हाथरस। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज 11ः40 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाद नगला आठवारियां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिली सहायक अध्यापिका नगीना प्रवीन ने बताया कि यहा कुल 03 कर्मचारी तैनात है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सहायक अध्यापक बल्लभ चर्तुवेदी तथा श्रीमती सितारा यादव के बारे में जानकारी ली। नगीना प्रवीन ने बताया कि श्रीमती सितारा यादव लहरा संकुल तथा बल्लभ चतुर्वेदी स्कूल चलों अभियान के तहत आज प्रातः आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने गये थें जो अभी लौट कर नही आये है। रैली प्रातः 08ः00 बजे से निकल कर प्रातः 10ः00 बजे समाप्त हो गयी थी। बल्लभ चतुर्वेदी को रैली के उपरान्त विद्यालय लौटकर आना चाहिए था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्बन्धित बीआरसी के माध्यम से 30 जून तक किताबे प्राप्त करने के निर्देश दिये थे। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से दोनो अध्यापकांे के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने विद्यालय में पंजीकृत छात्रों की संख्या तथा आज उपस्थित छात्रो की संख्या के बारे में जानकारी ली। सहायक अध्यापिका श्रीमती नगीना परवीन ने बताया कि इस विद्यालय में कुल 46 बच्चे पंजीकृत हैं जिसमें से आज कक्षा 06 में 17 बच्चों के सापेंक्ष 07 बच्चे, कक्षा 07 में 19 बच्चों के सापंेक्ष 07 बच्चे तथा कक्षा 08 में 10 बच्चों में से 04 बच्चे उपस्थिति मिले। छात्रों की कम उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को अन्य विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कक्षा 07 के छात्र शिवा से हिन्दी की पाठ्य पुस्तक के अध्याय स्वतंत्र भारत के परमवीर नामक पाठ को पढ़ने तथा 12 का पहाड़ा सुनाने के लिये कहा। छात्र हिन्दी पाठ को अटक अटक कर पढ रहा था तथा 12 का पहाड़ा भी नही सुना पाया। जिलाधिकारी ने मिड्डे मिल योजना के तहत दिये जाने वाले भोजन के तहत तथा किताबों के वितरण के बारे में जानकारी ली। सहायक अध्यापिका नगीना परवीन ने बताया कि मिड्डेमिल एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। आज 20 बच्चो का मिड्डे मिल आया है। मिड्डेमिल पंजिका में जुलाई माह की कोई इन्ट्री न होने पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को वास्तविक उपस्थित के सापेंक्ष मिड्डेमिल पंजिका में छात्र छात्राओं की उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया गया। कार्यालय कक्ष में जाले एवं वस्तुओ का रखरखाव ठीक ढ़ग से न होने पर जिलाधिकारी ने कार्यालय में साफ सफाई एवं वस्तुओ को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि अगली बार से यदि कार्यालय में साफ सफाई ठीक से न पायी गयी तो सभी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर काफी निम्न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए। शिक्षा की गुणवत्ता सही करने के निर्देश दिये।
Post a Comment