सिकंदराराऊ / आज कोतवाली परिसर मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे एसडीएम राम जी मिश्र और सीओ राजीव कुमार ने फरियादीयो की सिकायत को सुना जिसमे तीन शिकायत अलग अलग स्थान से नावालिग के लडकी के गायव होने की आई और एक शिकायत राजस्व विभाग की आई जिसको गंभीरता पूर्वक लेते सीओ राजीव कुमार और कोतवाल डीके सिशोदिया व एस डीएम ने मोके राम जी मिश्र ने दो शिकायतो का मोके पर निस्तारण कर दिया इस मोके पर प्रमुख रूप क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह / एस आई अनिल कुमार / सहित आदि प्रशासन मौजूद था /
रिपोर्ट सुशील कुमार
रिपोर्ट सुशील कुमार
Post a Comment