सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय रैली का हुआ आयोजन, कोई भी बच्चा शिक्षा से न हो बंचित


हाथरस। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2019-20 मंे सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता हेतु स्कूल चलों अभियान की जनपद स्तरीय रैली का आयोजन पी0बी0ए0एस0 इण्टर कालेज हाथरस में किया गया।
     मा0 विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, की गरिमामयी उपस्थित में आज प्रातः 08ः30 बजे पी0बी0ए0एस0 इण्टर कालेज हाथरस से झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
   मा0 विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि सरकार द्वारा श्क्षिा व्यवस्था में सुधार लाने लाने के लिये प्रयाश किये जा रहे हैं। उन्हाने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्रायों को सरकार द्वारा अनेको योजनायों के माध्यम से लाभन्वित किया जा रहा हैं
    जिलाधिकारी ने कहा कि यदि अध्यापक तथा अभिभावक अपने दयित्यो का निार्वाहन ठीक ढंग से करेगें तो कोई भी बच्चा श्क्षिा की मुख्य धारा से जुडने से वंचित नही रहेगा। सभी को शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। उन्होने कहा कि आज से स्कूल चलो अभियान के शुभारम्भ किया है। जिसके तहत अध्यापक डोर टू डोर जाकर बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक किया जायेगा। ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रह जाये।
       रैली पी0बी0ए0एस0 इण्टर कालेज से चल कर श्रीराम बाग इण्टर कालेज हाथरस में प्रातः 10ः30 बजे समाप्त हुई। स्कूल चलो अभियान की रैली के समापन के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी हाथरस तथा अन्य लोगो की उपस्थिति में कस्तुरबा गांधी आवसीय बालिका विद्यालय हाथरस की छात्राओं को पाठ्य पुस्तको का वितरण किया गया।
    कार्यक्रम के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र, व अन्य परिषदीय शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहे।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.