनी के कारण वे चरण बद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को जिले के अवर अभियंता एकत्रित होकर ओढ़पुरा स्थित सर्किल कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने धरना देकर अपनी बात रखी। अभियंताओं के आंदोलन के कारण शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के आह्वान पर दो दिवसीय ध्यानाकर्षण सभा आयोजन के पहले दिन सुबह दस बजे ही अवर अभियंता एकत्रित होकर ओढ़पुरा स्थित सर्किल कार्यालय पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पूरे दिन धरना-प्रदर्शन कर अपनी बात रखी। बताते चलें कि अवर अभियंता 4600 ग्रेड पे वेतन, बिना नियम की कार्य पद्धति, समयबद्ध वेतनमान दिए जाने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को धरनास्थल पर अवर अभियंताओं ने अपने सीयूजी फोन बंद रखे और पूरे दिन वहां बैठे रहे। इस कारण सब स्टेशनों पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो सका। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेर सिंह ने की और संचालन इंजीनियर गोपीचंद्र भाष्कर ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तब विभाग अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ेगा तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।  टीपी सिंह, जितेंद्र यादव, विवेक सारस्वत, सुरेश चंद्र, बृजेश कुमार, भूप सिंह, पंकज चौधरी, प्रदीप, नेम सिंह, विवेक भारती, हरी सिंह, कौशल गुप्ता, ललित यादव, विनोद कुमार, अजय गोपाल, महेंद्र चंद्र, पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे।

सादाबाद : शनिवार को मथुरा बस अड्डा पर गर्भवती महिला को बस से धक्का मार गिराए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रसव के बाद पैदा हुआ बच्चा सोमवार को चल बसा। इसके बाद मान सिंह पुत्र मिहीलाल निवासी गढ़वै की शिकायत पर कंडक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मान सिंह ने रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी गर्भवती पत्नी विनीता और भतीजे शुभम के साथ सादाबाद से बाजार करके गांव लौट रहे थे। वह मथुरा बस अड्डे पर टिकट लेने के लिये चले गए। इस दौरान विनीता बस में चढ़ने लगी। आरोप है कि प्राइवेट बस के कंडक्टर दिनेश कुमार पुत्र वीरपाल निवासी नगला आम (सहपऊ) ने विनीता को बस में चढ़ते समय धक्का दे दिया। विनीता सड़क पर जा गिरी और दर्द से चीखने लगी। आनन फानन विनीता को सीएचसी ले जाया गया। चोट लगने के बाद विनीता का प्रसव हो गया। विनीता को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। प्रसव के बाद रविवार को विनीता के बच्चे की मौत हो गई। विनीता के तमाम परिजन सोमवार को बच्चे की मौत के बाद कोतवाली पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

हाथरस: शाहिद पुत्र गफ्फार निवासी गांव तरफरा पिछले कुछ समय से जलेसर रोड स्थित नगला खान में अपने परिवार के साथ रह रहा है। सोमवार दोपहर को बकरी बांधने को लेकर उसकी पत्नी का पड़ोसियों से विवाद हो गया। विवाद के बढ़ने पर पत्नी के साथ मारपीट कर दी। तभी बच्चों को स्कूल से लेकर उसके पति भी घर पर पहुंच गए मारपीट का विरोध करने पर पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई। जिससे उसके चेहरे पर काफी गंभीर चोटें आईं। घायल पति व पत्नी शिकायत करने के लिए कोतवाली हाथरस गेट पहुंचे। जहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दे दी। पुलिस ने दोनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया है।

सिकंदराराऊ : कोतवाली क्षेत्र के गांव नौरथा ईशेपुर निवासी 40 वर्षीय शिवानी पुत्री नौबत सिंह सोमवार को गैस पर खाना बना रही थी, तभी अचानक महिला के कपड़ों में आग लग गई। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहाँ से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे अलीगढ़ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।


       

हाथरस।
कस्बा मेंडू में एक विवाहिता का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनिका पत्नी राहुल निवासी मैंडू का शव सोमवार की सुबह उसके घर के बंद कमरे में लटका मिला, शव की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोनिका के पिता सरबेस कुमार पुत्र रोशनलाल ने बताया कि मेरी बेटी मोनिका की शादी राहुल के साथ करीब 7 बर्ष पूर्व हुई थी। मोनिका पर दो बेटी और एक बेटा था। उसके ससुराली जन आए दिन दहेज की मांग करते रहते थे।
मोनिका के पिता ने ससुराली जनों पर हत्या का अरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल मोनिका के सभी ससुराली जन फरार हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


       

सिकंदराराऊ: प्रदेश में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले एवं उनकी एवं उनके परिजनों की हत्या  किए जाने से मीडिया जगत में तीव्र आक्रोश व्याप्त है । वीते कल  सहारनपुर में पत्रकार एवं उसके भाई की हत्या किए जाने पर आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिकंदराराऊ में दोपहर 2:30 बजे उप जिला अधिकारी राम जी मिश्र  को मुख्यमंत्री जी के नाम  ज्ञापन सौंपकर विरोध  प्रदर्शन किया । वहीं दीये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि शराब माफिया की खबर लिखना एक दैनिक जागरण के पत्रकार आशीस कुमार और भाई आषतोस  को अपनी  जान देकर चुकानी पड़ी है जिससे  समस्त  मीडिया  कर्मियों रोष देखनो मिला ज्ञापन मे आगे कहा गया कि म्रतक पत्रकार के पीड़ित परिजनो को सरकार द्वारा पचास लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए इस मौके पर प्रमुख रूप से  नीरज गुप्ता अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिकंदराराऊ / विनय चतुर्वेदी / विजय वर्ती पाठक, यतेंद्र प्रताप, मनोज शर्मा, अजीत शर्मा / सुशील कुमार पुंढीर / अखलाक भारती / फैजान भारती / रविन्द्र यादव / पवन पंडित / धीरज उपाध्य / रितुराज चंचल / पंकज कुमार / राजेश महाजन / आदि पत्रकार उपस्थित थे / रिपोर्ट सुशील कुमार hts =3

*रोटरी क्लब सासनी* द्वारा दिनांक 17/08/19, शनिवार को *आजाद भारत माता का तेहत्तरवाँ (73rd) जन्म दिवस* मनाया गया और क्लब की पहली *फ़ैमिली पार्टी* का सफल आयोजन बालाजी रिज़ॉर्ट में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अलीगढ़ से पधारे विशिष्ट अतिथि *डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी तपेश पवार एवं असिसटेंट गवर्नर शशी पवार तथा क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़या एवं सचिव विकास सिंह* ने संयुक्त रूप से गणेश भगवान की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके और प्रकृती वार्ष्णेय द्वारा गणेश वन्दना के गायन के साथ की गयी। छोटे बच्चों की *देश भक्ति पर आधारित फ़ैन्सी ड्रैस* प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दर्श वार्ष्णेय को प्रथम, गरविश वार्ष्णेय को द्वितीय, मोक्षिता जैन को तृतीय स्थान से पुरुसकृत किया गया, इसके अलावा सभी बच्चों की अच्छी प्रस्तुति के लिये सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। कार्यक्रम निर्णायिका *कंचन भार्गव* ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और सभी को आशीर्वाद दिया। *कार्यक्रम का संचालन क्लब फ़र्स्ट लेडी अनामिका जैन ने बहुत ही क़ाबिले तारीफ़ तरीक़े से किया*, जिसकी वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने सरहाना की। रोटेरीयंस साथियों के लिए उनके बचपन का खेल *(राजा, मंत्री, चोर, सिपाही)* को बिलकुल अलग ही नए अन्दाज़ में खिलाया गया, वहाँ मौजूद सभी रोटेरीयंस ने इस खेल का आनंद लिया, जिसमें पुनीत अग्रवाल को प्रथम, और विमल शर्मा को द्वितीय स्थान से नवाज़ा गया। *पंक्चुयल रोटेरीयन* के लिए कुलदीप वार्ष्णेय को प्रथम और राजू वार्ष्णेय को द्वितीय स्थान मिला। *सासनी तिरंगा फ़ैमिली* के लिए निशान्त वार्ष्णेय को सपरिवार सम्मानित किया गया। बीच में बहुत सारे सर्प्राइज़ गिफ़्ट्स भी बहुत लोगों ने जीते और देशभक्ति पर गौरव वार्ष्णेय,निर्देश वार्ष्णेय, कृती वार्ष्णेय ने अपने गायन से तथा आकाश वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, प्रज्ञा वार्ष्णेय, संगीता गुप्ता ने अपने वक्तव्य से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन *Happy Birthday Freedom India* की *Cake cutting Ceremony* के बाद राष्ट्र्गान के साथ किया गया। सुरेन्द्र वार्ष्णेय, यश लुहाड़या, आशीष वार्ष्णेय, अंकुर जैन, विकास अग्रवाल, विमल वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, विनोद वर्मा, मनोज वर्मा, संदीप गुप्ता, राजीव सिंघल, दिलीप अग्रवाल, सुशील गुप्ता, प्रजीत वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, आकाश भार्गव, प्रशांत वार्ष्णेय, संदीप वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, आदि रोटेरीयंस ने सपरिवार अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम की गरिमा को बड़ाया।


       

हसायन: हसायन क्षेत्र के गांव नवाबपुर में चंद्रवती पत्नी चरन सिंह का कलयुगी बेटा भूप्रकाश अपनी बूढ़ी मां के साथ ज़ायदाद व रुपये के लेंन-देन को लेकर आए दिन मारपीट व गाली गलौज करता है। और कई बार घर से बाहर भी निकल दिया। दूसरे बेटे ने इन शर्मनाक हरकत की विडियो बना कर वायरल कर दिया। बूढ़ी मां परेसान होकर पहुँची कोतवाली न्याय की लगाई गुहार।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


       
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव पवलोई स्थित प्राथमिक विद्यालय मे ज्ञानोदय परामर्श संस्था द्वारा बच्चो को हिन्दी, अंग्रेजी, गणित की कॉपी व पैन वितरण किये गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम सिंह, समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित, एस आई   नरेन्द्र पाल सिंह व विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।

सिकंदराराऊ/  नगर के मोहल्ला रोशनगंज बाल्मीकि वस्ती में घरो के अंदर भरा बारिश का  गन्दा पानी जमादार दुआरा नही कराई जा रही नालो व पुलियाओं की सफाई हर वार  बारिश पड़ने पर घरों में भर जाता हैं गन्दा पानी नगर पालिका के पास नही है समस्या का कोई समाधान लोग घर के अंदर से पानी निकालने हुए मजबूर  अगर घण्टे दो घण्टे पानी पड़ जाये तो बाल्मीकि बस्ती ताल तलईया मे तब्दील हो जाती है  इस गंभीर परेशानी  पर आला अधिकारियो की नजर नही है बेसे तो यूपी सरकार के मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि मलिन दलित बस्तियों में साफ सफाई व गड्डा पोखर तलाव मुक्त होने चहिये मगर सिकन्दरा राऊ के सात तालाबो पर भूमाफियाओं ने पाट कर प्लाटिंग कर मकान खड़े कर दिये हैं आज
नगर व ग्रामीण क्षेत्र   में हुई  बारिश से मौसम सुहाना तो हो गया और उमस भरी गर्मी से लोगों कुछ समय तक  को राहत भी मिली थी लेकिन   वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि वस्ती मे पानी न निकलने की वजह से परेशान है  शहर की  कुछ  सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। सड़कों पर कीचड़ गहरे गड्ढे  होने से लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया।  बारिश ने ही सहर  की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जगह-जगह जलभराव व जमाव होने से लोगों को मुसीबतें भी झेलनी पड़ रही है। बारिश होने से ग्रामीण ही नहीं नगरीय इलाकों में भी जगह-जगह जलजमाव मसीबत बन गया है। बारिश के बाद पता ही नहीं चल पा रहा है कि सड़कों पर गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क है। सड़कों की मरम्मत व नालियों की सफाई न होने के कारण  बारिश के पानी का बीच सड़क पर  लोगों को आवागमन में भारी दिक्कक्तों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों मे  भारी रोष भी देखने को मिला है
पानी की निकासी सही न होने के कारण मोहल्ला रोसनगंज मे  जल जमाव की स्थिति इस कदर है कि जगह-जगह सड़कें नदी के रूप में तब्दील हो गयी है और घरों के अन्दर पानी भर गया है । सड़क पर जलजमाव होने से लोगों का कहना है कि यदि  आज इस कदर जल जमाव की स्थिति नहीं होती। और मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता आज अचानक देज हवा के साथ हुई बारिश से सड़क पर पानी ही पानी हो गया है  लेकिन  स्थानीय लोग न जाने कितने समय  से इस गंभीर परेशानी से जूझते आ रहे हैं। वहीँ जनप्रतिनिधि जनता को समस्याओं के निराकरण का वादा निभाने का झुनझुना थमाते चले आ रहे हैं। यूं तो बरसात के दिनों में भी नगर मे  जल निकासी समस्या के लिए पूरी तरह से आंख मूंदे हुए है। जिसके चलते समस्या का खात्मा नहीं हो रहा है / रिपोर्ट सुशील कुमार 

सिकंदराराऊ / आज दोपहर के समय हो रही बारिश मे अचानक आकशीय विजली गिरने से घर मे वेठे अधेड युवक घायल हो गया सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायल को एंबुलेंस की मदद से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया  जंहा से उपचार के दौरान किया अलीगढ रेफर वताया जाता है कि आज शुवह से हो रही झमाझम बारिश से टैगोर स्कूल के समीप राकेस उर्फ राजकुमार  पुत्र रायसिंह के घर मे अचानक आकशीय विजली गिरने से राकेस घायल हो गया जिसकी  सूचना पर स्थानीय लोंगो की मोके पर भीड एकत्रित हो गई और   घटना  की सूचना पुलिस को दी सूचना पर मोके पर पीआरवी पंहुच गई पीआरवी ने ऐमूलेन्स को वुलाकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया जंहा से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत मे घायल को अलीगढ रेफर कर दिया वहीं स्थानीय लोगो के अनुसार वताया गया है कि आकाशीय  विजली के झटका से करीब आधा दर्जन इनवर्टर फुक गए है / रिपोर्ट सुशील कुमार hts =3



सिकंदराराऊ /  समान लेकर पैदल घर जा वापस लोट रहे युवक को वेकावू ट्रक ने कुचला ट्रक चालक ट्रक को लेकर मोके से फरार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जानकारी के अनुसार वताया जाता है कि आज शाम  7:45 बजै ग्रीस कुमार पुत्र किषन लाल निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला भूतैसर कालोनी कस्वा से कुछ समान खरीद कर घर वापस आ रहा था तभी मोहल्ला की गली की तरफ सडक पार कर रहा था तभी अलीगढ की तरफ से आ रहे वेकावू ट्रक ने रोंद दिया जिससे ग्रीस कुमार की मोके पर ही मौत हो गई मोत की सूचना पर पंहुचे परिजनों का रो रो कर वुरा हाल था और गुस्साए लोगों ने करीब आधा घन्टे तक रोड जाम कर दिया  सूचना पर पंहुची पुलिस ने समझा वुझाकर रोड पर लग रहै जाम को खुलवाया और म्रतक के शव को अपने कब्जे लेकर सीएचसी सिकंदराराऊ पंहुचाया था  समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस फोर्स तैनात था / रिपोर्ट सुशील कुमार  

विभिन्न लूटों में वांछित चल रहे दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
एसओजी टीम व जंकशन पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी
हाथरस।
    पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रहे हाथरस जंकशन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रूप से जनपदभर में आए दिन हो रही लूट की घटनाओं के संबंध में चैकिंग अभियान चलाते हुए दो शातिर लुटेरे कन्हैया उर्फ कृष्णकांत पुत्र कालीचरण निवासी सादाबाद, सुलेमान उर्फ सुल्ला पुत्र कमरुद्दीन निवासी सादाबाद जिन्होंने 26 जुलाई को हाथरस जंकशन के गंगौली पुल से व 13 अगस्त को दौलतपुर सलेमपुर पर एक स्कूटी सवार महिला से बैग छीना जिसमें 2500 रुपये व एक मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं वस्तोई भट्ठा हसायन से 19 जुलाई को प्रातःकाल एक अध्यापक से 24 हजार रुपये व पल्सर मोटर साइकिल लूटने के साथ ही 27 जुलाई को इगलास रोड थाना सासनी स्थित पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी को बंधक बनाकर 48 हजार रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था। हर घटना में इन लोगों ने एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल को उपयोग में लिया।
इसमें कन्हैया ने अपने एक सहयोगी को 27 मई टुंडला के रेलवे ओवर ब्रिज से रोडवेज बस में पंकज उर्फ भोला निवासी गोंडा को मथुरा पेशी पर ले जा रहे पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर व एक कर्मचारी को घायल कर भगा ले गया था।
हाथरस पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी आज प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने दी।



       

सासनी: कस्बे के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में झंडारोहण हुआ।
सासनी कोतवाली में झंडारोहण के बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ, सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी प्रभारी प्रदीप रावत ने झंडारोहण किया गया।


       

सासनी: कस्बे के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में झंडारोहण हुआ। केएल जैन इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
सासनी कोतवाली में झंडारोहण के बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ, सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी झंडारोहण किया गया, इसी के साथ विद्युत कार्यालय में एक्सईएन राजकुमार सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया, वही तहसील में भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

हाथरस: हाथरस के ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज मैं होने वाले कार्यक्रमों की सूची आज जिलाधिकारी प्रवीण लक्ष्य कार द्वारा पेश कर दी गई है किस-किस आयोजक को क्या कार्यक्रम दिए गए हैं इसकी सूची निम्नलिखित है। 




        

हसायनः ओएमवी इंटरनेशनल स्कूल हसायन में रक्षा पर्व मनाया गया। जिसमें बच्चों ने सुंदर राखियां बनाई । स्कूल में चेयरमैन सेठ ओम प्रकाश यादव व प्रधानाचार्य बबिता कुलश्रेष्ठ द्वारा हेड बॉय सुमित व हेड गर्ल काजल चुने गए। बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां सैनिकों को भेजी गई। बच्चो के साथ शफात अली, मुनेश कुमार, अमित सिंह राणा ,प्रवीण कुलश्रेष्ठ, सलमान, सुमिता उपाध्याय, प्रियंका सिंह, शीतल जादौन, अंजना वर्मा आदि शिक्षकों ने भी उत्साह से भाग लिया।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)


            

हाथरस: आगामी त्यौहार रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस के चलते पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के कड़े निर्देश दिए हैं इसी क्रम में हसायन कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त देवेंद्र सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी नगला महुआ मैनपुरी को 90 देसी शराब के क्वार्टर सहित गिरफ्तार किया है।


       

हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के कस्बा मैन्डू के मौहल्ला हुन्डा वाले मे अपना मकान बना रहे सौनू पुत्र रामजीलाल को पडोसियो द्वारा नहीं बनाने दिया जा रहा है। जिसके चलते सौनू आमरण अनसन पर बैठ गया तथा सूचना पाकर एसआई कमल सिंह मौके पर पहुंच गये तथा दोनो ही पक्षो को पकड कर थाने ला रहै थे तभी मौहल्ले के लोगो ने दोनो पक्षो मे समझोता कराने की कही तब जाकर मामला सान्त हुआ।


       

हसायन: हसायन कोतवली प्रभारी निरीक्षक  जगदीश चंद्र द्वारा हसायन क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों की मीटिंग की गयी। जिसमे उन्हें बताया गया कि गांव में होने वाली किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने , किसी भी अफवाह , साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की घटना , गांव में होने वाले अपराधों की सूचना तत्काल  कोतवाली को दे। वर्तमान समय मे बच्चे चोरी होने की अफवाहों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दे कि यह सिर्फ अफवाह है। जिससे अपराधों पर रोक लग सके।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.