सिकन्द्राराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव वरई शाहपुर निबासी हेमेश उम्र 13 वर्ष पुत्र आराम सिह पहले दिन अपने गांव वरई शाहपुर से सिकन्द्राराऊ पढने गया था जो कि कस्वा के सरस्वती बिधा मन्दिर स्कूल में कच्छा 6 का छात्र भी है जो कि दिनांक 4, 7, 2019 को छुट्टी होने के बाद हेमेश अपने घर जाने लगा तो स्कूल से चार सौ मीटर दूर दो अज्ञात बदमाश व एक अज्ञात वैन लेकर गौसगंज चौराहे पर खड़े थे जैसे ही हेमेश आया बोले इधर आ तो उसको पहले चॉकलेट दी खाने को तो छात्र ने खाने से इनकार कर दिया फिर विस्कीट दी तो फिर मना कर दिया फिर बोले तेरे पापा कहा है और अपने पापा का नम्बर बता तो छात्र सहम गया और चलने लगा तो तभी एक अज्ञात बदमाश ने हेमेश के ऊपर अँगोछा डालकर गाड़ी में डाल लिया लेकर रफू चक्कर हो गये अचानक अगसौली चौकी से पहले मोड़ से आगे स्टेसन के पास पानी पीने को अज्ञात बदमाश उतरे तो उतने में सामने से आ रहे गांव के दो लोगों को देखकर हेमेश ने मौका पाकर उनको पकड़ लिया फिर बोला कि यह अज्ञात लोग मुझको पकड़कर ले जा रहे है तो जैसे अज्ञात बदमाशों ने पीछे मुड़कर देखा कि हेमेश गाड़ी से निकल गया वेशे ही बैरंग गाड़ी लेकर अज्ञात बदमाश फरार हो गये फिर युवक के घर बालो को गांव बालो ने सूचना दी कि आपके बेटे को अज्ञात बदमाश लेकर जा रहे थे हमने बचा लिया है आप अपने बेटे को ले जाओ फिर युवक के पिता आराम सिह ने थाना पुलिस के पास पहुचकर अपने बेटे की आप बीती बताई तो तुरन्त सिटी इंचार्ज अखिलेश कुमार बघेल मय हमराह सहित घटना स्थल पर पहुच गये और युवक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली आये और छात्र को पुलिस ने उसके पिता के सपुर्द किया छात्र के पिता ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है तहरीर के बाद पुलिस जाँच में जुटी है /
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment