सादाबाद में एचडीएम के आदेश पर ईओ ने प्लास्टिक डिस्पोजल के गोदाम में मारा छापा, भारी संख्या में किया माल जप्त
सादाबाद: सादाबाद में एसडीएम व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव ने नगर में पॉलिथीन हटाओ अभियान चलाते हुए कई जगह छापामार कार्रवाई की वहीं एक जगह प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास कटोरी आदि को भारी संख्या में जप्त किया। वहीं पॉलिथीन व्यापारी का चालान काटा।
Post a Comment