हाथरस: आज 6 जुलाई को सुबह 5:00 बजे नगर पालिका टीम ने मंडी समिति में बेचने जा रहे, पॉलिथीन के थोक व्यापारी से पॉलिथीन जप्त की। पॉलिथीन जप्त करने के बाद उक्त व्यापारी मौके स्थल से अपना मोबाइल छोड़ भाग गया। पॉलिथीन लगभग 30 से 40 किलो थी। छापामार टीम में यशू राज शर्मा नजूल इस्पेक्टर एवं दिनेश गुप्ता मौजूद थे।
नगर पालिका के नजूल इंस्पेक्टर यशुराज शर्मा ने चलाया छापामार अभियान, सुबह 5 बजे मंडी समिति से कि 40 किलो पॉलिथीन जप्त
हाथरस: आज 6 जुलाई को सुबह 5:00 बजे नगर पालिका टीम ने मंडी समिति में बेचने जा रहे, पॉलिथीन के थोक व्यापारी से पॉलिथीन जप्त की। पॉलिथीन जप्त करने के बाद उक्त व्यापारी मौके स्थल से अपना मोबाइल छोड़ भाग गया। पॉलिथीन लगभग 30 से 40 किलो थी। छापामार टीम में यशू राज शर्मा नजूल इस्पेक्टर एवं दिनेश गुप्ता मौजूद थे।
Post a Comment