2021


 हसायन से सलेमपुर मार्ग पर इत्र व्यापारी की वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री पर  की छापेमारी


हम आप को बता दे कि हसायन से सलेमपुर मार्ग पर बनी गुलाब इत्र की फैट्री   पुष्पराज पप्पी जैन के यहां आलाकमान अधिकारियों ने की चेकिंग अभियान सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह इत्र फैक्ट्री काफी वर्षो से बंद है चेकिंग करने आए आलाकमान अधिकारियों को एक दर्जन से ज्यादा बताया जा रहे  है अधिकारियों से बात करने पर अधिकारी ने बताया कि अभी काम जारी है बाद में बताया जाएगा


रिपोर्ट  ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम  जादौन


 अवधेश कुमार सिंह वरिष्ठ समाज सेवी जय वाँके बिहारी जी सेवा धाम मन्दिर बनवारीपुर 19 वर्षो से करा रहे है श्री मद् भागवत राम कथा आयोजन  बसपा प्रत्याशी को मिल रहा जन अपार समर्थन



👉हम आप को बता दे कि 80 विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ के बसपा उम्मीदवार माननीय अवधेश कुमार सिह बिहारी जी बनवारीपुर बालों को क्षेत्र के सर्व समाज का अपार जनसमर्थन मिल रहा है आज क्षेत्र के गांव सातपुर, टिकरी, नाई, मैं गली, गली ,मोहल्ला, मोहल्ला, घर-घर, जाकर बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र की जनता से वोट रूपी आशीर्वाद लिया जनता ने भी उन्हें वोट देने का पक्का वादा करते हुए सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र से संभव विधायक बनाने का भरोसा दिलाया भ्रमण के दौरान उनके साथ उपस्थित रहे श्री सुरंजन मल सिंह, श्री धर्मवीर सिंह मास्टर ,श्री सूरजपाल सिंह,  वीरेंद्र पाल सिंह दरोगा जी, श्री लोकेंद्र पाल सिंह , बंटी ठाकुर ,श्री योगेश पंडित जी, श्री महेश जादौन. श्री सरवन सिंह ,श्री बॉस पाल सिंह एडवोकेट. बसंत कुमार सिंह , सुधीर कुमार सिंह, शिवम कुमार, सुनील कुमार सिंह, स्वर्ण कुमार सिंह ,व पार्टी के सभी समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*


 अवधेश कुमार सिंह होंगे सिकन्दरा राऊ 80  विधानसभा क्षेत्र से बसपा से प्रत्याशी

👉🏻 हम आपको बता दें कि सिकन्दरा राऊ क्रीड़ा स्थल पर विशाल बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली के द्वारा अवधेश कुमार सिंह को सिकन्दरा राऊ 80 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया। घोषणा के बाद समर्थकों ने अवधेश कुमार सिंह को फूल माला पहनाकर  बधाई दी।।।बहुजन समाज वादी पार्टी के तत्वावधान में तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।


*बाईट-मुनकाद अली राष्ट्रीय महासचिव बसपा*


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सुजावलपुर में प्राइवेट डग्गामार दबंग बस संचालकों की अवैध उगाही से परेशान होकर ग्रामीणों ने रोकी प्राइवेट बस किया पुलिस के हवाले



आपको बतादें की सिकंदराराऊ क्षेत्र के बाजिदपुर से 4 रोडवेज बस दिल्ली के लिए संचालित होती हैं उसके बावजूद भी यहां कुछ दबंगों के द्वारा प्राइवेट बसों को अवैध रूप से दिल्ली तक के लिए संचालित किया जा रहा है जिस पर उन लोगों के द्वारा केएमवी इंटर कॉलेज डंडेसरी का बोर्ड लगा रखा गया है दबंगई से दिल्ली के आनन्द विहार तक संचालित कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है वहीं ग्रामीणों का आरोप है अवैध डग्गामार बसों के द्वारा मनमाना किराया वसूला जाता है नहीं देने पर बीच रास्ते में उतार दिया जाता है इनकी दबंगई और अवैध वसूली से परेशान होकर आज आसपास के गांव के ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से संचालित प्राइवेट बस को सिकंदराराऊ क्षेत्र के सुजावल पुर गांव में रोक लिया और पुलिस को सूचना कर दी, मौके पर पहुंची 112 पीआरवी पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर बस को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले गई है, वही सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब इस रोड पर चार रोडवेज बस से संचालित हैं उसके बावजूद भी अवैध रूप से प्राइवेट बसों का संचालन आखिर किस की मिलीभगत से हो रहा है खुलेआम दबंगों के द्वारा सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है ये आखिर जिम्मेदारों को दिखाई क्यों नहीं दे रहा है। रिपोर्ट -- सशील कुमार


 हसायन के इत्र व्यवसायी ठा. अवधेश कुमार सिंह ने बसपा की सदस्यता ली


👉  हम आपको बता दें कि मथुरा रोड इगलास अड्डा के समीप स्थित शाह मैरिज होम हाथरस में बहुजन समाजवादी पार्टी की बैठक का आयोजन हुआ।  जिसमें ठाकुर अवधेश कुमार सिंह इत्र  व्यवसाई ने हजारों की संख्या में अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर सदस्यता ग्रहण की जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष और तमाम कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।



रिपोर्ट ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 सिकंदराराऊ पुलिस ने 25000 रुपए के इनामी बदमाश को भेजा जेल

हाथरस: सिकंदरा पुलिस व एसओजी टीम जनपद हाथरस की संयुक्त कार्रवाई में फिरौती हेतु अपहरण करने वाले वांछित ₹25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


    आपको बतादें 25000 रूपये इनामिया अभियुक्त ऊधों उर्फ ऊधम सिंह उम्र करीब 41 वर्ष पुत्र  गंगासिंह यादव निवासी मो0 अहिरान थाना हसायन जनपद हाथऱस हाल निवासी ग्राम नावली थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस जुर्म का इकबाल करते हुये  बताया कि मेरा मोबाइल नं0. 6399181748 है । करीब एक वर्ष पहले मुझे चन्द्रमोहन प्रजापति जो पुरदिलनगर में रहता है  मुझे सिकन्दराराऊ में ललित हास्पीटल पर मिला था । चन्द्रमोहन प्रजापति पुत्र रामस्वरूप मूल रूप से हसायन का रहना वाला है इसलिए मैं उसे पहले से जानता हूँ अब उसने अपना मकान करीब 10 वर्ष पहले पुरदिलनगर में बना लिया है और पुरदिलनगर में ही रहकर चूडी का काम करता है । चन्द्रमोहन  ने मुझे बताया कि पुरदिलनगर में वीरेश कुमार गुप्ता नाम का एक बहुत पैसे बाला बनिया हैं यदि उसकी पकड कर ली जाये तो तीन करोड रूपया मिल सकता है । मैं तैयार हो गया और बीच बीच में मैं पुरदिलनगर आता जाता रहा चन्द्रमोहन ने मुझे वीरेश कुमार गुप्ता की दुकान व वीरेश कुमार गुप्ता को दिखा दिया तथा यह भी बताया कि वह बहुत लालची बनियां है । करीब ढाई महीने पहले दिनांक 23/09/2021 को मैंने योजनानुसार अपने भतीजे अभिमन्यु उर्फ मन्नू व उसके दोस्त ललित को भतीजे मोरमुकुट की मोटर साईकिल यामाहा आर.15 पर वीरेश कुमार गुप्ता की दुकान पर पैट्रोल खरीदने के लिये भेजा क्योंकि वह अपनी दुकान पर पैट्रोल भी बेचता था । सभी लोग जानते थे कि इमरजेंसी में उसकी दुकान पर पैट्रोल मिल जाता है । अभियुमन्यु उर्फ मन्नू  व ललित ने उससे पांच लीटर पैट्रोल मांगा तो उसने कहा कि मेरे पास एक लीटर ही पैट्रोल है । जब उन्होंने उसे लालच देकर पैट्रोल लाने के लिये कहा तो वह साईकिल लेकर पैट्रोल पम्प से पैट्रोल लेने चला गया । मैं व मेरा साथी भोला मिस्त्री चन्द्रमोहन मेरी स्कूटी पर जलेसर रोड वाली पैट्रोल पम्प के पास खडे हो गये । जैसे ही वीरेश कुमार गुप्ता पैट्रोल लेकर पुरदिलनगर की तरफ चला तो हम तीनों ने वीरेश कुमार गुप्ता को शाम के समय पकडकर सडक के किनारे खाई में खींच लिया और उसकी साईकिल वहीं डाल दी  । मैंने अपने लडके सूरज के साले अमित उर्फ दिनेश को फोन किया वह अपनी  नीले रंग की स्विफ्ट कार को लेकर आ गया ।  और हम लोग वीरेश कुमार गुप्ता को गाडी में डालकर नावली ले गये  पीछे पीछे मेरा भतीजा अभिमन्यु उर्फ मन्नू व ललित मोटर साईकिल पर आ गये । हम लोगों ने वीरेश कुमार गुप्ता को अपने खेतों पर ले जाकर बांधकर डाल दिया और उससे रूपये देने के लिये कहने लगे और उसकी पिटाई भी की लेकिन वह यही कहता रहा कि तुम्हें किसी ने गलत सूचना दी है मेरे पास कुछ नहीं है । फिर उसी  दिन 23-24/09/2021 की रात में उसी के फोन से उसकी लडकी के फोन पर फोन करके वीरेश कुमार गुप्ता के एक्सीडेण्ट होने के विषय में बताया तथा मुस्कान हाँस्पीटल सिकन्दराराऊ में आने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया कि सुबह आऊंगी । उसके बाद वीरेश कुमार गुप्ता से उसकी लडकी की बात कराई और पकड होने के वारे में बताया तथा फिरौती में एक करोड रूपये मांगे लेकिन उसकी लडकी ने मना कर दिया । वीरेश कुमार गुप्ता लगातार यह कहता रहा कि मेरे पास रूपया नहीं है तुम्हें कोई कुछ नहीं देगा मैं ही रूपये का इन्तजाम कर पाऊंगा मुझे छोड दो ।  रातभर खेतों में रखने के बाद दिन में करीब एक घण्टे के लिये गांव में अपने घर पर भी ले जाकर अपनी पत्नी की निगरानी में रखा था । लेकिन कहीं बात खुल न जाये इसी वजह से दुबारा खेतों में ही ले गये रात में फिर काँल करके लडकी से रूपये मांगे लेकिन जब लगा कि रूपया नहीं मिलेगा तब मैं व मेरा भतीजा अभिमन्यु आर.15 मोटरसाईकिल पर उसे बैठाकर स्टेट बैंक तिराहे पर सिकन्दराराऊ में छोड गये । तब तक रिपोर्ट लिखी जा चुकी थी । जब हम लोगो ने वीरेश गुप्ता को छोड दिया तो चन्द्रमोहन मेरे पास ललित हाँस्पीटल सिकन्दराराऊ पर आकर मिला और मुझसे कहा कि तुमने उसे क्यों छोड दिया । मैंने कहा कि उसके पास रूपया नहीं था तो उसने बताया कि वह अपना इलाज कराने अलीगढ चला गया है वह अपना इलाज कराकर आ जायेगा रूपया मैं लाकर दूंगा । उसके करीब एक हफ्ते बाद वह इलाज कराकर अपने घर आ गया तब वीरेश गुप्ता से वायदे के अनुसार मैं व अभिमन्यु उर्फ मन्नू व ललित एचन्द्रमोहनएभोला मिस्त्री व अमित उर्फ दिनेश स्विफ्ट कार से रूपये लेने के लिये हाथऱस रोड पर पशु पैंठ मोड पर पहुंचे लेकिन वहां वीरेश कुमार गुप्ता नहीं आया वहां से मैं व भोला मिस्त्री भाग आये शेष चारों लोग  अभिमन्यु उर्फ मन्नू ए ललित एचन्द्रमोहन व अमित उर्फ दिनेश को  मय कार के पुलिस द्वारा पकड लिया गया । मैं घर से भाग गया उसके बाद पुलिस ने मेरी पत्नी को भी जेल भेज दिया मैंने इसके बाद भी वीरेश कुमार गुप्ता के फोन पर धमकी दी तथा रूपये मांगे लेकिन पुलिस के द्वारा उसे सुरक्षा दे दी गयी है ।मैं पुलिस के डर से स्वयं छिपा घूम रहा था कि आपने पकड लिया । अभियुक्त ऊधों उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगासिंग निवासी मो0 अहिरान कस्बा व थाना हसायन जनपद हाथरस हाल पता नावली थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस के कब्जे से बरामदी के आधार पर थाना पंजीकृत किया गया है । 


 हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा पराली व फसल के अवशेष जलाना अपराध था। नरेन्द्र सिंह तौमर  कृषि मंत्री ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पराली खेत में जलाना अपराध था।किसानों की एक मांग यह भी थी पराली जलाने को अपराध की श्रेणी से हटाया जाए। पराली जलाने के कि्मनल ओफेन्स से किसानों को मुक्त किया जाता है। 


 *बाइट ~ किसानों की* 


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 गढ़ी जैनी से 4 दिन से लापता युवक का अलिया नगला की पोखर में मिला शव परिजनों में मचा कोहराम 


आपको बता दें गढी जैनी का एक युवक जो नाइ गिरी का काम करता था पिछले 4 दिन से घर से लापता था जिसकी थाना जंक्शन क्षेत्र के नगला आलिया में साइकिल और जूते एक पोखर के किनारे मिले थे तभी से अंदेशा लगाया जा रहा था कि युवक का शव पोखर में हो सकता है आज फाइर ब्रिगेड की टीम और पुलिस प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा नगला आलिया की पोखर पर पहुंचकर गोताखोरों के द्वारा पोखर में युवक के शव की तलाश करवाई गई तो युवक का शव पोखर में से बरामद हो गया, युवक के शव बरामद  की खबर सुनकर परीजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पुलिस के द्वारा युवक बन्टी सविता पुत्र निरंजन सविता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, वहीं युवक के परिजनों द्वारा कुछ युवकों पर हत्या का आरोप भी लगाया जा रहा है।


 उदय प्रताप सिंह प्रधान पति को अखिल भारतीय संगठन का जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया


हम आपको बता दें कि हसायन कस्वे में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिले स्तर के लिए पद मनोनीत किए गए। व मनोनयन पत्र दिय गए। बैठक में जिले व मंडल के पदाधिकारी चौधरी धर्मवीर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष चौधरी रवेन्द्र सिंह उर्फ चौबे भईया, जिला अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने उदय प्रताप सिंह को अखिल भारतीय संगठन का जिला उपाध्यक्ष, व गजेंद्र प्रधान मथुरा पुर को जिला महामंत्री मनोनीत किया गया। इसके साथ ही जिले व मण्डल के पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर व शाल उढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही नए मनोनीत पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह व गजेंद्र पाल सिंह का भी पुष्प माला पहनाकर व शाल उढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही मिष्ठान वितरन किया गया।


रिपोर्ट - यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 भरतपुर में कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सा संस्थान द्वारा लगाया गया कैम्प

 हसायन कस्बा कॆ भरतपुर गांव में कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता कॆ तत्वाधन मॆं नॆत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया | शिविर मॆं 161 मरीजाॆ कॆ नॆत्रो की जांच चिकित्सकाॆ द्वारा की गई । जांच कॆ दौरान मिलॆ 87 मोतियांबिद  कॆ मरीजाॆ को निशुल्क  आॅपरॆशन हेतू , श्री जी बाबा नॆत्र चिकित्सालय, मथुरा भॆजा गया। इसमॆ डां.धनंजय वशिष्ट, डां. अनुभव उपाध्याय , श्यामसुन्दर जादौन (टीम कोर्डिनॆटर) , तॆजवीर आर्य चालक , मौजूद थॆ ।



रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 प्रधानमंत्री जी का राष्ट्र के नाम संबोधन कृषि के तीन कानून वापस करने का लिया फैसला "किसानों ने मोदी  को दिया धन्यवाद


हम आपको बता दें कि आज देश को संबोधन करते समय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिया गया है जिसको लेकर पूरे देश के किसानों में खुशी की लहर है वही हसायन क्षेत्र के किसानों के द्वारा मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया है वहीं ज्यादातर जमीनी जुड़े किसानों को यह नहीं मालूम था कि वह कौन से तीन कृषि कानून है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वापस लिए गए हैं पर फिर भी उन्होंने मोदी जी के निर्णय को सराहा है वहीं भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष राम ठाकुर का कहना है कि किसान आयोग का गठन हो और किसानों का कर्जा भी माफ किया जाए।


रिपोर्ट - यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन


 हाथरस जक्शन क्षेत्र केठूलई  इंटर कॉलेज में फायर विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल कर छात्र-छात्राओं को आग बुझाने की दी जानकारी 


आपको बता दें हाथरस के फायर विभाग के द्वारा जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजन कर लोगों आमजन और छात्र छात्राओं को आग बुझाने के तरीकों की जानकारी दी जा रही है इसी क्रम में फायर विभाग के द्वारा ठूलई के मलखान सिंह इंटर कॉलेज में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को किसी भी तरीके की आग लगने पर किस तरीके से आग पर काबू पाया जाए इसका डेमो देकर उन्हें जानकारी देते हुए जागरूक किया है तथा आपदा से कैसे बचे 



 हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव में मितनपुर स्थित एस बी एम चिल्ड्रन एकेडमी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


आपको बता देंगे कि मितनपुर स्थित एसबीएम चिल्ड्रन एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता व बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सत्यपाल सिंह सेंगर एव सत्यपाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही विद्यालय के स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्पून रेस फ्रॉग रेस बैलून रेस म्यूजिकल चेयर आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम के अंत में बाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा मेले में स्टाल लगाए गए इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के साथ साथ छात्र छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।


 प्रधानाचार्य एस बी एम चिल्ड्रेन ऐकेडमी


 आशीष गुप्ता व्यापार मंडल के बने हसायन  नगर अध्यक्ष


हम आपको बता दें कि 

उद्योग व्यापार मंडल (रजि) की बैठक श्री राम गेस्ट हाउस हसायन पर हुई सम्पन्न । जिसमे नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, महामंत्री अंकुर शर्मा काकाजी, कोषाध्यक्ष विनोद यादव को मनोनीत किया गया।

बैठक में जिला अध्यक्ष जगदीश पंकज, जिला महामंत्री संजीव आँधीवाल, प्रदेश संगठन मंत्री कमल कांत दोबरावाले सम्मिलित हुये।

बैठक मे प्रदेश और जिले से आये  पादाधिकारियो पटका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया इस बैठक में शिवकुमार शर्मा, श्याम सुंदर यादव, ललित शर्मा ,चंकी भारद्वाज ,बादल वर्मा, प्रताप सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे


*बाइट ~ जगदीश पंकज जिला अध्यक्ष हाथरस*


*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*


 ठा. सुमन्त किशोर सिंह ने की समाजवादी पार्टी की सदस्यता

हाथरस: ठाकुर सुमन्त किशोर सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात, ग्रहण की सपा की सदस्यता

         आपको बतादें की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हसायन  के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमन्त किशोर सिंह के द्वारा उनके निजी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और वही अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और साथ ही उनके द्वारा सिकंदरा राऊ विधानसभा क्षेत्र के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर  आंकड़ों की विस्तार से चर्चा करते हुए चुनावी मंथन भी किया गया ।इसी के साथ सुमन किशोर सिंह द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से एक दौर की वार्ता और होनी है। इसी वार्ता करने के उपरांत अन्य समीकरणों पर जो मुझे जुटाने के दिशा निर्देश दिए हैं। आंकड़े बनाकर उन्हें अवगत कराऊगा। साथ ही उसी दिन सिकंदरा राऊ विधानसभा प्रत्यासी के लिए आवेदन भी प्रस्तुत करूंगा,सपा में शामिल होने के बाद लौटने पर समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया है


आपको बतादें की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हसायन  के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमन्त किशोर सिंह के द्वारा उनके निजी आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और वही अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और साथ ही उनके द्वारा सिकंदरा राऊ विधानसभा क्षेत्र के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर  आंकड़ों की विस्तार से चर्चा करते हुए चुनावी मंथन भी किया गया ।इसी के साथ सुमन किशोर सिंह द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से एक दौर की वार्ता और होनी है। इसी वार्ता करने के उपरांत अन्य समीकरणों पर जो मुझे जुटाने के दिशा निर्देश दिए हैं। आंकड़े बनाकर उन्हें अवगत कराऊगा। साथ ही उसी दिन सिकंदरा राऊ विधानसभा प्रत्यासी के लिए आवेदन भी प्रस्तुत करूंगा,सपा में शामिल होने के बाद लौटने पर समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया है।


 सासनी के गांव बसगोई के पास अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से एक युवक घायल जिला अस्पताल रेफर


आपको बता दें  टिंकू पुत्र रमेश चंद्र निवासी दरकोली इगलास से बाइक द्वारा अपने गांव आ रहा था जैसे ही टिंकू सासनी के  गांव बसगोई पहुंचा तो बाइक असंतुलित होकर फिसल गई जिससे रोड पर गिरकर टिंकू घायल हो गया मौके पर रागीर एवं स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना मिलते ही परिजन मौके पर आ गए परिजन एंबुलेंस 108 द्वारा घायल टिंकू को लेकर आए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर घायल टिंकू का डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए किया जिला अस्पताल के लिए रेफर

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी के गांव रहिया में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते किया विषक का सेवन, बिगड़ी हालत हाथरस रेफर


आपको बता दें कि सासनी के गांव राहिया निवासी 35 वर्षीय कंचन पत्नी रिंकू ने अज्ञात कारणों के चलते विषक का सेवन कर लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो परिजन ने आनन-फानन कंचन को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने कंचन का उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा कंचन का उपचार जारी है।


  हम आपको बता दें कि हसायन नगर पंचायत में नीतू रानी अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत का कार्य भार सम्भाला। नगर पंचायत अध्यक्ष वेद वती माहौर ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत सम्मान किया। 




अधिशासी अधिकारी ने चंद्र प्रकाश माहौर व बाबू राम के साथ नगर का निरीक्षण किया। 2 दिन में नगर में स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से लगाने व डेंगू को देखते हुए फॉगिंग कराने के आदेश दिए।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 अवधेश कुमार सिंह ने सिकन्दरा राऊ 80 विधानसभा क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से किया आवेदन, अरविंद प्रताप सिंह यादव एम एल सी प्रभारी का किया विशाल स्वागत सम्मान

हम आपको बता दें कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह  के उपलक्ष्य में ठाकुर अवधेश कुमार सिंह इत्र व्यवसायी, बाँके बिहारी सेवा धाम मन्दिर बनवारीपुर ने अपने श्री राम बाला जी शीत ग्रह समेलपुर में  एम एल सी प्रभारी  अरविंद प्रताप सिंह यादव का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में सेठ ओम प्रकाश यादव इत्र व्यवसायी व तमाम समर्थक मौजूद रहे। लोगों ने समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव के लगाए नारे।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 नगला बरी में तालाब में डूबने से 3 वर्ष के मासूम की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम


आपको बता दें सिकंदरा राऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बरी के रहने वाले आकाश का 3 साल का बच्चा आदित्य खेलते खेलते घर से लापता हो गया जब काफी देर आकाश को अपना बेटा दिखाई नहीं दिया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई,परिजन और ग्रामीण जब बच्चे को ढूंढते हुए तालाब पर पहुंचे तो मासूम का शव तालाब में तैरते हुए दिखाई दिया ग्रामीणों के द्वारा काफी कोशिशों के बाद बच्चे के शव को तालाब से निकाला गया बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वही मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। घरों में नहीं जले चूल्हे।। घर वालों का रो रो के बुरा हाल।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 सासनी में खाद्य विभाग की टीम ने परचून की दुकान पर की छापेमारी, लिए नमूने


आगामी त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम ने सासनी की परचून की दुकानों पर की छापे मार कार्रवाई। जिसमें खाद्य विभाग की टीम से आए अधिकारियों ने परचून की दुकान पर बिक रहे खाना बनाने वाले तेल के सैंपल लिए। वही इस खाद्य विभाग की छापेमारी से सासनी की अन्य परचुनों की दुकान स्वामियों में हड़कंप मच गया और अन्य दुकान स्वामी अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए। वहीं इसी दौरान खाद्य विभाग की टीम ने सासनी में कुछ मिष्ठान की दुकानों पर भी छापेमारी करी। जिसमें उन्होंने मिष्ठान की दुकान से बन रहे खोए का सैंपल लिया। वही परचून की दुकानों से लाल मिर्च पाउडर, पीसी हल्दी, तेल इत्यादि सामग्रियों का सैंपल लिया।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 हाथरस पहुंची जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की जनसेवा संकल्प यात्रा, राजा भैया का हुआ भव्य स्वागत



-- हाथरस में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया लेकर पहुंचे आज जनसेवा संकल्प यात्रा, यात्रा का पार्टी पदाधिकारियों ने शहर में जगह जगह किया भव्य स्वागत, वही  एनएच 93 पर स्थित रवि चौहान प्रदेश सचिव के बांके बिहारी मंदिर पर किया जनसभा को संबोधित।

-- आपको बतादें की आज जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया हाथरस में जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर आये हैं, यह जन सेवा संकल्प यात्रा पूरे शहर में आगरा रोड पर काफिले की सूरत में रोड शो निकाला जब यह काफिला हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचा तो पार्टी के प्रदेश सचिव रवि चौहान और अन्य पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा सैकड़ों कार्यक्रयकर्ताओ के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया है, स्वागत करने वालों की इतनी भीड़ देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया भी गदगद नजर आए हैं


पत्रकारों से बातचीत में गठबंधन के सवाल पर राजा भैया ने बताया कि अभी किसी दल से कोई बातचीत नही हुई है। जब भी होगी उस की जानकारी जरूर देंगे। उन्होंने बताया कि जिन सौ सीट पर चुनाव लड़ेंगे उन सीटों का खुलासा किया जाएगा। 


एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अलग-अलग विधानसभाओं में अलग-अलग समीकरण है अलग-अलग दल हैं।प्रदेश में हर विधानसभा में एक जैसे समीकरण नहीं होते है।



पार्टी में महिलाओं की भागीदारी पर उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी में बहुत सी कर्मठ महिला प्रत्याशी हैं लेकिन उन्हें प्रतिशत में नहीं बांटा जा सकता है। जो पार्टियां इस तरह की घोषणा कर रही है उनका वजूद क्या है देखने वाली बात है। 


2022 में क्या किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी  चुनाव दूर है पहले प्रत्याशी फाइनल हो किस दल का किससे गठबंधन हो रहा है यह महत्वपूर्ण बातें हैं।पार्टियां विधानसभा के उम्मीदवार की घोषणा करें जो अभी नहीं हुई है इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।


एक सवाल के जवाब पर उन्होंने यह भी कहा कि मैं उन लोगों से नहीं जो चुनाव होने पर भगवान के दर्शन करने उनसे आशीर्वाद लेने जाते हैं।




 सासनी लखीमपुर खीरी में शाहिद हुए किसानों व पत्रकार की अस्थियां पहुंची सासनी, नम आखों से किया नमन




सासनी लखीमपुर खीरी हादसे में शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अस्थि कलश यात्रा का आरंभ किया गया था। मंगलवार को कलश यात्रा सासनी पहुंची जहां पर सिख समाज व किसान मोर्चा ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। अस्थियों को लेकर जिले में घूम रहे संयुक्त किसान मोर्चा के महासचिव शशिकांत मिश्र ने बताया कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को पहले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अजय मिश्र ने धमकी दी थी उसके बाद उसके बेटे ने शांति से बापस जा रहे किसानों को कर से कुचलने की घटना को अंजाम दिया था। आज हम पूरे प्रदेश में इस दर्दनाक घटना को लेकर सभी को जगा रहे है, बंगाल में तो सिर्फ खेला हुआ था, यहां इनका खदेड़ा किया जायेगा, इसी के लिए शहीद किसान एवं शहीद पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई है उन्होंने बताया कि यह कलश यात्रा यहां से अलीगढ़, एटा कासगंज होती हुई सोरो पहुंचेगी जहां इन अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 *रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रथम बार हाथरस आगमन पर जिला अध्यक्ष खैमेंद्र सिंह जादौन ने किया जनसंपर्क*


हम आपको बता दें कि तहसील सिकंदराराऊ में जिला अध्यक्ष खैमेंद्र सिंह जादौन ने गांव गांव जाकर किया जन संपर्क राजा भैया जी का विशाल स्वागत सम्मान लहरा बाईपास श्री बांके बिहारी मंदिर पर रवि चौहान के भट्टे पर किया जाएगा जन संकल्प यात्रा यात्रा में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया जी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी विनोद सरोज विधायक जी एके ओझा जी बृजेश राजावत तमाम काफिले के साथ पधार रहे हैं हाथरस की जनता से अनुरोध है कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया जी के ओजस्वी भाषणों को सुने और भारी से भारी संख्या में पधारे खैमेंद्र सिंह जादौन जिला अध्यक्ष रवि चौहान प्रदेश महासचिव हाथरस की जनता से अनुरोध करते हैं कि भारी से भारी संख्या में पधारें


*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*


 हसायन क्षेत्र में सुहागिनों ने पूरे श्रद्धा भाव की करवा चौथ का व्रत की पूजा


हम आपको बता दें कि भारतीय संस्कृति आस्था और श्रद्धा विश्वास व अखंड सौभाग्य के प्रतीक महा पावन पर्व करवाचौथ पूरे देश में सुहागिनों के द्वारा पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाता है आज के दिन उनके द्वारा अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत  रख कर शाम को विविधितरूप से पूजा अर्चना  की पूजा जाती है और चंद्रमा पर जल चढ़ाने के बाद पति के द्वारा पत्नी को जल पिलाकर सुहागिनों के व्रत खोला जाता है सभी माताओं नारी शक्ति ने प्रभु से अपने अपने पति की दीर्घाआयु के लिए निर्जला व्रत रहकर कामना की 


रिपोर्ट  ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 सासनी के दयानन्द कन्या विघालय में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताका हुआ आयोजन,छात्राओं ने किया प्रतिभाग


सासनी के पथवारी मंदिर के निकट बने दयानन्द कन्या विघालय कि प्रधानाध्यापक द्वारा मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, प्रज्ञानिर्देश वार्ष्णेय ने सरस्वती माता के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में 30 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक दूसरे के हाथों पर आकर्षक मेहंदी लगाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। वहीं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाकर अपना हुनर दिखाया। वहीं कार्यक्रम के बाद मेहंदी एवं रंगोली बनाने वाली छात्राओं को प्रज्ञानिर्देश वार्ष्णेय ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 कल्याण करोति संस्थान द्वारा 145 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण

हसायन :कस्बा कॆ भरतपुर ग्राम में कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता कॆ तत्वाधन मॆं नॆत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया | शिविर मॆं 145 मरीजाॆ कॆ नॆत्रो की जांच चिकित्सकाॆ द्वारा की गई । जांच कॆ दौरान मिलॆ 45 मोतियांबिद  कॆ मरीजाॆ को निशुल्क  आॅपरॆशन हेतू , श्री जी बाबा नॆत्र चिकित्सालय, मथुरा भॆजा गया। इसमॆ डां.धनंजय वशिष्ट, डां. अनुभव उपाध्याय  , पूजा, श्यामसुन्दर जादौन (टीम कोर्डिनॆटर) , यज्ञदॆव आर्य चालक , मौजूद थॆ ।


 सासनी चंदईया में एक युवक की गोली मार कर हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 


सासनी के गांव चंदईया में शुक्रवार की देर साम ट्रैक्टर निकालने के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मर दी। गोली लगने पर युवक घायल हो गया। जिसको परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए हाथरस के जिला अस्पताल ले आए। जहां उपचार के दौरान रोबिन की मौत हो गई।वहीं इस घटना में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त संदीप पुत्र सुभाष चंद निवासी गांव चंदाईया को सीकुर बंबा के निकट से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।इस घटना में दो अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।जिनकी तलाश जारी है।वहीं मृतक रोविन के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।जिसका परिजनों ने शनिवार की दोपहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट



 हाथरस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसडीएम द्वारा मारा गया छापा , किया गया सील.


हाथरस-।  एसडीएम द्वारा हाथरस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा गया। निरीक्षण के बाद सेंटर पर कई प्रकार की खामियां पायीं गयी। पूर्व में भी इस अल्ट्रासाउंड सेंटर की कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।  कई मरीजो द्वारा यह बताया गया है के यहां TECHNITIAN द्वारा अल्ट्रासाउंड किये जाते हैं जिसके द्वारा गलत रिपोर्ट्स दी जाती हैं तथा भ्रूण लिंग परीक्षण किया जाता है।  तथाकथित डाक्टर सलमान करीम कभी कभी यहाँ आते हैं। विश्वनीय सूत्रों द्वारा प्राप्त सूचना से पता चला है की इस सेन्टर पर फॉर्म F मे अनेक प्रकार की खामियां पायीं गयी। जिससे यह आरोप सही प्रतीत होते हैं कि यह भ्रूण लिंग परीक्षण करने के बाद इसी सेंटर के संचालक अरुण शर्मा के भाई ललित शर्मा द्वारा संचालित मैराज होस्पिटल मे गर्भपात किया जाता है। चूँकि गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड होने से पहले फॉर्म F का पूर्ण रुप से भरा होना तथा डॉक्टर के हास्ताछर होना आवश्यक है।  पूर्व मे सेंटर पर लगे आरोप सही प्रतीत होते हैं। जिलाधिकारी द्वारा लिया गया यह कदम अत्यंत ही सराहनीय है। 


 उक्त सेंटर व मैराज हॉस्पिटल की विस्तृत जांच कराएं जिससे इस प्रकार के मेडिकल माफियाओं का जिले से सफ़ाया किया जा सके और समय समय पर इस तरह के अभियान चला कर सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच कर बेटी बचाओ अभियान को सार्थक बनाया जा सके।



 


 जिलाध्यक्ष व चेयरमैन ने देश में 100 करोड़ वैक्सीन लगने पर लोगों को किया धन्यवाद

हाथरस: कोविड-19 महामारी के चलते देश में वैक्सीनेशन कार्य जब से शुरू हुआ तब से अब तक लगभग 100 करोड लोगों द्वारा वैक्सीन लगवा ली गई है जिस के उपलक्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मी व देश की जनता को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

      इसी क्रम में हाथरस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य व नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा वैक्सीन लगावाने वाले लोगों को आयुष काढ़ा व फल आदि वितरित किए और शहर के सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

 

सासनी के गांव बरसे के निकट एक बाइक सवार महिला व युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 


आपको बता दें कि आगरा निवासी एक महिला व एक युवक बाइक पर सवार होकर सासनी अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार गांव बरसे के निकट पहुंचा तो उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार महिला व युवक रोड पर गिरकर घायल हो गए। वही उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस दोनों घायलों को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां पर चिकित्सकों ने घायल महिला व युवक का किया उपचार। घटना के बाद अज्ञात वाहन सवार बाहर लेकर फरार हो गया।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना का हुआ स्थानांतरण लोगों ने किया विदाई समारोह


सासनी।उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि बहुत से मामले में अपने धूल मिल होते हुए देखी होगी लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों के ऐसे सराहनीय काम भी होते हैं जो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ जाते हैं। सासनी थाने में तैनात थाना अध्यक्ष गौरव सक्सेना के लिए यह पल बेहद शानदार रहा यूपी पुलिस में ना जाने कितने पुलिसकर्मियों के तबादले होते हैं और वे इधर-उधर पहुंच जाते हैं पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब थाना अध्यक्ष गौरव सक्सेना का ट्रांसफर सासनी से हाथरस अपराध शाखा में हुआ तो लोग परेशान हो उटे। लोगों ने अपने चहेते थाना प्रभारी की विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए। थाना अध्यक्ष गौरव सक्सेना सासनी कोतवाली में 11 महीने 20 दिन तक तैनात रहे।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 आपको बता दें की हाथरस जंक्शन कस्बे के फरौली रोड पर एक खाद का गोदाम है बताया जाता है कृषि विभाग के द्वारा इस गोदाम से खाद लेकर गए हुए एक टेंपो को रास्ते में रोककर चेक किया गया तो टेम्पो में शक्ति ब्रांड का खाद भरा हुआ था जिसके कोई भी वैध प्रपत्र नही मिले वही खाद भी संदिग्ध प्रतीत हुआ, उसके बाद कृषि विभाग की टीम तत्काल हाथरस जंक्शन कस्बे के फरौली रोड पर स्थित खाद के गोदाम पर पहुंच गई और वहां मौजूद खाद की जांच पडताल की, वही अधिकारियों के द्वारा जब गोदाम संचालक से खाद बिक्री के कागज मांगे गए तो संचालक कोई भी कागज नहीं दिखा पाया उसके पश्चात टीम गोदाम को ताला डालकर चाबी अपने साथ ले गए है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए है।


 शांति पूर्ण रूप से निकाला गया जुलूस 


हम आपको बता दें कि हसायन में आज बारह बफातत्त के मौके पर शांति पूर्ण ढंग से जुलूस निकाला गया। जाहिद अली फौजी ने फीता काटकर किया शुभारंभ। जुलूस जामा मस्जिद से निकाला गया मोहल्ला दखल से नूरी मस्जिद भरतपुर तिराहे से बाजार के मुख्य मार्ग में होते हुए थाने तक निकाला गया।। रास्ते में जगह जगह मिष्ठान वितरण किया गया।जुलूस जामा मस्जिद पर आ के समाप्त हुआ। शांति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।



 सासनी में ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी,पुलिस फोर्स रही मौजूद



आपको बता दें कि सासनी में मुस्लिम समाज के लोगों ईद मीलादुन्नवी के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी मुस्लिम समाज के लोगो ने ऊंट घोडो के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी कर समाज को अमन चैन का पैगाम दिया। इस मौके पर मौलाना इमाम उमर रजा, हनीफ सदली, इरफान संदली, रवि कुरैसी, मास्टर कल्लू हसन, व आदि का सराहनीय सहयोग रहा। वही सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना, मय पुलिस फोर्स के संभाली। 

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी के गांव नगला जहरू में बुखार ने पसारे पांव युवक की मौत


सासनी के गांव हडौली के बाद अब बुखार ने गावं नगला जहरू केी ओर रूख कर दिया हैं यहां एक युवक की बुखार आने से उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव नगला जहरू निवासी मलखान सिंह पुत्र भगवान दास उम्र 26 वर्ष को इतवार की शाम अचानक बुखार आया गया। तो उसके परिजन आनन-फानन में उसको उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए। जहां पर उपचार के दौरान मलखान सिंह की देर रात मौत हो गई। बता दें कि मलखान की शादी अभी नहीं हुई थी। वहा अपना भरण-पोषण मजदूरी का कार्य  करके करता था। वहीं मलखान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची हे। और एक दो ग्रामीण भी गांव में बीमार पड़े है।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 हाथरस जक्शन क्षेत्र में बारिश ने लोगो का जनजीवन किया अस्त व्यस्त, वही किसानों की फसल हुई बर्बाद


आपको बता दें हाथरस जक्शन क्षेत्र में कल दोपहर से बारिश पड़ने का सिलसिला पूरी रात से आज सुबह तक जारी है किसानों की धान की फसल ज्यादातर खेतो में कटी हुई पड़ी है किसानों की माने तो खेतों में पानी भर जाने के कारण कटी हुई फसल तो पूरी तरह बर्बाद हो गई है और जो फसल नहीं कटी है उसमें भी 50 परसेंट से ज्यादा नुकसान की संभावना बन गई है क्योंकि वह फसल खेतों में पानी की मार के चलते बिछ गई है, वही आने वाली नई फसल आलू,व,सरशो की बुवाई भी खेतों में पानी भर जाने के कारण काफी लेट हो जाएगी, बदलते मौसम ने जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है और किसान टकटकी लगाकर आसमान की तरफ देख रहे हैं कि बारिश कब बंद हो।


बाईट -- किसान चन्द्रपाल सिंह


 सासनी:भा. कि. यू के जिला अध्यक्ष व किसानों को पुलिस ने किया नज़र बंद



सासनी के गांव अजरोई में जिले के राष्ट्रीय भारतीय किसान यूनियन टिकैत (गुट )के किसानों द्वारा रेल रोको अन्दोलन के चलते आज किसानों का जमाव वाडा होने से पूर्व ही प्रसासन को भनक लग गईं जिसे देखते हुए जिला प्रसासन एवं पुलिस प्रसासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी मालिखान सिंह को उनके आवास पर उनको एवं किसानों के समूह को सुबह से नजर बंद किया हुआ है। मोके पर पुलिस मौजूद मोके पर किसान नेता विनीत चौधरी,श्यामवीर सिंह, चरण सिंह चौधरी, सत्येंद्र सिंह, दिगंबर सिंह, देवेंद्र सिंह चंद्रशेखर, राजेश कुमार, गजेंद्र सिंह, बच्चू सिंह, अर्जुन सिंह,प्यारेलाल, अजीत कुमार,होशियार सिंह, विजय सिंह, निशांत कुमार,धोनी आदि मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 गांधी पार्क की तरह जगमगाएगा ओड़पुरा चौराहे स्थित अम्बेडकर पार्क

हाथरस: नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में शहर के सभी प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, आगरा रोड पर शहीद भगत सिंह पार्क व अलीगढ़ रोड पर गांधी पार्क उसी तर्ज पर मथुरा रोड स्थित अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।

        जिसके चलते रविवार को ओड़पुरा स्थित अंबेडकर पार्क पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा का नागरिक आवेदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया, वही आशीष शर्मा द्वारा भूमिपूजन कर व बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रसिया गायक रामवीर सिंह ने रसिया की प्रस्तुति की।


 लंका विजय के बाद मनमोहक स्वरूपों के साथ निकाला गया विजय जुलूस

हसायन: हसायन में श्री राम युवा क्लब के द्वारा राम लीला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की लीलाओं का वर्णन मार्मिक श्रद्धा पूर्वक मनमोहक स्वरूपों के साथ आज विजय जुलूस बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजों के साथ मीठी मीठी प्यारी धुनों के साथ नगर वासियों ने आरती उतार कर श्री राम के जयघोष करते हुए पुष्प वर्षा कर पूरा नगर भक्ति मय हुआ इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मुकेश चौहान ने भी स्वरूपों की आरती उतारी। मुख्य अतिथि का प्रतीक चिन्ह देकर अंग वस्त्र पहनाकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्र प्रकाश माहौर का भी स्वागत सम्मान किया गया।

दर्शक मनमोहक स्वरूपों को एक टक निहारते  रहे। पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद।


 सासनी में शिकायत के आधार पर उप जिलाधिकारी ने आतिशबाजी के गोदामों को किया सील

हाथरस जिला अधिकारी रमेश रंजन से की गई शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देशन में सासनी उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने सासनी में दो आतिशबाजी के गोदामों एवं एक खाद्य सामग्री के गोदाम को भी किया सीज।उप जिला अधिकारी ने बताया की खाद्य सामग्री के गोदाम को इसलिए सीज किया गया है।क्योंकि वहां आतिशबाजी के गोदाम के निकट बना हुआ था। इसलिए उसको भी सीज किया गया है। इस दौरान सासनी उप जिला अधिकारी विजय कुमार शर्मा के साथ कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना मय फोर्स रहे मौजूद।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 श्रीराम युवा क्लब के सौजन्य अंडोली मार्ग पर विजयदशमी के दिन परंपरागत तरीके से हुआ रावण के पुतले का दहन


हम आपको बता दें कि विजयदशमी के पावन पर्व अधर्म पर धर्म की विजय असत्य पर सत्य की विजय पाप पर पुण्य की विजय अत्याचार पर सदाचार की विजय क्रोध पर दया क्षमा की विजय अज्ञान पर ज्ञान की विजय बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है यह त्यौहार हमें नैतिकता भलाई और सदाचार पर चलने की प्रेरणा देता है  मेले में अपने गांव से चलकर आए लोगों ने टिक्की चाट पकोड़े चाउमीन का उठाया लुफ्त बृजेश चौहान को प्रतीक चिन्ह देकर कमेटी ने किया स्वागत सम्मान व अवधेश कुमार सिंह थाना प्रभारी को प्रतीक चिन्ह देकर किया स्वागत सम्मान सिकंदराराऊ सीओ सुरेंद्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा साथ में अवधेश कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद 


*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*


 विजय दशमी के पावन पर्व पर कर्म योग सेवा संघ के द्वारा   कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सिकन्दराराऊ हाथरस  भगवान श्रीकृष्ण ने भ्रमित अर्जुन के सामने कर्मयोग का मार्ग प्रशस्त करते हुए कहा कि तू निष्काम कर्मयोग कर। अनासक्त रहते हुए कर्म कर। फल की इच्छा से मुक्त रहते हुए कर्म कर; तेरे कर्म का परिणाम सृष्टि नियन्ता ने पहले से ही निर्धारित किया हुआ है। उक्त बातें महंत स्वामी श्री हरिशंकर दास वेदांतीजी महाराज ने कर्मयोग सेवा संघ के पंचम स्थापना दिवस एवं विजयादशमी पर्व के अवसर पर साईं आनन्द वल्लभ विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने तथा संचालन डॉ. श्रीकान्त त्रिवेदी ने किया। 


इस अवसर पर राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियाँ जनकल्याणकारी हैं। उन्हें पटल पर लागू कराना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति अपना समर्पण रखना चाहिए। 


शिक्षक विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय मे युवा ही नेतृत्व करेंगे। भाजपा युवाओं को अवसर देकर युवा वर्ग को पार्टी विचारधारा से जोड़ने का काम कर रही है। 


कर्मयोग सेवा संघ के संस्थापक संरक्षक डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में विवेकशील राघव के नेतृत्व और संगठन की विचारधारा के चलते संगठन 19 राज्यों के लगभग 200 जिलों तक पहुंचने में सफल हुआ है। सिकन्दराराऊ क्षेत्र की जनता को विवेकशील राघव जैसे नेतृत्व को आगे लाना चाहिए और यह विश्वास रखना चाहिए कि अपूर्व तरीके से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। 


हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विवेकशील सच्चे कर्मयोगी है और उन्हें इस क्षेत्र का नेतृत्व करना चाहिए।


इस दौरान हलधर गोपाल सम्मान, पूर्व सैनिक सम्मान, साहित्य भूषण सम्मान, वरिष्ठ चिक्तिसक सम्मान एवं अधिवक्ता सम्मान आदि से क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। 

संगठन के अध्यक्ष विवेकशील राघव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की सामाजिक, आर्थिक और मानसिक प्रगति ही है जिसे हम निष्ठा के साथ निभाएंगे।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 विजय दशमी के पावन पर्व पर क्षत्रिय सेवा समिति के द्वारा क्षत्रिय सम्मेलन का हुआ आयोजन


हम आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति क्षत्रिय सेवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहले हवन व शस्त्र पूजन किया गया। अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पूण्य की विजय, अत्याचार पर सदाचार की विजय, क्रोध पर दया क्षमा की विजय अज्ञान पर ज्ञान विजय  का पर्व है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर सुधीर जादौन ने की।  मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, देशराज सिंह भगत जी राष्ट्रीय मुख्य महा सचिव, पुष्पा चौहान पूर्व विधायक,  राजपूताना गायक उपेंद्र राणा, मानवेन्द्र सिंह इतिहासकार व शीशपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, सुमन्त किशोर सिंह, राहुल जादौन ब्लॉक प्रमुख, मानवीर सिंह मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जय पाल सिंह चौहान ने किया। कार्यकम में क्षेत्र के तमाम क्षत्रिय बंधू शामिल हुए।।।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी:गांव हड़ोली में मरीज की बढ़ रही संख्या

आपको बता दें की सासनी क्षेत्र के गांव हड़ोली में संचारी रोग की वजह से गांव के हर घर में लोग बीमार हैं।बीमारी की वजह से इस गांव में अब तक सात लोगों की मौत भी हो चुकी है।जिसमे महिला एवं बच्चे शामिल हैं।बीमारी से बढ़ रहे मरीज की संख्या को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से कैंप भी लगाया जा चुका है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 सासनी में नहीं हुआ रावण दहन मायूस हुए लोग



सासनी में रावण का मेला देखने आए हज़ारों ग्रामीणों को मयूश हो कर अपने घर वापस जाना पड़ा। मेले की आशा लिए पटरी और ठेला लगाने वाले अपनी दुकान सजाये बैठे फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के सपने पूरी तरह टूट गए। किसी की समझ मे नही आया कि आखिर रावण के मेले का साल भर इंतजार रहता है, तो रावण का मेला इस दशहरे पर क्यों नहीं लगा।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट


 स्लैग–रोड पर गड्ढे होने के कारण अनियंत्रित होकर फिसला बाइक सवार,जिला अस्पताल रेफर 



वीओ –सासनी के गांव निवासी अकबरपुर नरेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय महेश चंद शर्मा देर शाम गांव सितारी से अपने गांव अकबरपुर आ रहा था। जैसे ही वहा अपनी बाइक द्वार गांव बंधनुं के पुल के निकट पहुंचा तो वहां रोड पर गड्ढे होने के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे नरेश रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस गंभीर रूप से घायल नरेश को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत देखते हुए नरेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सासनी से हिमांशू कुशवाह की रिपोर्ट


 शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक का हुआ सम्मान


हसायन श्री संकट मोचन इंटर कॉलेज अंडौली के प्रबंधक (मुख्यमंत्री पुरस्कार प्राप्त) रामू प्रसाद शर्मा को प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिला कार्यकारिणी में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ का सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष  गौरव आर्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा द्वारा उनका सम्मान किया गया। सम्मान के समय जिला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय  एवं भूरा पहलवान  देव बसंत दीक्षित आदि उपस्थित रहे।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हसायन में परंपरागत तरीके से निकाली गई महा दुर्गा नवमी पर मां काली की शोभायात्रा,जगह जगह हुआ भव्य स्वागत


आपको बता दें हसायन कस्बे में प्रत्येक वर्ष नवरात्रों में महा दुर्गा नवमी के दिन परम्परा गत तरीके से मां काली की शोभायात्रा निकाली जाती है जिसमें हसायन के साथ ही आसपास के गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल होते हैं। यह शोभायात्रा पूरे कस्बे के गली मोहल्ले, बाजारों में भ्रमण करती हुई दाऊजी मंदिर पर आकर समाप्त हुई। आज भी महादुर्गा नवमी के दिन श्रद्धालुओं के द्वारा सर्वप्रथम मां काली और लांगुरा बल वीरों के स्वरूपों की पूरे श्रद्धा भाव से आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। व शोभा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह कस्बा वासियों के द्वारा फूल माला पहनाकर मां काली की पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया है।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी कस्बा में चल रही श्री रामलीला महोत्सव के दौरान माँ काली का मेला बड़ी धूमधाम से निकाला गय।जगह जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने मेला का  स्वागत किया।वहीं भक्तों ने मेला के दौरान काली मां की आरती ऊतार कर आर्शीवार्द प्राप्त कर भोग प्रसाद वितरित किया। मेले का उद्घाटन नगर पंचायत चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने फीता काटकर किया। और वहीं इसी दौरान काली पूजन मंत्री महामंडल भाजपा युवा मोर्चा के चित्रांश शर्मा ने किया।इस मौके पर शांति व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना ने  दलबल सहित संभाली।

सासनी से हिमांशू कुशवाह की रिपोर्ट


 भक्तों ने निकाली माँ  काली के स्वरूप की झांकी


आपको बता दें कि नवरात्रों में अष्टमी के दिन गांव गोपालपुर में माँ  काली के  स्वरूप की झांकी निकाली गई। झांकी माँ काली के मंदिर से गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई निकाली गई। जगह जगह भक्तों ने पूजा अर्चना कर माँ की आरती उतारी। डोल- तासों के साथ भक्तों ने माँ काली के जयकारे लगाते हुए सच्चे दरबार की जय  भक्ति में झूमे भक्त ।।।।



रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 आतिशबाजी दुकानदारों को सावधानी बरतने के दिए सख्त निर्देश


सासनी। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही पटाखा बनाने और बेचने का कारोबार शुरू हो गया है। एसडीएम विजय शर्मा ने नगर में आतिशबाजी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। लाइसेंस चेक किए। मानकों के अनुसार वहा बालू, पानी की बाल्टी के अलावां पर्याप्त इंतजामों का जायजा लिया। मानकों के मुताबिक आतिशबाजी न बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजय शर्मा ने दुकानों पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजामों के तहत यह भी देखा कि दुकानों पर अग्निशमन यंत्र और पानी की बाल्टियां हैं या नहीं। उन्होंने किसी भी अप्रिय स्थिति में दुकानों तक दमकल पहुंचने का मार्ग भी देखा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतिशबाजी नियमानुसार व सावधानी पूर्वक बेची जाए। हिदायत दी कि यदि कोई भी दुकानदार बिना लाइसेंस पटाखा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि कस्बा अतिशबाजी विक्रेताओं के यहां निरीक्षण किया गया।  उन्हें पटाखा बेचते वक्त सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। एसडीएम के साथ लेखपाल रामजीलाल, प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना, एसआई धर्मेन्द्र सिंह कांस्टेबिल इंद्रपाल, विष्णु तथा पुलिस फोर्स के जवान मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


सासनी में बैंड बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई राम बरात, भारी पुलिस फोर्स रहा मौजूद

आपको बता दें कि श्री रामलीला महोत्सव के तहत गुरुवार को सासनी में धूमधाम से बैंड बाजों के साथ निकाली गई राम बरात। राम बरात में बग्घी में सवार भगवान राम के स्वरूप की जगह-जगह पूजा-अर्चना कर पुष्प वर्षा की गई। वहीं राम बरात का उद्घाटन सेठी दीक्षित व विपुल लुहाड़िया, वकील वार्ष्णेय ने श्री राम चंद्र जी का तिलक कर श्री रामलीला मैदान से राम बरात का शुभारंभ किया। वहीं राम बारात को दर्जनों झांकियों के साथ निकाला गया। राम बरात की सुरक्षा की कमान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय भरी पुलिस फोर्स के साथ संभाली। इस दौरान श्री रामलीला लीला मेला कमेटी ने कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना का पटका पहना कर स्वागत किया। राम बरात के दौरान चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, निर्देश चांद वार्ष्णेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष ध्रुव शर्मा, राहुल जैन, बॉबी लवानिया,जुगनू पंडित व आदि श्री रामलीला मेला कमेटी के सदस्य रहे मौजूद।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की बारात का आयोजन श्री राम युवा क्लब, व श्री राम सेवा समिति द्वारा कराया गया

हम आपको बता दें कि हसायन में चल रहे रामलीला महोत्सव में देवी देवताओं के स्वरूप के विशाल दर्शन। कस्वे में जगह जगह द्वार सजवाये गए नगर को सजाया गया। नगर जिलमिला उठा।  भक्तो ने देवी-देवताओं के जगह जगह भोग लगवाए। सारे नगर में बैंड बाजे के साथ भक्तों ने भक्ति में झुमते हुए भगवान श्री राम की बारात में भाग लिया।पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में चाक चौबंद रहा। थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह का कार्यक्रम में स्वागत सम्मान किया गया।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 गांव बनवारी पुर व जगदेव पुर में ग्राम प्रधान के लड़के पर मनरेगा मजदूरों  ने लगाया दबंगई का आरोप

हम आपको बता दें कि मजदूरों ने मनरेगा मजदूरी का भुगतान न मिलने पर मनरेगा मजदूरों ने हसायन ब्लॉक परिसर में  दिया ज्ञापन।खण्ड विकास अधिकारी  सुरेंद्र सिंह ने प्रदर्शन करने वाले मजदूरों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 हाथरस जक्शन थाने पर आगामी त्यौहार नवरात्रि,दुर्गापूजा एवं दशहरा के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक का हुआ  आयोजन


आपको बतादें कि  पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा आदि त्यौहारो के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी हाथरस राजकुमार यादव व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ सुरेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस जनकधन पर क्षेत्र के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान क्षेत्र के सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्ति व धर्मगुरू आदि उपस्थित रहे । उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी  द्वारा पीस कमेटी की बैठक के दौरान गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ से आह्वान किया गया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव/सुरक्षा हेतु शासन द्वारा जारी की गाईडलाईन का पूर्णतः पालन करें । क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ द्वारा बैठक मे उपस्थित सभी लोगो से उनके क्षेत्र मे निकाले जाने वाली शोभा यात्राओं एवं उनके प्रस्तावित रूटों के बारे मे जानकारी की गयी तथा शोभायात्रा के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । सभी गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर अपील की गयी है।


 प्रधानमंत्री आवास  शहरी योजना के तहत बांटी गई प्रतीकात्मक आवास चाबियां


हम आपको बता दें कि हसायन नगर पंचायत कार्यालय परिसर मे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 50 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबियां नगर पंचायत पति चंद्र प्रकाश माहौर के द्वारा दी गई इस मौके पर सभासद यादराम छोकर सभासद हिमांशु  वार्ष्णेय डूडा ऑफिस हाथरस से आए हृदेश कुमार समाजसेवी रोहतास माहौर आदि लोग उपस्थित रहे



*पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया गया ब्लॉक हसायन मे* 



 हम आपको बता दें कि  हसायन मैं नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में चल रहे क्लीन इंडिया पॉलिथीन मुक्त अभियान के तहत ब्लॉक हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन ,कोतवाली हसायन ,रेलवे स्टेशन रति का नगला, इन तीनों जगहों पर पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान चलाया गया  इसी क्रम में *देव बसंत दीक्षित ने*  कोतवाली हसायन में शपथ ग्रहण भी दिलाया इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पॉलीथिन मुक्त भारत तभी होगा  जब हम और आप एकजुट होकर के संगठन बना करके अभियान चलाएं इस अभियान में कोतवाली हसायन का पुरा स्टॉप मौजूद रहा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन का पुरा स्टाफ मौजुद रहा

और  रेलवे स्टेशन रति का नगला का पुरा स्टाफ मौजूद रहा और इस अभियान में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

इसी क्रम में गांव गांव के युवा मंडल भी मौजूद रहे । आकाश कुमार मनीष कुमार ,कृष्णा, अवधेश कुमार, अजय कुमार, अनुज प्रकाश,    राहुल ,विकास ,योगेश, कन्हैया कुमार ,विजय कुमार आदि मौजुद रहे ।


*रिपोर्ट ~ यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*


 सासनी:गांव लुटासान में प्रधानपति अर्जुन सिंह द्वारा कराया गया दवा एवं फॉगिंग स्प्रे का छिड़काव।


आपको बता दें कि चल रही भयानक बीमारी डेंगू वायरल को देखते हुए प्रशासन ने डेंगू बीमारी से लड़ने के लिए अलग अलग तरीके के प्रयास कर रहा है अस्पतालों में भी डेंगू वार्ड बनाए गए हैं। इस भयानक बीमारी को देखते हुए गांव लुटासान में ग्राम प्रधान पति अर्जुन सिंह ने गांव में फागिंग स्प्रे व दवा का कराया छिड़काव। वहीं छिड़काव कराते हुए ग्राम प्रधान पति ने ग्रामीणों को इस भयानक बीमारी डेंगू से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि अपने आसपास सफाई व गमले और कुलारों एवं ऐसी वस्तुओं में जहां पानी एक दिन से ज्यादा एकत्रित हो उस पानी को प्रतिदिन साफ करते रहें।अगर हम प्रतिदिन पानी को सफाई करके भरेंगे तो उसमें मच्छर पनपने का खतरा कम हो जाएगा। और अपने घर में पानी के बर्तनों को भरकर खुला हुआ ना रखें।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी:भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


सासनी।लखीमपुर खीरी में हुई दर्दनाक घटना के विरोध में जिलाधिकारी जो ज्ञापन देने जा रहे हाथरस भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी मलखान सिंह को सासनी कोतवाली क्षेत्र मे उन्ही के गांव अजरोई में घर पर नजरबंद कर लिया। नजरबंद की सूचना मिलते ही दर्जनों किसान उनके घर आ गए घंटो चली गहमा गहमी के बाद जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी के गांव लुटसान में डेंगू का कहर घर घर मे बिछी खाटें, घरों में ही चल रहा है उपचार


सासनी के गांव लुटसान मैं डेंगू का कहर  है, इस गांव में हर घर मे खाटों पर बड़ी संख्या में मरीज पड़े है हालात ये है कि लोग अपना इलाज खुद ही करने को मजबूर हो गए है। ग्रामीणों की माने तो स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी कई बार दी गई मगर गांव में स्वास्थ्य टीम अभी तक नही आई। इस ड़ेंगू की बीमारी से कई जान जा चुकी हैं, पिछले तीन दिन में दो माशूम भी अपनी जान गवा चुके है। 

गांव के घर मे फैली डेंगू की समस्या की जानकारी पर समाजसेवी ब्रज मोहन राही ने गांव का दौरा किया। ब्रज मोहान राही ने बताया कि गांव की हालात भयानक है, गांव में ऐसा कोई घर नही जिस घर मे ड़ेंगू पीड़ितों की घाट न बिछी हो, लेकीन स्वास्थ्य विभाग से पूछा टी उनको  इसकी कोई भनक तक नही है। मेरे द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन को भी सूचना दी है, यदि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जल्द गांव में केम्प नही लगया तो हम गांव में ही धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

सासनी से संवादाता हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 मोहल्ला कोलियान से सभासद का 5 वर्ष का बच्चा हुआ गायब


आपको बता दें की हसायन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा हसायन स्थित मोहल्ला कोलियान के वार्ड सभासद जितेंद्र कुमार का 5 वर्ष का मासूम बच्चा हैप्पी घर से खेलने के लिए 2 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे निकला था।



 लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा जब काफी देर तक बच्चा वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और पूरी रात परिजन बच्चे को खोजते रहे लेकिन 5 वर्ष के मासूम का कहीं पता नहीं चला तो हैप्पी के पिता जितेंद्र कुमार सभासद ने हसायन थाने में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करा दी है गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र में पंपलेट लगवा कर बच्चे की तलाश में जुट गई है।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हाथरस जक्शन के अजीतपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा लगातार ग्रामीणों के साथ की जा रही झूठी शिकायतों और मारपीट से दुखी होकर गांव के दर्जनों महिला पुरुषों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में थाने का किया घेराव 


आपको बता दें कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अजीतपुर में नरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति रहता है, ग्रामीणों का आरोप है इसके द्वारा पिछले कुछ माह से गांव के महिला पुरुषों पर दबंगई दिखाई जा रही है आए दिन उनके साथ मारपीट की जाती है अभद्रता की जाती है और उनकी झूठी शिकायत थाना पुलिस और उच्चाधिकारियों को रजिस्ट्री के माध्यम से की जा रही है, इस व्यक्ति से पूरे गांव के लोग दुखी और पीड़ित हैं शिकायत करने के बाद भी इलाका पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही,आज भी उक्त व्यक्ति नरेंद्र कुमार के द्वारा गांव की महिला और उसके बेटे से मारपीट कर दी गई सूचना पर पहुंची PRV कर्मियों से भी  उक्त व्यक्ति के द्वारा अभद्रता की गई, नरेंद्र काफी दबंग व्यक्ति बताया जाता है जो हर वक्त हाथों में धारदार हथियार लेकर गांव में घूमता है आज उस से दुखी होकर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों महिला-पुरुष सुबह से ही उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर बैठ गए हैं और तहरीर दे दी है।


 सासनी के श्री रामलीला मैदान में भारत विकास परिषद के बैनर तले लगाया गया रक्तदान शिवर, 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

अपको बता दें कि श्री रामलीला मैदान मैं भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।श्री रामलीला मैदान में लगाए गये रक्तदान शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। भारत विकास परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को फूलों का गुलदस्ता व पटका पहना कर एवं श्री हनुमान जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर  स्वागत किया।पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने कहा कि आज हमारे देश में हर 2 सेकेंड में किसी ना किसी को रक्त की अति आवश्यकता होती है। चूंकि रक्त को किसी प्रकार पैदा नहीं किया जा सकता। इसके लिए मनुष्य ही एक ऐसा श्रोत है, जो रक्तदान कर किसी और की जिंदगी बचा सकता है।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 इटर्नी गांव में हसायन ब्लाक प्रमुख का हुआ स्वागत सम्मान


आपको बतादें  हसायन क्षेत्र के ग्राम इटर्नी  में आज हसायन ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह उर्फ पीलू भैया , तेजवीर सिंह सिसौदिया जिला पंचायत सदस्य रिन्कू भैया का स्वागत सम्मान किया गया। ग्राम प्रधान मूलचंद के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। वही इस मौके पर पंचायत की बुजुर्ग महिलाओ को मिशन नारी शक्ति के तहत शॉल भेट कर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह के सामने अपनी समस्याये रखी। उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना एवं उन्हें पूर्ण आश्वस्त किया गया कि आपकी सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ने की तथा मंच का संचालन ठाकुर सत्यपाल सिंह के द्वारा किया  गया। कार्यक्रम में ठाकुर वीर पाल सिंह पूर्व प्रधान, पीके शर्मा,बबली ठाकुर, डॉ श्याम, दीपू अंड़ौली,बीटू बाबा , उमेश ,श्याम पंडित, आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूर के साथ बड़ा हादसा होने से टला

हम आपको बता दें कि मनरेगा में कार्य कर रहे आकाश पुत्र गंगा सिंह निवासी बोनई ग्राम में मनरेगा का कार्य चल रहा था।  अचानक से 11000 लाइन में फॉल्ट होने से बिजली का तार टूट गया। मजदूर तार की चपेट में आ गया। जिस से मजदूर के दोनों पैर झुलस गए। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस। एम्बुलेंस से घायल को उपचार के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन लाया गया। 


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 हाथरस जक्शन क्षेत्र निवासी महिला ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप


आपको बतादें कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी इसी क्षेत्र के दूसरे गांव निवासी युवक के साथ हुई है। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन इसके बाद पति नशा का आदी हो गया। आरोप है कि शादी के एक महीने बाद ही उसने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और अतिरिक्त दहेज में बुलट बाइक मांगने लगा। 


यह भी आरोप है कि पति ने उसे बिजली का करंट लगाया और गले पर हंसिया रखकर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा तमंचा से भी कई बार धमका चुका है। विवाहिता ने इससे भी गंभीर आरोप यह लगाया है कि उसका पति रात को नशा करने के बाद उसे निर्वस्त्र कर उसके साथ गाजर-मूली के साथ अप्राकृतिक संभोग करता है। इन सब बातों का अगर विरोध पत्नी द्वारा किया जाता है तो उसे मारने व तलाक देने की धमकी देता है।


 इस पूरे मामले की शिकायत करते हुए आरोपी पति के खिलाफ विवाहिता ने कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


 

रामपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया कैंप टीम ने घर घर जाकर फ्रीज व कूलर के गंदे पानी को किया चेक


आपको बता देंगे कि हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर में डेंगू बुखार का प्रकोप फैला हुआ है जिससे गांव में कई मौतें हो चुकी हैं जिसके मद्देनजर आज स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और बरात घर पर जाकर कैंप लगाया तथा लोगों की सैंपल भी लिए गए वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सासनी एसपी सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि रामपुर गांव में बुखार आदि का काफी प्रकोप है जिसके चलते आज गांव में 15 टीम बनाकर घर घर जाकर कूलर व फ्रीज में गंदे पानी को चैक किया गया आज घर-घर जाकर टीम चेक कर रही है वहीं हमने भी एक घर को चेक किया  जिसमें  फ्रिज के पीछे साइड में टॉप में पानी भरा हुआ था जिसमें लारवा देखा गया उसको निकाल कर बाहर खाली स्थान पर फैका गया वही लोगों को जागरूक भी किया गया है अपने आसपास  गंदगी न रखें तथा कैंप लगाकर लोगों की दवा वितरण भी  की जा रही है जिनको बुखार है उनको दवा के साथ साथ सेम्पलिंग भी की जा रही है


 हसायन विकास खंड कार्यालय पर सांसद राजवीर सिंह  दिलेर ने सुनी जन समस्याएं


 हम आपको बता दें कि ब्लॉक परिसर हसायन में  क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह दिलेर के द्वारा जन समास्याये सुनी गयी। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह के द्वारा   सबसे पहले सांसद को पुष्प माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया, इसके बाद पूर्व विधायक यश पाल सिंह चौहान, तेजवीर सिंह सिसौदिया, राजेशगुड्डू  सांसद प्रतिनिधि, सत्य पाल सिंह, दीपक उपाध्याय, सचिन ठाकुर ,  व अन्य मंचासीनो का भी स्वागत सम्मान किया गया। इसके बाद सांसद ने क्षेत्रीय जनता से हफ्ते में एकबार हसायन में आकर समास्याये सुनने का वायदा किया, और सरकार के द्वारा किये गए कार्यो को बताया।


*रिपोर्ट ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम  जादौन*


 

हम आपको बता दें कि आज श्री हनुमान इंटर कॉलेज हसायन व किरण देवी  बौनई, संकट मोचन अन्डौली, जूनियर हाईस्कूल हसायन में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



 जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली, कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। श्री हनुमान इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य आर.पी.शर्मा द्वारा प्रथम  द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जिले में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. जासमीन व शिक्षक दिवस पर जिला विद्यालय व जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित शिक्षक श्री सुरेश चंद्र कुशवाह को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आर.पी.शर्मा द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिए गए।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 मैन्डू में भाजपा के प्रभारी मंत्री चौ० देवेंद्र सिंह ने की बैठक


आपको बता दें कि हाथरस जंक्शन मंडल की नगर पंचायत मैन्डू में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी मंत्री चौधरी देवेंद्र सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गई जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी मंत्री चौधरी देवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष गौरव आर्य जिला मंत्री भूरा पहलवान का फूल माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया वही जिला अध्यक्ष गौरव और द्वारा कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के साडे 4 साल पूर्ण होने पर सरकार सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में अवगत कराया वही प्रभारी मंत्री चौधरी देवेंद्र सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा सरकार द्वारा चलाई गई महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई तथा नगर में भ्रमण कर लोगों को पत्रांक वितरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारियां दी गई तथा आने वाले चुनाव के बारे में भी कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारियां दें व आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता मन लगाकर कार्य में जुट जाएं इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रमोद मदनावत मंडल महामंत्री महेश चंद वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता सिंह डॉक्टर हामिद खान यतींद्र बघेल राकेश वर्मा योगेश भानु राम गोपाल कश्यप कमल सिंह राजकुमार गोस्वामी अनिल शर्मा आज दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे





 ध्वज पताका पदयात्रा में श्री राम के जयघोष के साथ हुआ भूमि गणेश पूजन रामलीला महोत्सव की हुई शुरुआत


हसायन कस्बा में श्रीरामलीला महोत्सव का आगाज श्रीराम युवा क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को परंपरागत तरीके से पंडित राधाकृष्ण दीक्षित के द्वारा पूजा अर्चना कर वनखंडेश्वर महादेव मंदिर बगीची परिसर से ध्वज पताका पदयात्रा निकालकर किया गया।इस दौरान ध्वज पताका पदयात्रा कस्बा के मुख्य बाजार से होते हुए श्रीरामलीला मैदान पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। ध्वज पताका पदयात्रा के दौरान कमेटी के सदस्यों के द्वारा जय श्रीराम के जयकारे लगाए जा रहे थे। ध्वज पताका पदयात्रा के रामलीला मैदान में पहुंचने के दौरान श्री राम युवा क्लव के कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर ध्वज पताका को रामलीला मैदान के मुख्य द्वार पर फहराकर श्रीरामलीला महोत्सव का आगाज किया गया। इस दौरान नीरज प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा हाथरस व कस्बा के तमाम धर्मप्रेमी व  मौजूद रहे।


रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 रति नगला के पास बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर, हुई मौत , परिजनों में मचा कोहराम


हसायन हम आपको बता दें कि संजय कुमार निवासी लक्षमपुर किसी कार्य से हसायन थाना क्षेत्र के गांव रति का नगला अपनी बाइक से जा रहा था लेकिन उससे पूर्वी ही एक बस ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीणों और पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं युवक के भाई रिंकू ने अज्ञात बस ड्राइवर के खिलाफ दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है, वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


*रिपोर्ट ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हृदय  सम्बधित रोगों से बचे फ़ास्ट फ़ूड से बचे, दिनचर्या में सुबह टहलना व व्यायाम करें


  हम आपको बता दें कि वर्तमान समय में बिगड़ी दिनचर्या, तनाव, गलत खान-पान, पर्यावरण प्रदूषण एवं तमाम वजहों से हृदय की समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। छोटी उम्र से लेकर बुजर्गों तक में दिल की बीमारी से जुड़ी समस्याएं होना अब आम बात हो गई है। आपको जानकर हैरानी होगी की पूरी दुनिया में दिल के दौरे से हर साल तमाम मौत हो जाती है। हृदय रोग मौत की एक अहम वजह बन चुका है, जिसके लिए जागरूक होना बेहद आवश्यक है। आइये जानते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी  डॉक्टर आर के वर्मा से कि कैसे ह्रदय संबधी रोगों के लक्षण को पहचाने, इनका इलाज क्या है इससे बचने के उपाए क्या हैं और कैसे दिनचर्या हमें बनानी चाहिए की हृदय संबंधी रोगों से बचा जा सके। वर्ल्ड हर्ड डे के आयोजन में डॉ नवीन, डॉ उपेंद्र, निररोत्तम, वीरेंद्र कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक निशान्त कुमार, सौरव सैनी बीसीपीएम, संजय खान, कुमारी दीक्षा, दीपा आरती, मिथलेश  फ़ास्ट फूट से हृदय रोग की समस्या बढ़ती है। हृदय रोग से बचने के लिए सुबह के समय टहले व्यायाम करें। खान पान स्वस्थ रखें।।


*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


सासनी के रुदायन रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल


सासनी के गांव रुदायन रोड पर आमने सामने की दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक हुई क्षतिग्रस्त व तीन युवक रिंकू पुत्र सतीश चंद्र, निवासी बांधनू ,छोटू पुत्र बालकिशन निवासी सासनी,टीटू पुत्र जानकी प्रसाद निवासी गांव घंटर बाग जिला अलीगढ़ हुए घायल मौके पर राहगीरों की लगी भीड़ राहगीरों ने तीनों घायलों को सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती जहां पर तीनों घायलों का उपचार जारी।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट 


 भारत बंद का नहीं दिखा कोई असर हसायन कस्बा में खुले रहे सारे दिन बाजार


हम आपको बता दें कि हसायन कस्बा मैं नहीं दिखा भारत बंद का कोई भी असर भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष ठाकुर राम जादौन का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का कोई भी सिपाही भारत बंद का समर्थन नहीं करेगा हमें तो 3 अक्टूबर को इमलिया में किसान महापंचायत को सफल बनाना है और सरकार से किसान आयोग के गठन की मांग करनी है।


रिपोर्ट ~ यतेंद्र  प्रताप शिवम जादौन


 कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नतशील किसान द्वारा की जा रही धड़क धान की फसल का किया निरीक्षण

कस्बा हसायन के उन्नतशील किसान बीरपाल सिंह अहीर के द्वारा नाथ बायो जीन्स लिमिटेड औरंगाबाद महाराष्ट्र की संकर धान धड़क की  फसल की जा रही है। जिसका निरीक्षण करने के लिए औरंगाबाद, पटना, दिल्ली व मेरठ से कृषि वैज्ञानिक आये । उन्होंने बताया कि एक मोढ़े में 18 से 20 तक किल्ले होते हैं। एक किल्ले 340 से 375 तक दाने होते हैं।  इस धान की पैदावार 40कुंतल प्रति एकड़ तक होती है। फसल पकने की अवधि 125 दिन की है। धान के  किसान इस धान की फसल को करके अपनी आय दुगनी कर सकते है। यह जानकारी डॉ कुलकर्णी ने दी।  एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स टीम डॉ कुलकर्णी, सत्यदेव पाठक, वीरेन्द्र सिंह,  जाहिद भाई, धीरज उपाध्याय।

*बाईट-वीरपाल सिंह यादव किसान*


*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने निकाली ट्रैक्टर रैली,रैली में सैकड़ों किसान रहे मौजूद


बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आव्हान पर भारत बंद को लेकर निकाली ट्रैक्टर रैली,ट्रैक्टर रैली के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों ने सासनी तहसील पहुंचकर तहसील के गेट पर एकत्रित होकर किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन,धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर लेकर उप जिलाधिकारी विजय शर्मा को सौंपा ज्ञापन,भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में ट्रैक्टर रैली को गांव भोजगढ़ी से शुरू कर तहसील पर किया समाप्तट्रैक्टर रैली के दौरान तहसील के गेट पर सीओ सिटी गुप्ता, सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना, एसएसआई कृतपाल सिंह, एसआई विपिन कुमार यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 सासनी के गांव जिरोली में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम


आपको बता दें सोमवार की सुबह जानकारी के अनुसार गांव जरौली में जैसे ही लोग जंगलों को निकले तो गांव गौतना जाने वाले मार्ग पर एक युवक का शव खेत के किनारे शीशम के पेड़ पर लटका मिला युवक के गले में अंगोछा से फांसी का फंदा बना हुआ था और वहा पेड़ से झूलता मिला यह खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से नीचे उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट


 हाथरस जक्शन स्थित सरस्वती बाल विद्या इंटर कॉलेज मे शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की एक  बैठक का आयोजन माँ सरस्वती के क्षवि चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया में किया


आपको बता देंगे कि हाथरस  जंक्शन स्थित सरस्वती बाल विद्या इंटर कॉलेज में शैक्षिक नवाचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मनोज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्टी का शुभारंभ किया वही मुख्य अतिथि का नवाचार और द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया व  नवाचारों पर चर्चा की गई तथा तरुण विजय सेंगर इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मोहब्बतपुरा को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया  प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने शैक्षिक  नवाचार के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए  कहा कि शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु शीघ्र ही  प्रदेश भर में कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा । श्री सिंह ने शैक्षिक नवाचार टीम हाथरस की कार्य शैली की सराहना की तथा तरुण विजय सेंगर को शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन जनपद हाथरस का जिलाध्यक्ष व डा०सतना महामंत्री, भूपेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष , जागृति यादव संयुक्त मंत्री, अनीता कोषाध्यक्ष, आरती जिंदल मंत्री  , डा० पुष्पेन्द्र को विशेष सदस्य पद पर मनोनीत किया | उपेन्द्र राजम ने कहा  शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है । कार्यक्रम आयोजक जिलाध्यक्ष तरुण विजय सेंगर ने कहा शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है पूरी इमानदारी व सजगता से उसका निर्वहन करते हुए शैक्षिक नवाचारों के आदान प्रदान हेतु प्रयास करूँगा । श्री सेंगर ने कहा नवचारों को साझा करने हेतु जनपदीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।  संचालन डाo पुष्पेन्द्र  ने किया । इस अवसर पर पुनीत सेंगर, राजकुमार, शनि कुमार, जितेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, हरवीर सिंह, सोमेश प्रभाकर, सुधांशु सेंगर आदि मौजूद रहे।

 मनोज कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष


 किसान कल्याण मेला कृषि गोष्टी का आयोजन हुआ गोष्टी में वीरेन्द्र सिंह राणा ने जन मानस को सम्बोधित किया


हम आपको बता दें कि हसायन विकास खण्ड परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के  उपलक्ष्य में किसान कल्याण मेला कृषि गोष्ठी का वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक सिकन्दरा राऊ, धर्मेन्द्र पाल सिंह ब्लॉक प्रमुख हसायन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सुभारम्भ किया। जिसमें सरकार के द्वारा चलायी जा रही नई नई योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री  आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेय जल, उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग जन सहायता उपकरण, पेंशन कैम्प, सभी प्रकार के ऋण वितरण, कृषि संयत्रों का वितरण, आयुष्मान कार्ड व कोविड टीकाकरन कराया गया। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों, गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एव पोषाहार वितरण किया गया। संचालित योजना का लाभ दिया जायेगा।गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम में विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, धर्मेन्द्र पाल सिंह ब्लॉक प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, व सुरेंद्र सिंह वी डी ओ, उदय प्रताप सिंह ए डी ओ पंचायत, रेखा सिंह, आदि उपस्थित रहे। 

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.