साली के साथ अवैध संबंधों में रोक-टोक करने पर जीजा ने की साली के पति की हत्या


हाथरसः पुलिस अधीक्षक सि़द्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही कोतवाली सासनी पुलिस ने महत 24 घंटे हे अंदर हत्या की घटना की गुत्थी को सुलझा दिया है सोमवार को सासनी के बाबा भट्टे के निकट इगलास रोड पर खली जमीन पर एक कार की डिग्गी में एक युवक का शव मिला था, काफी मसक्कत के बाद युवक की शिनाख्त उसके पिता राजेंद्र शर्मा निवासी अहवरनपुर थाना हाथरस गेट, हाथरस ने अपने पुत्र बबलू उपाध्याय के रूप में की और अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट कई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक बबलू उपाध्याय की शादी 3 वर्ष पूर्व रमनपुर थाना हाथरस गेट की रहने वाली कौशल उपाध्याय के साथ हुई थी। जिसके एक 8 महीने का पुत्र है। मृतक की पत्नी की बड़ी बहन विपिना की शादी ग्राम अजीतपुर थाना हाथरस जंक्शन के रहने वाले प्रवीन शुक्ला पुत्र राजेश कुमार शुक्ला के साथ करीब 6 वर्ष पूर्व हुई थी। प्रवीन शुक्ला एक स्कूल में करीब 3 वर्ष से स्कूल बस चलाने का कार्य करता है। मृतक बबलू उपाध्याय को शक था कि मृतक की पत्नी कौशल के साथ उसके बहनोई प्रवीन शुक्ला के सम्बन्ध है इसी बात को लेकर दोनों में काफी समय से मन मटाव चल रहा था, इसी कारण मृतक द्वारा पूर्व में कई बार प्रवीन शुक्ला के साथ मारपीट व गाली गलौज भी कर दी गयी थी। इसी बात को लेकर अभियुक्त प्रवीन शुक्ला मृतक बबलू उपाध्याय से रंजिश मानने लगा था। अभियुक्त द्वारा अपने साथी राधेश्याम पुत्र दाताराम के साथ मिलकर मृतक की हत्या की योजना बनाई। और 30 जून को समय करीब 9 बजे सुबह मृतक को फोन करके ग्राम महौ थाना हाथरस जंक्शन जाने के लिए कहकर बुलाया तथा मेंडू रोड पर बने भैरब बाबा मन्दिर रेलवे फाटक के पास दोनों अभियुक्त गण मृतक बबलू उपाध्याय से मिले। जहाँ से उसकी गाड़ी में बैठकर हाथरस जंक्शन पर बने बीयर के ठेके से बीयर खरीदी व मृतक को बीयर पिलाते हुए गाडी चलवाकर ग्राम महौ तक चले गये। वहाँ से लौटकर पुनः हाथरस जंक्शन से बीयर खरीदी और मेंडू के पास बन रही नई रेलवे लाइन के किनारे गाडी ले जाकर खड़ी करके गाड़ी में बैठकर बीयर पी व मृतक को पिलायी । मृतक को नशा होने पर गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे राधेश्याम ने अपनी जेब से रस्सी निकालकर ड्राइवर की सीट पर बैठे मृतक बबलू उपाध्याय के गले में डाल दी तथा आगे की सीट पर बैठे। मृतक के साढू प्रवीन शुक्ला द्वारा राधेश्याम के साथ मिलकर मृतक बबलू उपाध्याय की गाड़ी मे ही रस्सी से गला घोटकर हत्या करने के बाद शव को उसकी गाड़ी की डिग्गी में डाल दिया। पुलिस ने दोनों हत्या आरोपी प्रवीन शुक्ला व राधेश्याम को हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.