हाथरस। आज 1 जुलाई 2019 को पीसी बागला इंटर कॉलेज से संचारी रोग नियंत्रण अभियान (1 जुलाई से 31 जुलाई 2019) का शुभारंभ मा0 विधायक सिकंदराराऊ वीरेन्द्र सिंह राणा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य एवं जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा फीता काटकर एवं जनपद स्तरीय रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक सिकंदराराऊ श्री वीरेन्द्र सिंह राणा द्वारा अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि संचारी रोग का अभी सीजन चल रहा है इसलिए स्वास्थ्य विभाग को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है इसके लिए टीमें गठित कर दी जाए जहां से भी कोई सूचना मिलती है वहां तुरंत टीम को भेजा जाए एव इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाय।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा ने कहा कि जिले में किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी नही आनी चाहिए इसके लिए दवाइया एव एम्बुलेंस तैयार रखी जाए संचारी रोग से पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में लाया जाय। ऐसे रोगियो के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। किसी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिये। जिन विभागों के साथ मिलकर अभियान चलाना है उनके साथ समन्वय रखा जाय।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्तर पर इसके लिए टीम गठित कर दी गई है एवं कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है आशाओं को बता दिया गया है कि अगर उनके गांव में कोई भी बुखार का केस आता है तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें अगर कहीं भी जलभराव जैसी समस्या है कूड़ा करकट है मच्छर पैदा होने की संभावना है उसके संबंध में भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को फोन द्वारा सूचित करें तो टीम वहां पहुंच कर उसका निस्तारण कर आएगी व बीमार का इलाज करेगी। इसके साथ ही प्रचार प्रसार एव व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों भी आयोजित की जाएगी। रोगियो के उपचार की सारी व्यवस्था की जाएगी।
इस मौके पर डॉ डीके अग्रवाल अपर मुख्य अधिकारी/नोडल अधिकारी संचारी रोग द्वारा बताया गया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक दिन गतिविधियों संचालित की जाएगी जिसमें आवश्कतानुसार फॉगिंग एव छिड़काव किया जायेगा श्री चतुर सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी श्री मुकेश जोहरी, सहायक मलेरिया अधिकारी शीशपाल, आईडीएसपी डॉ पवन कुमार बलबीर सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मलेरिया निरीक्षक सुनील कुमार उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जनपद हाथरस को मिली 6 नई 108 एम्बुलेंस की विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राणा जी एवं जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा पूजा करने के बाद नारियल तोड़कर सकुशल चलने की कामना करते हुए हरी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया कि जो 6 नई एम्बुलेंस मिली है उनके ऐसे सामुदायक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाएगा जहाँ मरीजो की संख्या ज्यादा है ये एम्बुलेंस दुर्धटना ग्रस्त एव प्रसूताओं को प्राथमिकता पर अस्पताल लायेगी।
Post a Comment