डीएम ने तहसील समाधान दिवस में सुनीं जन समस्याएं 184 प्रार्थना पत्रों में से मात्र 2 का हुआ निस्तारण


क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश
हाथरस।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार कि अध्यक्षता में आज तहसील हाथरस में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके समस्याओं का निस्तारण किया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। तहसील समाधान दिवस में दर्ज 184 प्रार्थना पत्रों मंे से 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई।
     आज हाथरस तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी राम भरोसा, उपजिलाधिकारी हाथरस निातीश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।
     जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी प्रार्थनापत्रांे को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित एक सप्ताह में निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे निर्देश दिये।
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को फार्म उपलब्ध कराये गये। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक ढंग से खेतीबाडी करने, फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु वैज्ञानिक तौर तरीके अपनाने तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओें में होने वाले रोगों तथा उनके निदान हेतु आवश्यक उपायों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गयी।
इसके अलावा सिकन्द्रराराऊ तहसील में कुल 119 शिकायतों में से 12 शिकायतों, सादाबाद तहसील में कुल 172 शिकायतों में से 02 शिकायतों तथा सासनी तहसील में कुल 50 शिकायतों में से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीशचन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सीवी सिंह, उप निदेशक कृषि एच.एन.सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द यादव, जिला द्विव्याग जन एवं सश्क्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, एलडीएम, पीडब्लूडी, विद्युत, जल निगम, नलकूप, सिंचाई, आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।



Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.