सासनी के गांव नगला जहरू में बुखार ने पसारे पांव युवक की मौत
सासनी के गांव हडौली के बाद अब बुखार ने गावं नगला जहरू केी ओर रूख कर दिया हैं यहां एक युवक की बुखार आने से उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव नगला जहरू निवासी मलखान सिंह पुत्र भगवान दास उम्र 26 वर्ष को इतवार की शाम अचानक बुखार आया गया। तो उसके परिजन आनन-फानन में उसको उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए। जहां पर उपचार के दौरान मलखान सिंह की देर रात मौत हो गई। बता दें कि मलखान की शादी अभी नहीं हुई थी। वहा अपना भरण-पोषण मजदूरी का कार्य करके करता था। वहीं मलखान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची हे। और एक दो ग्रामीण भी गांव में बीमार पड़े है।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment